रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता राहुल से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आज दिल्ली जाना था लेकिन मां की तबीयत नासाज होने की वजह से उनका दौरा कैंसिल हो गया.
इस मीटिंग में नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कैबिनेट के 13वें मंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है. 13वें मंत्री की रेस में अमरजीत भगत का नाम आगे चल रहा है. खबरें हैं कि अमरजीत भगत मंत्री बनाए जा सकते हैं. राहुल गांधी ने पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया से चर्चा करने के कुछ दिनों बाद शुक्रवार को राज्य के वरिष्ठ नेता टी.एस. सिंह देव से चर्चा की थी. वह आज शाम को पुनिया से फिर मुलाकात करेंगे. कांग्रेस छत्तीसगढ़ की 11 संसदीय सीटों में से सिर्फ दो पर जीत हासिल कर सकी है.
ये दो नाम चर्चा में-
वहीं प्रदेश अध्यक्ष के लिए दो नाम चर्चा में हैं. मनोज मंडावी और मोहन मरकाम का नाम प्रदेश अध्यक्ष के लिए रेस में हैं. इन दोनों में से किसी एक को पार्टी ये जिम्मेदारी सौंप सकती है. मनोज मंडावी को पीसीसी चीफ बनाए जाने की संभावनाएं ज्यादा हैं.
अमरजीत भगत के पीसीसी चीफ बनाए जाने की खबर
भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई थी, लेकिन नाम को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी. इसी बीच खबर आई कि अमरजीत भगत पीसीसी चीफ बनाए जा सकते हैं, लेकिन अब उनके मंत्री बनाए जाने की खबर है.