रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) प्रदेश में अपने विरोधियों पर निशाना साधने के साथ ही राष्ट्रीय नेताओं पर हमला बोलने से नहीं चूक रही है. पिछले कुछ दिनों से ही ये आक्रमक रुख देखने को मिल रहा है. अक्सर भाजपा नेताओं पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो कांग्रेस में चलते ही रहता है. लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस इन दिनों भाजपा के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साध रही है. पिछले कुछ ट्वीट में कांग्रेस (congress tweet on arvind kejriwal) उन्हें आएएसएस का छोटा रिचार्ज कहकर संबोधित कर रही है.
रविवार शाम छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज पर केजरीवाल के बयानों का जिक्र करते हुए उन्हें निशाने पर लिया गया.
-
संघ का छोटा रिचार्ज pic.twitter.com/8M9fZu7kiF
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संघ का छोटा रिचार्ज pic.twitter.com/8M9fZu7kiF
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 21, 2021संघ का छोटा रिचार्ज pic.twitter.com/8M9fZu7kiF
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) June 21, 2021
बेमेतरा में जल जीवन मिशन योजना: आज हजारों परिवारों को मिलेगा घरेलू नल कनेक्शन
केजरीवाल के इन बयानों के बहाने कांग्रेस का हमला-
- पंजाब में आम आदमी पार्टी (aap)का सीएम कैंडिडेट सिख कम्यूनिटी से होगा.
- एक दलित जल्द सुखबीर सिंह बादल की कुर्सी पर काबिज होगा.
इन बयानों में जाति, समाज या धर्म का जिक्र है, उसे हाइलाइट करते हुए कांग्रेस ने केजरीवाल को संघ का छोटा रिचार्ज बता दिया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस ट्वीट पर भी कई दिलचस्प जवाब देखने को मिले हैं, और कांग्रेस को घेरे में लिया गया है.
आत्मानंद स्कूल के बहाने केजरीवाल पर निशाना
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इससे पहले भी अपने पोस्ट में केजरीवाल पर इसी तरह निशाना साधा था. कांग्रेस ने आत्मानंद स्कूल के बहाने केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए सीएम केजरीवाल को RSS का छोटा रिचार्ज बताया था.
केजरीवाल पर कांग्रेस का निशाना
दरअसल स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) योजना के अतंर्गत प्रदेश में 170 इंगलिश मीडियम स्कूल बन रहे हैं. 70 स्कूल तैयार हो चुके हैं. 100 स्कूल भी जल्द ही तैयार हो जाएंगे. इसी योजना के तहत एक स्कूल मुंगेली जिले में तैयार किया गया. स्कूल की तस्वीर सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केजरीवाल को घेर लिया और उन पर कमेंट किया. ट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि 'इससे पहले कि संघ का छोटा रिचार्ज केजरीवाल इसे अपना बनाया हुआ स्कूल बताए, आप जान लीजिए कि यह छत्तीसगढ़ का सरकारी स्कूल है. और यह 1 नहीं है. अभी पहले चरण में 171 स्कूल तैयार हो रहे हैं, जो पूर्णतः निशुल्क और अंग्रेज़ी माध्यम हैं' छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस ट्वीट पर समर्थक और विरोधी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस (chhattisgarh congress) अचानक केजरीवाल को क्यों निशाने पर ले रही है. इस सवाल का जवाब आने वाले दिनों में ही मिल सकता है.