भारत में गुरुवार को कोविड 19 के 1,32,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,85,74,350 हो गई है. 2,713 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 3 लाख 40 हजार 702 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 2 लाख 7 हजार 71 लोग डिस्चार्ज हुए. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है.
गुरुवार को 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई
12:03 June 04
भारत में कोरोना के मामले
11:54 June 04
रायपुर हॉस्पिटल में 674 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32892 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11530 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 7369 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16592 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13899 |
टोटल एचडीयू बेड | 1634 |
खाली एचडीयू बेड | 970 |
टोटल आईसीयू बेड | 2866 |
खाली आईसीयू बेड | 1398 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1086 |
खाली वेंटिलेटर | 282 |
टोटल बेड अवेलेबल | 22036 |
08:11 June 04
बिलासपुर में ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज मिले
बिलासपुर में ब्लैक फंगस के तीन नए मरीजों की पष्टि हुई. तीनों को सिम्स में भर्ती कराया गया है. उसलापुर, पेंड्रा और कोतमा के हैं तीनों मरीज. तीनों मरीजों के नाक में फंगस पहुंचा. सिम्स में 13 मरीजों का इलाज जारी है.
06:10 June 04
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
रायपुर: लॉकडाउन (lockdown) के असर के कारण ही छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 3 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत रही. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 95 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. गुरुवार को प्रदेश में 1 हजार 619 कोरोना (corona) मरीजों की पहचान हुई है. 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. गुरुवार को प्रदेश में 54,144 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 3,854 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायगढ़ में कोरोना से सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 135 मरीज भी यही मिले. जशपुर में 111 संक्रमित मरीज मिले. गुरुवार को रायपुर में 1 भी मौत नहीं हुई. दुर्ग में 1 की मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत: गुरुवार को रायपुर में एक भी मौत नहीं
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. 3 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 2507 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 196, BPL के 1278, APL के 944, फ्रंटलाइन वर्कर के 89 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 1 जून तक कोरोना के लक्ष्ण वाले 8 लाख 68 हजार 727 लोगों को कोरोना दवा किट बांटा जा चुका है.
लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर
छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते 19 मई से 25 मई के 25,504 कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. जिसकी तुलना में 26 मई से 2 जून के बीच 15,597 मरीजों की पहचान हुई. जो प्रदेश में कोरोना से सुधरते हालात को दर्शाता है.
12:03 June 04
भारत में कोरोना के मामले
भारत में गुरुवार को कोविड 19 के 1,32,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,85,74,350 हो गई है. 2,713 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 3 लाख 40 हजार 702 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 2 लाख 7 हजार 71 लोग डिस्चार्ज हुए. देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है.
11:54 June 04
रायपुर हॉस्पिटल में 674 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 32892 |
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट | 11530 |
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट | 7369 |
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16592 |
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 13899 |
टोटल एचडीयू बेड | 1634 |
खाली एचडीयू बेड | 970 |
टोटल आईसीयू बेड | 2866 |
खाली आईसीयू बेड | 1398 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1086 |
खाली वेंटिलेटर | 282 |
टोटल बेड अवेलेबल | 22036 |
08:11 June 04
बिलासपुर में ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज मिले
बिलासपुर में ब्लैक फंगस के तीन नए मरीजों की पष्टि हुई. तीनों को सिम्स में भर्ती कराया गया है. उसलापुर, पेंड्रा और कोतमा के हैं तीनों मरीज. तीनों मरीजों के नाक में फंगस पहुंचा. सिम्स में 13 मरीजों का इलाज जारी है.
06:10 June 04
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
रायपुर: लॉकडाउन (lockdown) के असर के कारण ही छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 3 जून को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2.9 प्रतिशत रही. प्रदेश में औसत रिकवरी दर 95 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. गुरुवार को प्रदेश में 1 हजार 619 कोरोना (corona) मरीजों की पहचान हुई है. 22 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. गुरुवार को प्रदेश में 54,144 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 3,854 लोग कोरोना से ठीक हुए. रायगढ़ में कोरोना से सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 135 मरीज भी यही मिले. जशपुर में 111 संक्रमित मरीज मिले. गुरुवार को रायपुर में 1 भी मौत नहीं हुई. दुर्ग में 1 की मौत हुई.
छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत: गुरुवार को रायपुर में एक भी मौत नहीं
छत्तीसगढ़ टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. 3 जून रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग के 2507 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें अंत्योदय के 196, BPL के 1278, APL के 944, फ्रंटलाइन वर्कर के 89 हितग्राहियों को कोरोना का टीका लगाया गया. 1 जून तक कोरोना के लक्ष्ण वाले 8 लाख 68 हजार 727 लोगों को कोरोना दवा किट बांटा जा चुका है.
लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर
छत्तीसगढ़ में पिछले हफ्ते 19 मई से 25 मई के 25,504 कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. जिसकी तुलना में 26 मई से 2 जून के बीच 15,597 मरीजों की पहचान हुई. जो प्रदेश में कोरोना से सुधरते हालात को दर्शाता है.