ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ कोरोना: बुधवार को 100 से ज्यादा मिले संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी दर 2% से कम - छत्तीसगढ़ कोरोना लेटेस्ट न्यूज

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 9 हजार 394 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 131 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 585 हो गया है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 8:21 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ लिया है. प्रदेश में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि कोरोना पॉजिटिविटी दर बुधवार को प्रदेश में 2 फीसदी से नीचे है. यानी पॉजिटिविटी दर 1.39% है. प्रदेश में बुधवार को 9 हजार 394 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 131 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 585 हो गया है. सबसे ज्यादा प्रदेश में 29 पॉजिटिव मरीज रायपुर में मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 21, सरगुजा में 16 और कोरिया में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: बस्तर में कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग कर रहा ये दावे !

प्रदेश में एक्टिव 585 एक्टिव मरीज की संख्या


दुर्ग 92
राजनंदगांव 13
बालोद 10
बेमेतरा 8
कबीरधाम 26
रायपुर 152
धमतरी 01
बलौदा बाजार 20
महासमुंद 05
गरियाबंद 01
बिलासपुर 58
रायगढ़ 18
कोरबा 19
जांजगीर चांपा 09
मुंगेली 09
गौरेला पेंड्रा मरवाही 00
सरगुजा 41
कोरिया 25
सूरजपुर 31
बलरामपुर 12
जसपुर 14
बस्तर 07
कोंडागांव 00
दंतेवाड़ा 08
सुकमा 00
कांकेर 05
नारायणपुर 00
बीजापुर 01

कुल 585

प्रदेश में बुधवार को मिले 131 संक्रमित मरीज:प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. प्रदेश में बुधवार को 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के 21 जिलों में 131 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा 29 रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 21, राजनंदगांव में 3, बालोद में 3, बेमेतरा में 1, कबीरधाम में 4, बलौदा बाजार में 4, महासमुंद में 3, बिलासपुर में 8, रायगढ़ में 2, कोरबा में 2, जांजगीर-चांपा में 1, मुंगेली में 3, सरगुजा में 16, कोरिया में 11, सूरजपुर में 8, बलरामपुर में 3, जसपुर में 5, बस्तर में 1, दंतेवाड़ा में 1 और कांकेर में 1 संक्रमित मरीज मिले है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ लिया है. प्रदेश में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि कोरोना पॉजिटिविटी दर बुधवार को प्रदेश में 2 फीसदी से नीचे है. यानी पॉजिटिविटी दर 1.39% है. प्रदेश में बुधवार को 9 हजार 394 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 131 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीज की संख्या 585 हो गया है. सबसे ज्यादा प्रदेश में 29 पॉजिटिव मरीज रायपुर में मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 21, सरगुजा में 16 और कोरिया में 11 संक्रमित मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: बस्तर में कोरोना केसों ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग कर रहा ये दावे !

प्रदेश में एक्टिव 585 एक्टिव मरीज की संख्या


दुर्ग 92
राजनंदगांव 13
बालोद 10
बेमेतरा 8
कबीरधाम 26
रायपुर 152
धमतरी 01
बलौदा बाजार 20
महासमुंद 05
गरियाबंद 01
बिलासपुर 58
रायगढ़ 18
कोरबा 19
जांजगीर चांपा 09
मुंगेली 09
गौरेला पेंड्रा मरवाही 00
सरगुजा 41
कोरिया 25
सूरजपुर 31
बलरामपुर 12
जसपुर 14
बस्तर 07
कोंडागांव 00
दंतेवाड़ा 08
सुकमा 00
कांकेर 05
नारायणपुर 00
बीजापुर 01

कुल 585

प्रदेश में बुधवार को मिले 131 संक्रमित मरीज:प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. प्रदेश में बुधवार को 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के 21 जिलों में 131 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा 29 रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 21, राजनंदगांव में 3, बालोद में 3, बेमेतरा में 1, कबीरधाम में 4, बलौदा बाजार में 4, महासमुंद में 3, बिलासपुर में 8, रायगढ़ में 2, कोरबा में 2, जांजगीर-चांपा में 1, मुंगेली में 3, सरगुजा में 16, कोरिया में 11, सूरजपुर में 8, बलरामपुर में 3, जसपुर में 5, बस्तर में 1, दंतेवाड़ा में 1 और कांकेर में 1 संक्रमित मरीज मिले है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.