ETV Bharat / state

खैरागढ़ उपचुनाव 2022 : सीएम को जनता के आशीर्वाद पर भरोसा, पुनिया बोले-पिछले उपचुनाव से ज्यादा वोटों से होगी जीत

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh assembly election 2023) की तैयारी शुरू हो चुकी है. चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियां अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.

Khairagarh by election 2022
खैरागढ़ उपचुनाव 2022
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 9:50 PM IST

रायपुर : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अपने तीन दिवसीय प्रवास पर (chhattisgarh assembly election 2023) आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक की. साथ ही महंगाई के मुद्दे पर 31 मार्च को होने वाले आंदोलन की रणनीति भी तैयार की.

खैरागढ़ उपचुनाव 2022

बैठक के पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारों से कहा कि खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके पहले हुए तीन विधानसभा उपचुनाव (Khairagarh by election 2022 ) में हमने जीत हासिल की है. इस बार उससे ज्यादा मतों से जीत हासिल होगी. पुनिया ने कहा कि इसके लिए सांसद, विधायक, नेता और पदाधिकारी-कार्यकर्ता सभी एकजुट होकर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बहुत सारी बातें होती हैं, लेकिन इस चुनाव में यह देखा जाएगा कि राज्य सरकार ने कितना अच्छा काम किया है. उसी के आधार पर हम जीत का दावा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : खैरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस से महिला उम्मीदवार तो हारे प्रत्याशी पर ही भाजपा का विश्वास, जेसीसीजे का दांव देवव्रत के रिश्तेदार पर

सीएम ने भी किया जीत का दावा : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मेहनत तो हम लोग कर रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि खैरागढ़ की जनता कांग्रेस को ही आशीर्वाद देगी. बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक कोमल जंघेल को उम्‍मीदवार बनाया है. जंघेल पिछले चुनाव में जकांछ उम्‍मीदवार राजा देवव्रत सिंह से हार गए थे. इधर, जकांछ (जे) ने नरेंद्र सोनी पर भरोसा जताया है. सोनी पेशे से वकील हैं. वहीं कांग्रेस ने यशोदा वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

रायपुर : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अपने तीन दिवसीय प्रवास पर (chhattisgarh assembly election 2023) आज छत्तीसगढ़ पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बैठक की. साथ ही महंगाई के मुद्दे पर 31 मार्च को होने वाले आंदोलन की रणनीति भी तैयार की.

खैरागढ़ उपचुनाव 2022

बैठक के पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारों से कहा कि खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके पहले हुए तीन विधानसभा उपचुनाव (Khairagarh by election 2022 ) में हमने जीत हासिल की है. इस बार उससे ज्यादा मतों से जीत हासिल होगी. पुनिया ने कहा कि इसके लिए सांसद, विधायक, नेता और पदाधिकारी-कार्यकर्ता सभी एकजुट होकर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बहुत सारी बातें होती हैं, लेकिन इस चुनाव में यह देखा जाएगा कि राज्य सरकार ने कितना अच्छा काम किया है. उसी के आधार पर हम जीत का दावा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : खैरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस से महिला उम्मीदवार तो हारे प्रत्याशी पर ही भाजपा का विश्वास, जेसीसीजे का दांव देवव्रत के रिश्तेदार पर

सीएम ने भी किया जीत का दावा : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मेहनत तो हम लोग कर रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि खैरागढ़ की जनता कांग्रेस को ही आशीर्वाद देगी. बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक कोमल जंघेल को उम्‍मीदवार बनाया है. जंघेल पिछले चुनाव में जकांछ उम्‍मीदवार राजा देवव्रत सिंह से हार गए थे. इधर, जकांछ (जे) ने नरेंद्र सोनी पर भरोसा जताया है. सोनी पेशे से वकील हैं. वहीं कांग्रेस ने यशोदा वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Last Updated : Mar 30, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.