रायपुर: पश्चिम बंगाल और बिहार के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी हिंदू खतरे में है. ये कहना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का है. मोहन मरकाम ने अपने बयान के जरिए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है.
'छत्तीसगढ़ में भी खतरे में हिंदू'
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहन मरकाम ने कहा कि जिस तरह से बंगाल में हिंदू खतरे में था. जिस तरह से बिहार में हिंदू खतरे में था. उसी तरह से छत्तीसगढ़ में अब भाजपा के लोग इसी तरह की बात कर रहे हैं. मोहन मरकाम ने कहा कि पश्चिम बंगाल के बाद अब छत्तीसगढ़ को टारगेट किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भाजपा के लोगों को लगातार ऊपर से निर्देश मिल रहे हैं. प्रदेश में कुछ इस तरह की भ्रम फैलाने की योजना बनाई जा रही है.
वैक्सीन की बर्बादी पर आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, पुरंदेश्वरी के ट्वीट पर बरसे सिंहदेव
'सरकार की बात जनता तक ले जाएंगे'
मोहन मरकाम ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का ट्रेनिंग प्रोग्राम किया जाएगा. प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष और प्रवक्ता सहित अन्य लोगों की ट्रेनिंग कराई जाएगी. जिसके बाद जनता के बीच सरकार और संगठन की बात लेकर जाएंगे.