रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटती चली जा रही है. आज पॉजिटिविटी दर 0.07फीसद हो गई है. प्रदेश में आज 9 हजार 706 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 7 संक्रमित मरीज मिले हैं.
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 126 है. आज किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. वहीं आज 24 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले है.
यह भी पढ़ें: मनरेगा की बढ़ी हुई दर ऊंट के मुंह में जीरा : सीएम भूपेश बघेल
प्रदेश के 24 जिले में नहीx मिले एक भी संक्रमित मरीज: प्रदेश के 24 जिलों दुर्ग, राजनंदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. आज रायपुर में सबसे ज्यादा 3, बलरामपुर में आज 1, बिलासपुर में 1, बीजापुर में 2 संक्रमित मरीज मिले है.