छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 305 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि कुल 467 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कुल 5 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है. शुक्रवार को कुल 24 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई है. प्रदेश में कोविड 19 के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज बीजापुर में हैं. इनकी संख्या 650 है. बस्तर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 529 है. बीजापुर में शुक्रवार को कोरोना के 39 नए केस दर्ज किए गए हैं. तो वहीं सुकमा में कुल 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए कुल 98 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा है.
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 305 नए मरीजों की पहचान, 5 की हुई मौत - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
22:06 July 02
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 305 नए मरीजों की पहचान, 5 की हुई मौत
13:59 July 02
रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 743 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. रायपुर के अस्पतालों में मरीजों के लिए 743 ICU बेड खाली (icu bed in raipur) हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 25747 बेड है.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30391
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10387
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8441
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट-15729
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट -14389
- टोटल एचडीयू बेड - 1519
- खाली एचडीयू बेड - 1087
- टोटल आईसीयू बेड - 2723
- खाली आईसीयू बेड -1721
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर -1025
- खाली वेंटिलेटर - 585
- टोटल बेड अवेलेबल - 25747
12:11 July 02
भारत में कोरोना के आंकड़े
भारत में कोरोना के 46,617 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हुई. 853 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गई है. 59,384 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,95,48,302 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ.
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.01% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48% है. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,80,026 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,42,51,520 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
10:07 July 02
छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना अपडेट
गुरुवार को सबसे ज्यादा 70 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में सुकमा और बस्तर दूसरे स्थान पर रहे. यहां 32 -32 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. दंतवाड़ा में 26, जशपुर में 22, जांजगीर चांपा में 26, बिलासपुर में 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. कबीरधाम में गुरुवार को 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पिछले दो दिनों से कबीरधाम में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला था. रायपुर में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 10 कोरोना मरीज मिले.
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 657 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 532 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 443 कोरोना एक्टिव केस
- दंतेवाड़ा में 278 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 228 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 246 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 258 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 218 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 199 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 154 कोरोना एक्टिव केस
08:46 July 02
corona live update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. हालांकि गुरुवार को कोरोना (corona) से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. गुरुवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि पिछले दो दिन पूरे प्रदेश में सिर्फ 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की ही मौत हुई थी. गुरुवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश भर में 33 हजार 662 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 410 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है.
कोरबा में गांवों में न डॉक्टर न व्यवस्थाएं, मरीज जिला अस्पताल न आएं तो जान न बचा पाएं
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
गुरुवार को 581 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 470 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 111 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5787 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.
22:06 July 02
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 305 नए मरीजों की पहचान, 5 की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 305 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि कुल 467 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. कुल 5 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है. शुक्रवार को कुल 24 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हुई है. प्रदेश में कोविड 19 के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज बीजापुर में हैं. इनकी संख्या 650 है. बस्तर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 529 है. बीजापुर में शुक्रवार को कोरोना के 39 नए केस दर्ज किए गए हैं. तो वहीं सुकमा में कुल 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए कुल 98 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगा है.
13:59 July 02
रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 743 ICU बेड खाली
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. रायपुर के अस्पतालों में मरीजों के लिए 743 ICU बेड खाली (icu bed in raipur) हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 25747 बेड है.
- टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30391
- नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10387
- खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8441
- नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट-15729
- खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट -14389
- टोटल एचडीयू बेड - 1519
- खाली एचडीयू बेड - 1087
- टोटल आईसीयू बेड - 2723
- खाली आईसीयू बेड -1721
- टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर -1025
- खाली वेंटिलेटर - 585
- टोटल बेड अवेलेबल - 25747
12:11 July 02
भारत में कोरोना के आंकड़े
भारत में कोरोना के 46,617 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हुई. 853 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गई है. 59,384 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,95,48,302 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ.
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.67 हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.01% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.48% है. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,80,026 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,42,51,520 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
10:07 July 02
छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना अपडेट
गुरुवार को सबसे ज्यादा 70 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) बीजापुर में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में सुकमा और बस्तर दूसरे स्थान पर रहे. यहां 32 -32 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. दंतवाड़ा में 26, जशपुर में 22, जांजगीर चांपा में 26, बिलासपुर में 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. कबीरधाम में गुरुवार को 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पिछले दो दिनों से कबीरधाम में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला था. रायपुर में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 10 कोरोना मरीज मिले.
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 657 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 532 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 443 कोरोना एक्टिव केस
- दंतेवाड़ा में 278 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 228 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 246 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 258 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 218 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 199 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 154 कोरोना एक्टिव केस
08:46 July 02
corona live update
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. हालांकि गुरुवार को कोरोना (corona) से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. गुरुवार को कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. जबकि पिछले दो दिन पूरे प्रदेश में सिर्फ 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की ही मौत हुई थी. गुरुवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश भर में 33 हजार 662 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 410 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिवटी दर और 15 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच कोरोना पॉजिटिवटी दर दर्ज की गई है.
कोरबा में गांवों में न डॉक्टर न व्यवस्थाएं, मरीज जिला अस्पताल न आएं तो जान न बचा पाएं
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
गुरुवार को 581 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 470 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 111 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5787 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.