रायपुर: कांग्रेस एक बार फिर बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आई है. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस 5 जून को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने जा रही है. सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक कांग्रेस नेता कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में बैठकर धरना देंगे.
महंगाई के विरोध में 5 जून को कांग्रेस का हल्लाबोल
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि, पेट्रोल-डीजल, गैस, खाद्य तेल सहित अन्य चीजों के दाम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसके विरोध में कांग्रेस 5 जून को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी. शैलेष नितिन ने बताया कि कांग्रेस नेता अपने-अपने घरों में बैठकर धरना-प्रदर्शन करेंगे.
पीसीसी चीफ का बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला, कहा- लोगों की जेब में डाका डाल रही है मोदी सरकार
महंगाई को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस
गुरुवार को कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में एक पत्रकार वार्ता की गई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. मरकाम ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. आलम यह कि आज कई वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं. उनकी कीमतें दोगुनी नहीं बल्कि उससे कई गुना ज्यादा बढ़ चुकी है.