रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर बुधवार की बजाय गुरुवार को फिर बढ़ गई. इस दिन पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत हो गई. जबकि बुधवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत थी. गुरुवार को प्रदेश भर में 24 हजार 270 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 317 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. 8 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 605 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 524 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 81 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 7314 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
गुरुवार को इन जिलों में हुई मौत:
- बालोद: 2
- रायपुर: 1
- धमतरी: 1
- बलौदाबाजार: 1
- गरियाबंद: 1
- जांजगीर चांपा: 1
राहत की बात ये रही कि गुरुवार को कई जिलों में कोरोना (corona) से एक भी मौत नहीं हुई, जिसमें दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा शामिल है.
जिलेवार कोरोना अपडेट
गुरुवार को सबसे ज्यादा 38 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. इसके अलावा जांजगीर चांपा में 37, रायपुर में 18, दुर्ग में 6 और बिलासपुर में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार घटती हुई नजर आ रही है. दुर्ग में 187 एक्टिव कोरोना मरीज है. रायपुर में 250 और बिलासपुर में 104 मरीज है.
दुर्ग के इस गांव में 18 प्लस आयु वर्ग का हुआ शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है. यहां एक्टिव केस की संख्या 659 है.
- बस्तर में 597 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 441 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 341 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 328 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 339 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 357 कोरोना एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन अपडेट
प्रदेश में 24 जून को 1 लाख 58 हजार 472 लोगों को कोविड वैक्सीन (covid vaccine) की डोज दी गई. इसके लिए पूरे प्रदेश में 3847 केंद्र बनाए गए. 18+ में अब तक 79 लाख 86 हजार 496 डोज लगाए गए.