ETV Bharat / state

Corona Update: छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र वालों को फ्री में लगेगी वैक्सीन

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-21-april
छत्तीसगढ़ कोरोना और लॉकडाउन अपडेट
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 4:16 PM IST

16:13 April 21

निजी और राजकीय यूनिवर्सिटी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी

कोरोना महामारी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन होगी. बाकी अन्य परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा यूनिवर्सिटी अपनी सुविधानुसार ले सकता है. उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है 

15:41 April 21

छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र वालों को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन- सीएम बघेल

एक मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी. अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे. सीएम बघेल ने इस बाबत केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है. 

13:53 April 21

छत्तीसगढ़ के सभी जिले लॉक

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. आज से कवर्धा जिले में भी लॉकडाउन लग डाएगा, जो 29 अप्रैल तक लागू रहेगा. 

12:58 April 21

1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर को खरीदने के लिए मिली स्वीकृति

रायपुर: ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए राजधानी को एक करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. रायपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये स्वीकृति दी है.

09:42 April 21

सरकार ने 6 करोड़ वैक्सीन निर्यात की, भारतीयों को प्राथमिकता क्यों नहीं दी: प्रियंका गांधी वाड्रा

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-21-april
प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाचार एजेंसी से चर्चा में केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पूरे देश के हर अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमेडिसिविर, वेंटिलेटर की कमी है. पहली और कोरोना की दूसरी वेव के बीच हमारे पास तैयारी करने के लिए कई महीने थे. भारत की ऑक्सीजन प्रोडक्शन कैपेसिटी दुनिया में सबसे बड़ी है. लेकिन ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई है. प्रियंका ने कहा कि कितनी बड़ी त्रासदी है कि देश में ऑक्सीजन उपलब्ध है लेकिन जहां पहुंचना चाहिए वहां पहुंच नहीं पा रही है. पिछले 6 महीने में 1.1 मिलियन रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्यात हुआ है और आज हमारे देश में इंजेक्शन की कमी हो रही है. 

09:22 April 21

वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

  • मुख्यमंत्री ने शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए ऐसी दुःखद घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। स्वर्गीय श्री तिलक देवांगन रायपुर से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में पत्रकार थे।

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. 

09:15 April 21

सीएम भूपेश बघेल ने दी रामनवमी की बधाई

  • सभी प्रदेशवासियों को रामनवमी के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ के कण-कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं। यह हम सबके लिए गर्व और हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया।#RamNavami pic.twitter.com/it9nnVAmTR

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है. ट्वीट कर सीएम ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में भगवान राम बसे हैं. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है. 

08:04 April 21

जागरूकता भी रेवेन्यू भी: मास्क नहीं लगाने वालों से अब तक 10 लाख रुपये की वसूली

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-21-april
कांकेर में लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त

कांकेर: जिले में शहर से लेकर गांव की गलियों तक पुलिस का पहरा काफी ज्यादा कड़ा है. दिन हो या रात हर वक्त पुलिस के जवान प्रशासनिक अमले के साथ पहरे पर तैनात हैं. लाॅकडाउन के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर बिना काम वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई लगातार की जा रही है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों में मास्क नहीं लगाने वाले 4684 व्यक्तियों से 27 फरवरी से 18 अप्रैल तक 10 लाख 09 हजार 190 रुपये की वसूली की गई है. 

07:17 April 21

धमतरी: कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-21-april
कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना

धमतरी: जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के उपायों और टीकाकरण की स्थिति सहित जिले में बनाई गए कार्ययोजना को लेकर अब खूब सराहा जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान भी धमतरी जिले में कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने दूसरे जिलों को भी इसका अनुशरण करने पर बल दिया. 

06:09 April 21

छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र वालों को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन- सीएम बघेल

  • ➡️ कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनरेगा और लघु वनोपजों के संग्रहण के काम प्रारंभ किए जाए

    ➡️ टेस्टिंग, मरीजों के इलाज, वैक्सीनेशन और कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर हो फोकस

    ➡️ कोरोना संक्रमितों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का पता कर सघन जांच की हो कार्यवाही

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: प्रदेश में हर रोज बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच थोड़ी राहत देखने को मिली है. पहली बार नए कोरोना संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि मौतों की संख्या भी काफी बढ़ी है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 181 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 15 हजार 625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 15 हजार 830 लोग स्वस्थ हुए है.

लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन 

प्रदेश के कुछ जिलों की हालत बेहत खराब है. यहां हर रोज पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुर्ग जिले से शुरू हुआ लॉकडाउन देखते ही देखते पूरे प्रदेश में लागू हो गया. हालांकि मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के रूप में रखने की सलाह राज्यों को दी है. उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में देश को लॉकडाउन से बचाना है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत

प्रमुख जिलों में कोरोना के आंकड़े

जिला तारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेस
रायपुर20 अप्रैल 222519 अप्रैल237818 अप्रैल252417 अप्रैल360316 अप्रैल381315 अप्रैल3438
दुर्ग20 अप्रैल 167919 अप्रैल176118 अप्रैल128117 अप्रैल188716 अप्रैल199515 अप्रैल1778
राजनांदगांव20 अप्रैल 82519 अप्रैल60918 अप्रैल73217 अप्रैल91116 अप्रैल106915 अप्रैल1319
बिलासपुर20 अप्रैल 133019 अप्रैल72118 अप्रैल121717 अप्रैल130616 अप्रैल118915 अप्रैल1139
रायगढ़20 अप्रैल 99819 अप्रैल95818 अप्रैल44717 अप्रैल71816 अप्रैल54515 अप्रैल710
बलौदाबाजार20 अप्रैल103619 अप्रैल70118  अप्रैल55217 अप्रैल80016 अप्रैल73315 अप्रैल616

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 में जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

20 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस15,625
कुल एक्टिव केस1,25,688
अबतक कुल पॉजिटिव5,74,299
मंगलवार को मौत181
अबतक कुल मौत6274

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर20745
दुर्ग16354
राजनांदगांव9490
बिलासपुर9773
बलौदाबाजार7397

16:13 April 21

निजी और राजकीय यूनिवर्सिटी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफलाइन होगी

कोरोना महामारी को देखते हुए छत्तीसगढ़ के राजकीय और निजी विश्वविद्यालयों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन होगी. बाकी अन्य परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा यूनिवर्सिटी अपनी सुविधानुसार ले सकता है. उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है 

15:41 April 21

छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र वालों को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन- सीएम बघेल

एक मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि- छत्तीसगढ़ में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी. अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे. सीएम बघेल ने इस बाबत केंद्र सरकार से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग की है. 

13:53 April 21

छत्तीसगढ़ के सभी जिले लॉक

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. आज से कवर्धा जिले में भी लॉकडाउन लग डाएगा, जो 29 अप्रैल तक लागू रहेगा. 

12:58 April 21

1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर को खरीदने के लिए मिली स्वीकृति

रायपुर: ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए राजधानी को एक करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. रायपुर में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये स्वीकृति दी है.

09:42 April 21

सरकार ने 6 करोड़ वैक्सीन निर्यात की, भारतीयों को प्राथमिकता क्यों नहीं दी: प्रियंका गांधी वाड्रा

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-21-april
प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने समाचार एजेंसी से चर्चा में केंद्र सरकार पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पूरे देश के हर अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, रेमेडिसिविर, वेंटिलेटर की कमी है. पहली और कोरोना की दूसरी वेव के बीच हमारे पास तैयारी करने के लिए कई महीने थे. भारत की ऑक्सीजन प्रोडक्शन कैपेसिटी दुनिया में सबसे बड़ी है. लेकिन ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा नहीं बनाई गई है. प्रियंका ने कहा कि कितनी बड़ी त्रासदी है कि देश में ऑक्सीजन उपलब्ध है लेकिन जहां पहुंचना चाहिए वहां पहुंच नहीं पा रही है. पिछले 6 महीने में 1.1 मिलियन रेमडेसिविर इंजेक्शन का निर्यात हुआ है और आज हमारे देश में इंजेक्शन की कमी हो रही है. 

09:22 April 21

वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख

  • मुख्यमंत्री ने शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए ऐसी दुःखद घड़ी में संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। स्वर्गीय श्री तिलक देवांगन रायपुर से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में पत्रकार थे।

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: वरिष्ठ पत्रकार तिलक देवांगन का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. 

