ETV Bharat / state

रायपुर: गढ़कलेवा का अब नहीं होगा मुफ्त संचालन, संस्कृति विभाग लेगा किराया - गढ़कलेवा में जारी किया टेंडर

छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के पारंपरिक होटल के रूप में पहचान बना चुके गढ़कलेवा को अब ठेके पर दिया जाएगा. इसके लिए विभाग 15 अक्टूबर को टेंडर प्रक्रिया में शामिल लोगों का इंटरव्यू और प्रश्नोत्तरी सत्र रखने जा रही है.

गढ़कलेवा
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 7:24 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के संस्कृति विभाग परिसर में स्थित छत्तीसगढ़ व्यंजनों के पारंपरिक रेस्टोरेंट गढ़कलेवा का संचालन अब मुफ्त में नहीं होगा. संस्कृति विभाग इससे कमाई करने का मन बना रही है. इसके लिए विभाग ने एक साल का टेंडर भी जारी किया है. इस टेंडर के कुछ नियम और शर्तें रखी गई है.

गढ़कलेवा का अब नहीं होगा मुफ्त संचालन

टेंडर की शर्तों के मुताबिक हर महीने संस्कृति विभाग को किराया देना होगा. टेंडर खुलने से पहले 15 अक्टूबर को विभाग टेंडर प्रक्रिया में शामिल लोगों का इंटरव्यू और प्रश्नोत्तरी सत्र रखने जा रही है. बता दें कि संस्कृति विभाग में पिछले तीन सालों से एक महिला समूह द्वारा मुफ्त में गढ़कलेवा का संचालन किया जा रहा है.

वसूला जाएगा किराया
राजधानी के प्राइम लोकेशन में स्थित गढ़कलेवा से विभाग को किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं हो रहा था, लेकिन अब विभाग इस जगह के बदले कुछ किराया वसूलने की योजना बना रहा है. फिलहाल टेंडर में प्रति महीने किराए की राशि का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन गढ़कलेवा के प्राइम लोकेशन और बढ़े क्षेत्र को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि अच्छी खासी मोटी रकम वसूली जा सकती है.

पारंपरिक व्यंजनों का गढ़ गढ़कलेवा
गौरतलब है कि रायपुर में पिछले कुछ साल से गढ़कलेवा ब्रांड के रूप में उभरा है, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाने बड़ी तादाद में हर वर्ग के लोग यहां आते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि टेंडर प्रक्रिया से इसके संचालन पर क्या असर पड़ता है.

रायपुर: राजधानी रायपुर के संस्कृति विभाग परिसर में स्थित छत्तीसगढ़ व्यंजनों के पारंपरिक रेस्टोरेंट गढ़कलेवा का संचालन अब मुफ्त में नहीं होगा. संस्कृति विभाग इससे कमाई करने का मन बना रही है. इसके लिए विभाग ने एक साल का टेंडर भी जारी किया है. इस टेंडर के कुछ नियम और शर्तें रखी गई है.

गढ़कलेवा का अब नहीं होगा मुफ्त संचालन

टेंडर की शर्तों के मुताबिक हर महीने संस्कृति विभाग को किराया देना होगा. टेंडर खुलने से पहले 15 अक्टूबर को विभाग टेंडर प्रक्रिया में शामिल लोगों का इंटरव्यू और प्रश्नोत्तरी सत्र रखने जा रही है. बता दें कि संस्कृति विभाग में पिछले तीन सालों से एक महिला समूह द्वारा मुफ्त में गढ़कलेवा का संचालन किया जा रहा है.

वसूला जाएगा किराया
राजधानी के प्राइम लोकेशन में स्थित गढ़कलेवा से विभाग को किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं हो रहा था, लेकिन अब विभाग इस जगह के बदले कुछ किराया वसूलने की योजना बना रहा है. फिलहाल टेंडर में प्रति महीने किराए की राशि का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन गढ़कलेवा के प्राइम लोकेशन और बढ़े क्षेत्र को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि अच्छी खासी मोटी रकम वसूली जा सकती है.

पारंपरिक व्यंजनों का गढ़ गढ़कलेवा
गौरतलब है कि रायपुर में पिछले कुछ साल से गढ़कलेवा ब्रांड के रूप में उभरा है, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाने बड़ी तादाद में हर वर्ग के लोग यहां आते हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि टेंडर प्रक्रिया से इसके संचालन पर क्या असर पड़ता है.

Intro:रायपुर

राजधानी रायपुर में संचालित छत्तीसगढ़ व्यंजनो का रेस्टोरेंट
गढ़कलेवा के माध्य्म से संस्कृति विभाग राजस्व कमाई पर विचार कर रहा है।।पिछले तीन सालों से एक महिला समूह द्वारा इसे मुफ्त में।संचालित किया जा रहा था।। जिसके लिए संस्कृति विभाग ने राजधानी के प्राइम लोकेशन में।एक बडी जगह मोहैया कराई थी।। विभाग द्वारा इस जगह के बदले कुछ किराया वसूलने की योजना बना रहा है।।


Body:इसके लिए विभाग ने एक टेंडर भी जारी कर दिया है। इस टेंडर के लिए कुछ नियम व शर्ते लागू की जाएगी और एक साल के लिए गढ़कलेवा के संचालन का अनुबंध किया जाएगा।।
15 अक्टूबर को टेंडर खुलने से पहले विभाग इस टेंडर प्रक्रिया के शामिल लोगों का इंटरव्यू और प्रश्नोत्तरी सत्र रखने जा रहा है।।


विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को प्रश्नोत्तरी सत्र को आयोजित किया जाएगा।।

फिलहाल टेंडर में प्रति महीने किराए की राशि का जिक्र नही किया गया है लेकिन गढ़कलेवा के प्राइम लोकेशन और बढ़े क्षेत्र को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये अच्छी खासी मोटी रकम हो सकती है।
गौरतलब है की रायपुर में पिछले कुछ साल से गढ़कलेवा ब्रांड के रूप में उभरा है, छत्तीसगढ़ी व्यंजनो का लुफ्त उठाने बड़ी तादाद में हर वर्ग के लोगो का जमावड़ा लगा रहता है। अब देखने वाली बात होगी कि टेंडर प्रक्रिया से इसके संचालन पर क्या असर पड़ता है। क्या इसका असर यहां मिलने वाले खाद्य समाग्री पर भी पड़ेगा यह आने वाला वक़्त ही बताएग.....


Conclusion:
Last Updated : Oct 13, 2019, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.