ETV Bharat / state

राखी त्योहार में भाइयों की कलाई रह जाएगी सूनी - ट्रेन कैंसिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा

रक्षाबंधन पर्व से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने ट्रेन रद्द होने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Congress spokesperson Vandana Rajput
कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Aug 11, 2022, 1:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले सात महीनों से लगभग 200 ट्रेन रद्द होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने केंद्र सरकार को घेरा है. वंदना राजपूत ने कहा कि "लगातार ट्रेन के रद्द होने से यात्री पहले से ही परेशान थे. राखी त्योहार के समय 4 दिन पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 68 ट्रेनों को कैंसिल कर भाई बहनों के पवित्र त्यौहार राखी का अपमान किया है."

राखी त्योहार में भाइयों की कलाई रह जाएगी सूनी

यह भी पढ़ें: कहां हुई छत्तसीगढ़ में कम, सामान्य और अधिक बारिश

राखी में भाई की कलाई सूनी ना रह जाए: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि "इतिहास गवाह है, तीज त्योहार के समय अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाती थी. रेल में अतिरिक्त बोगी भी लगाया जाता था, लेकिन मोदी सरकार ने तो हर काम उल्टा करने की कसम खा रखी है. जो ट्रेन चलती था, उसे भी रद्द कर दिया है. अतिरिक्त ट्रेन चलाने की तो बात ही छोड़ दो. कोई बिजनेस, कोई पढ़ाई तो कोई नौकरी के कारण परिवार से दूर रहते है. बहनें अपने ससुराल में राखी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार करती रहती हैं कि भाई की कलाई में राखी बांधेगे और भाई को भी इस घड़ी का इंतजार रहता है. केंद्र सरकार के रवैये के कारण इस राखी में भाई की कलाई सूनी रह जायेगी."

केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मोदी सरकार के पास न कोई नीति है और ना जनहित के लिये कोई नीयत. जिसके कारण अभी से माताओं और बहनों को चिंता सता रही है. ऐसे ही रेल रद्द होती रहेगी तो तीज के त्योहार में भी शायद मायके ना जा पाएं. महंगाई के दौर में इतना बजट भी नहीं होता कि निजी साधन कर पाएं. गरीब और मध्यम वर्ग के लिये एक स्थान से दूसरे स्थान आने जाने के लिये एकमात्र रेल ही साधन होता है. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के कारण यात्रियों ने पहले से यात्रा का प्लान कर लिया था. लेकिन रेल रद्द होने से और अधिक परेशान हो गये हैं. केंद्र सरकार के तरफ से कोई वैकल्पिक साधन नहीं दिए गए हैं. नरेंद्र मोदी की गलत नीति के कारण महंगाई बेलगाम हो गई है. जिसके कारण किचन का बजट बिगड़ गया है. अब राखी में भाई की कलाई भी सूनी रह जाएगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले सात महीनों से लगभग 200 ट्रेन रद्द होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने केंद्र सरकार को घेरा है. वंदना राजपूत ने कहा कि "लगातार ट्रेन के रद्द होने से यात्री पहले से ही परेशान थे. राखी त्योहार के समय 4 दिन पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 68 ट्रेनों को कैंसिल कर भाई बहनों के पवित्र त्यौहार राखी का अपमान किया है."

राखी त्योहार में भाइयों की कलाई रह जाएगी सूनी

यह भी पढ़ें: कहां हुई छत्तसीगढ़ में कम, सामान्य और अधिक बारिश

राखी में भाई की कलाई सूनी ना रह जाए: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि "इतिहास गवाह है, तीज त्योहार के समय अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाती थी. रेल में अतिरिक्त बोगी भी लगाया जाता था, लेकिन मोदी सरकार ने तो हर काम उल्टा करने की कसम खा रखी है. जो ट्रेन चलती था, उसे भी रद्द कर दिया है. अतिरिक्त ट्रेन चलाने की तो बात ही छोड़ दो. कोई बिजनेस, कोई पढ़ाई तो कोई नौकरी के कारण परिवार से दूर रहते है. बहनें अपने ससुराल में राखी के त्योहार का बेसब्री से इंतजार करती रहती हैं कि भाई की कलाई में राखी बांधेगे और भाई को भी इस घड़ी का इंतजार रहता है. केंद्र सरकार के रवैये के कारण इस राखी में भाई की कलाई सूनी रह जायेगी."

केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि मोदी सरकार के पास न कोई नीति है और ना जनहित के लिये कोई नीयत. जिसके कारण अभी से माताओं और बहनों को चिंता सता रही है. ऐसे ही रेल रद्द होती रहेगी तो तीज के त्योहार में भी शायद मायके ना जा पाएं. महंगाई के दौर में इतना बजट भी नहीं होता कि निजी साधन कर पाएं. गरीब और मध्यम वर्ग के लिये एक स्थान से दूसरे स्थान आने जाने के लिये एकमात्र रेल ही साधन होता है. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के कारण यात्रियों ने पहले से यात्रा का प्लान कर लिया था. लेकिन रेल रद्द होने से और अधिक परेशान हो गये हैं. केंद्र सरकार के तरफ से कोई वैकल्पिक साधन नहीं दिए गए हैं. नरेंद्र मोदी की गलत नीति के कारण महंगाई बेलगाम हो गई है. जिसके कारण किचन का बजट बिगड़ गया है. अब राखी में भाई की कलाई भी सूनी रह जाएगी.

Last Updated : Aug 11, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.