09:15 April 21

सीएम भूपेश बघेल ने दी रामनवमी की बधाई

  • सभी प्रदेशवासियों को रामनवमी के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं। छत्तीसगढ़ के कण-कण में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम बसे हैं। यह हम सबके लिए गर्व और हर्ष की बात है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है और उन्होंने अपने वनवास का अधिकांश समय यहां बिताया।#RamNavami pic.twitter.com/it9nnVAmTR

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है. ट्वीट कर सीएम ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कण-कण में भगवान राम बसे हैं. छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल रहा है. 

08:04 April 21

जागरूकता भी रेवेन्यू भी: मास्क नहीं लगाने वालों से अब तक 10 लाख रुपये की वसूली

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-21-april
कांकेर में लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त

कांकेर: जिले में शहर से लेकर गांव की गलियों तक पुलिस का पहरा काफी ज्यादा कड़ा है. दिन हो या रात हर वक्त पुलिस के जवान प्रशासनिक अमले के साथ पहरे पर तैनात हैं. लाॅकडाउन के नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर बिना काम वाहन चलाने वाले लोगों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई लगातार की जा रही है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. सार्वजनिक स्थानों में मास्क नहीं लगाने वाले 4684 व्यक्तियों से 27 फरवरी से 18 अप्रैल तक 10 लाख 09 हजार 190 रुपये की वसूली की गई है. 

07:17 April 21

धमतरी: कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-21-april
कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना

धमतरी: जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम के उपायों और टीकाकरण की स्थिति सहित जिले में बनाई गए कार्ययोजना को लेकर अब खूब सराहा जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान भी धमतरी जिले में कोविड से निपटने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने दूसरे जिलों को भी इसका अनुशरण करने पर बल दिया. 

06:09 April 21

छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र वालों को फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन- सीएम बघेल

  • ➡️ कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनरेगा और लघु वनोपजों के संग्रहण के काम प्रारंभ किए जाए

    ➡️ टेस्टिंग, मरीजों के इलाज, वैक्सीनेशन और कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर हो फोकस

    ➡️ कोरोना संक्रमितों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का पता कर सघन जांच की हो कार्यवाही

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रायपुर: प्रदेश में हर रोज बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच थोड़ी राहत देखने को मिली है. पहली बार नए कोरोना संक्रमित मरीजों से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि मौतों की संख्या भी काफी बढ़ी है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 181 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को 15 हजार 625 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 15 हजार 830 लोग स्वस्थ हुए है.

लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन 

प्रदेश के कुछ जिलों की हालत बेहत खराब है. यहां हर रोज पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दुर्ग जिले से शुरू हुआ लॉकडाउन देखते ही देखते पूरे प्रदेश में लागू हो गया. हालांकि मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के रूप में रखने की सलाह राज्यों को दी है. उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में देश को लॉकडाउन से बचाना है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 15625 नए कोरोना मरीज, रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत

प्रमुख जिलों में कोरोना के आंकड़े

जिला तारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेसतारीखकेस
रायपुर20 अप्रैल 222519 अप्रैल237818 अप्रैल252417 अप्रैल360316 अप्रैल381315 अप्रैल3438
दुर्ग20 अप्रैल 167919 अप्रैल176118 अप्रैल128117 अप्रैल188716 अप्रैल199515 अप्रैल1778
राजनांदगांव20 अप्रैल 82519 अप्रैल60918 अप्रैल73217 अप्रैल91116 अप्रैल106915 अप्रैल1319
बिलासपुर20 अप्रैल 133019 अप्रैल72118 अप्रैल121717 अप्रैल130616 अप्रैल118915 अप्रैल1139
रायगढ़20 अप्रैल 99819 अप्रैल95818 अप्रैल44717 अप्रैल71816 अप्रैल54515 अप्रैल710
बलौदाबाजार20 अप्रैल103619 अप्रैल70118  अप्रैल55217 अप्रैल80016 अप्रैल73315 अप्रैल616

छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 में जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को 9 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.

20 अप्रैल के आंकड़े-

नए एक्टिव केस15,625
कुल एक्टिव केस1,25,688
अबतक कुल पॉजिटिव5,74,299
मंगलवार को मौत181
अबतक कुल मौत6274

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

रायपुर20745
दुर्ग16354
राजनांदगांव9490
बिलासपुर9773
बलौदाबाजार7397
Last Updated : Apr 21, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.