रायपुर: कांग्रेस की उद्योगपतियों से नाराजगी अब जगजाहिर हो रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भरे मंच से केन्द्र सरकार के खिलाफ हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार के खौफ के कारण बड़े-बड़े उद्योगपति कांग्रेस की आर्थिक रूप से मदद नहीं कर रहे हैं."
सचिन पायलट का केन्द्र पर प्रहार: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, "बड़े-बड़े उद्योगपतियों के अंदर केंद्र सरकार ने खौफ पैदा कर दिया है. उसे देखते हुए बहुत ज्यादा आर्थिक मदद बड़े उद्योगपति नहीं कर रहे हैं. अब हमें जरूरत है कि हम अपने कार्यकर्ताओं तक जाएं, लोगों से मिलें. जो कांग्रेस की विचारधारा से सहमत हों, हम अपने समर्थकों से पार्टी फंड में सहयोग करने की मांग करेंगे."
बता दें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय चंदे के सहारे चलने की कगार पर पहुंच चुकी है. पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पैसे की आवश्यकता है. यही कारण है कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मदद की उम्मीद न मिलने पर पार्टी बौखला गई है. क्योंकि केंद्र की सत्ता पर काबिज ना होने की वजह से उद्योगपतियों का साथ भी कांग्रेस को नहीं मिल रहा है. सचिन पायलट के मुताबिक कुछ उद्योगपति शायद केंद्र सरकार की डर की वजह से कांग्रेस को आर्थिक मदद नहीं कर पा रहे. फंड के लिए कांग्रेस अब दूसरे जुगत लगा रही है. जिसकी बात सचिन पायलट ने कही है.