छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 609 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1494 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना से प्रदेश में मंगलवार को कुल 8 लोगों की मौत हुई है. जबकि सबसे ज्यादा कोरोना केस बस्तर में दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को कोरोना के 55 नए केसों की पुष्टि बस्तर से हुई है. जबकि कोरिया में कोरोना के 45 नए मरीज मिले हैं. रायपुर में कोरोना के कुल 42 नए मामले सामने आए हैं.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 609 नए कोरोना मरीज, 8 की हुई मौत
22:10 June 15
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 609 नए कोरोना मरीज, 8 की हुई मौत
13:39 June 15
रायपुर के हॉस्पिटल्स में कोरोना पेशेंट के लिए 690 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर आई थी. इस महीने हर रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ी. अस्पतालों में बिस्तरों के लिए लोग चक्कर काटने लगे. शव गृहों में लाशों की लाइन लगने लगी और श्मशान घाट में एक साथ जलती कई चिताओं ने राज्य में उदासी पसार दी. लेकिन महीने के अंत और मई की शुरुआत में थोड़ी राहत मिली. वहीं अब जून में पॉजिटिविटी दर में काफी गिरावट आई है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 31 हजार 540 बेड हैं. रायपुर के अस्पतालों में आईसीयू में 690 बेड खाली हैं.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत, सोमवार को मिले सिर्फ 600 मरीज
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 31,540 |
बेड विथ O2 सपोर्ट | 10,856 |
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट | 8,721 |
बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16,094 |
खाली बेड बिना O2 सपोर्ट | 14,121 |
टोटल एचडीयू बेड | 1,548 |
खाली एचडीयू बेड | 1,012 |
टोटल आईसीयू बेड | 2,723 |
खाली आईसीयू बेड | 1,545 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1,023 |
खाली वेंटिलेटर | 545 |
टोटल बेड अवेलेबल | 25,342 |
08:10 June 15
छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 14 जून रात 9 बजे तक 18+ के 8462 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 277, BPL के 2515, APL के 5516, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 154 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 14 जून तक इस आयु वर्ग के 9 लाख 37 हजार 85 लोगों को टीका लगाया गया.
06:06 June 15
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 1494 मरीज हुए रिकवर
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 14 जून सोमवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश में 43 हजार 191 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 600 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. हालांकि मौतों का आंकड़ा रविवार से काफी बढ़ा है. रविवार को सिर्फ 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. सोमवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected) की मौत हुई. रायपुर में 1 और दर्ग में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई. 1493 कोरोना संक्रमित (corona infected) पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 12 हजार 660 है.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत, सोमवार को मिले सिर्फ 600 मरीज
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
सोमवार को को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 50 से भी कम केस मिले. सबसे ज्यादा बीजापुर में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. 49 नए कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिले. बस्तर में 43, रायपुर में 41 कोरोना के नए मामले सामने आए.
छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर 97 प्रतिशत से ज्यादा
प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है. 14 जून तक 9 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
आज सरगुजा को सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिले को 247.91 करोड़ रुपयों की सौगात देंगे. सीएम बघेल सर्किट हॉउस में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन (inauguration) करेंगे. इनमें 165 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन और 82 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इस कार्यक्रम में लगभग 44 करोड़ की लागत से दरिमा पोर्ट के उन्नयन का कार्य भी शामिल है.
22:10 June 15
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 609 नए कोरोना मरीज, 8 की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 609 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1494 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कोरोना से प्रदेश में मंगलवार को कुल 8 लोगों की मौत हुई है. जबकि सबसे ज्यादा कोरोना केस बस्तर में दर्ज किए गए हैं. मंगलवार को कोरोना के 55 नए केसों की पुष्टि बस्तर से हुई है. जबकि कोरिया में कोरोना के 45 नए मरीज मिले हैं. रायपुर में कोरोना के कुल 42 नए मामले सामने आए हैं.
13:39 June 15
रायपुर के हॉस्पिटल्स में कोरोना पेशेंट के लिए 690 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर आई थी. इस महीने हर रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ी. अस्पतालों में बिस्तरों के लिए लोग चक्कर काटने लगे. शव गृहों में लाशों की लाइन लगने लगी और श्मशान घाट में एक साथ जलती कई चिताओं ने राज्य में उदासी पसार दी. लेकिन महीने के अंत और मई की शुरुआत में थोड़ी राहत मिली. वहीं अब जून में पॉजिटिविटी दर में काफी गिरावट आई है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में बेड की व्यवस्था को जानने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल 31 हजार 540 बेड हैं. रायपुर के अस्पतालों में आईसीयू में 690 बेड खाली हैं.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत, सोमवार को मिले सिर्फ 600 मरीज
टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड | 31,540 |
बेड विथ O2 सपोर्ट | 10,856 |
खाली बेड विथ O2 सपोर्ट | 8,721 |
बेड विदाउट O2 सपोर्ट | 16,094 |
खाली बेड बिना O2 सपोर्ट | 14,121 |
टोटल एचडीयू बेड | 1,548 |
खाली एचडीयू बेड | 1,012 |
टोटल आईसीयू बेड | 2,723 |
खाली आईसीयू बेड | 1,545 |
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर | 1,023 |
खाली वेंटिलेटर | 545 |
टोटल बेड अवेलेबल | 25,342 |
08:10 June 15
छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अपडेट
छत्तीसगढ़ में 14 जून रात 9 बजे तक 18+ के 8462 लोगों का टीकाकरण किया गया. अंत्योदय के 277, BPL के 2515, APL के 5516, फ्रंटलाइन वर्क्रस के 154 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. 14 जून तक इस आयु वर्ग के 9 लाख 37 हजार 85 लोगों को टीका लगाया गया.
06:06 June 15
मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 1494 मरीज हुए रिकवर
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 14 जून सोमवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत हो गई. इस दिन प्रदेश में 43 हजार 191 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) किया गया. जिसमें 600 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. हालांकि मौतों का आंकड़ा रविवार से काफी बढ़ा है. रविवार को सिर्फ 6 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी. सोमवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected) की मौत हुई. रायपुर में 1 और दर्ग में 1 कोरोना मरीज की मौत हुई. 1493 कोरोना संक्रमित (corona infected) पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 12 हजार 660 है.
CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत, सोमवार को मिले सिर्फ 600 मरीज
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
सोमवार को को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 50 से भी कम केस मिले. सबसे ज्यादा बीजापुर में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. 49 नए कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिले. बस्तर में 43, रायपुर में 41 कोरोना के नए मामले सामने आए.
छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर 97 प्रतिशत से ज्यादा
प्रदेश में कोरोना से रिकवरी दर 97.37 प्रतिशत है. 14 जून तक 9 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
आज सरगुजा को सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जिले को 247.91 करोड़ रुपयों की सौगात देंगे. सीएम बघेल सर्किट हॉउस में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से विभिन्न कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन (inauguration) करेंगे. इनमें 165 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन और 82 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इस कार्यक्रम में लगभग 44 करोड़ की लागत से दरिमा पोर्ट के उन्नयन का कार्य भी शामिल है.