रायपुर: प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. प्रदेश में आज 11 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. रायपुर में 8 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 2, बिलासपुर में 9 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर खत्म हो चुका है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 549 हो गई है. प्रदेश में आज 18 हजार 261 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें 55 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.30 फीसद है. प्रदेश में आज किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: केंद्र-राज्य के झगड़े में फंसा पीएम आवास : 75% काम पूरा, 9% राशि अटकी तो ठेकेदार ने रोका निर्माण
बता दें कि प्रदेश में प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद हो गई है. अबतक प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 84 लाख 12 हजार 215 डोज लगाए जा चुके है, जिसमें पहली डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद है.
वहीं, 83 फीसद यानी 1 करोड़ 64 लाख 6 हजार 464 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है. जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. वही बच्चे भी वैक्सीनेशन को एक्साइटेड दिख रहे हैं और 68% यानी 11 लाख 11 हजार 479 बच्चो को वैक्सीन का पहली डोज लगाया जा चुका है.