ETV Bharat / state

फंड की कमी से जूझ रही कांग्रेस, पायलट ने कहा केंद्र की वजह से पार्टी को नहीं मिल रहा चंदा

Sachin Pilot target Modi government: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को अब लोकसभा चुनाव में फंड के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. यही कारण है कि कांग्रेस केन्द्र सरकार पर बौखलाई हुई है. रायपुर पहुंचे सचिन पायलट ने कहा है कि, केन्द्र के खौफ के कारण कांग्रेस को उद्योगपतियों का साथ नहीं मिल रहा है.

Chhattisgarh Congress lacks funds For Loksabha
कांग्रेस को फंड की कमी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2024, 11:02 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 11:24 PM IST

फंड की कमी से जूझ रही कांग्रेस

रायपुर: कांग्रेस की उद्योगपतियों से नाराजगी अब जगजाहिर हो रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भरे मंच से केन्द्र सरकार के खिलाफ हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार के खौफ के कारण बड़े-बड़े उद्योगपति कांग्रेस की आर्थिक रूप से मदद नहीं कर रहे हैं."

सचिन पायलट का केन्द्र पर प्रहार: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, "बड़े-बड़े उद्योगपतियों के अंदर केंद्र सरकार ने खौफ पैदा कर दिया है. उसे देखते हुए बहुत ज्यादा आर्थिक मदद बड़े उद्योगपति नहीं कर रहे हैं. अब हमें जरूरत है कि हम अपने कार्यकर्ताओं तक जाएं, लोगों से मिलें. जो कांग्रेस की विचारधारा से सहमत हों, हम अपने समर्थकों से पार्टी फंड में सहयोग करने की मांग करेंगे."

बता दें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय चंदे के सहारे चलने की कगार पर पहुंच चुकी है. पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पैसे की आवश्यकता है. यही कारण है कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मदद की उम्मीद न मिलने पर पार्टी बौखला गई है. क्योंकि केंद्र की सत्ता पर काबिज ना होने की वजह से उद्योगपतियों का साथ भी कांग्रेस को नहीं मिल रहा है. सचिन पायलट के मुताबिक कुछ उद्योगपति शायद केंद्र सरकार की डर की वजह से कांग्रेस को आर्थिक मदद नहीं कर पा रहे. फंड के लिए कांग्रेस अब दूसरे जुगत लगा रही है. जिसकी बात सचिन पायलट ने कही है.

लोकसभा चुनाव में युवा ब्रिगेड पर कांग्रेस लगाएगी दांव, सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
सिर्फ जयंती पर याद आते हैं स्वामी विवेकानंद, मूर्ति का बेस जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा
जीपीएम कलेक्टर ने दो बीईओ को थमाया कारण बताओ नोटिस, अफसरों में मचा हड़कंप

फंड की कमी से जूझ रही कांग्रेस

रायपुर: कांग्रेस की उद्योगपतियों से नाराजगी अब जगजाहिर हो रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शुक्रवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भरे मंच से केन्द्र सरकार के खिलाफ हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि, "केंद्र सरकार के खौफ के कारण बड़े-बड़े उद्योगपति कांग्रेस की आर्थिक रूप से मदद नहीं कर रहे हैं."

सचिन पायलट का केन्द्र पर प्रहार: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, "बड़े-बड़े उद्योगपतियों के अंदर केंद्र सरकार ने खौफ पैदा कर दिया है. उसे देखते हुए बहुत ज्यादा आर्थिक मदद बड़े उद्योगपति नहीं कर रहे हैं. अब हमें जरूरत है कि हम अपने कार्यकर्ताओं तक जाएं, लोगों से मिलें. जो कांग्रेस की विचारधारा से सहमत हों, हम अपने समर्थकों से पार्टी फंड में सहयोग करने की मांग करेंगे."

बता दें कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय चंदे के सहारे चलने की कगार पर पहुंच चुकी है. पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पैसे की आवश्यकता है. यही कारण है कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मदद की उम्मीद न मिलने पर पार्टी बौखला गई है. क्योंकि केंद्र की सत्ता पर काबिज ना होने की वजह से उद्योगपतियों का साथ भी कांग्रेस को नहीं मिल रहा है. सचिन पायलट के मुताबिक कुछ उद्योगपति शायद केंद्र सरकार की डर की वजह से कांग्रेस को आर्थिक मदद नहीं कर पा रहे. फंड के लिए कांग्रेस अब दूसरे जुगत लगा रही है. जिसकी बात सचिन पायलट ने कही है.

लोकसभा चुनाव में युवा ब्रिगेड पर कांग्रेस लगाएगी दांव, सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
सिर्फ जयंती पर याद आते हैं स्वामी विवेकानंद, मूर्ति का बेस जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा
जीपीएम कलेक्टर ने दो बीईओ को थमाया कारण बताओ नोटिस, अफसरों में मचा हड़कंप
Last Updated : Jan 12, 2024, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.