रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर के बाद कांग्रेस भवन में हड़कंप मच गया है. 2 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया इस दौरान कई बैठकों में शामिल हुए थे.
पुनिया ने मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के कई बड़े नेताओं से पुनिया ने मुलाकात की थी. कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं से भी पुनिया मिले थे. मरवाही चुनाव को लेकर हुई बैठक में भी पुनिया शामिल हुए थे.दरअसल मरवाही में चुनाव को लेकर रणनीति तय की जा रही है, जिसे लेकर बैठकों का दौर चल रहा हैं. चुनाव की योजना बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया प्रदेश आए हुए थे, इस दौरान उन्होंने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है.
किसान बिल के विरोध में वर्चुअल रैली में भी हुए शामिल
इन 2 दिनों में पीएल पुनिया मरवाही चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. शनिवार को केंद्रीय किसान बिल के विरोध में आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में भी पीएल पुनिया शामिल हुए. इस बीच पीएल पुनिया की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत तमाम बड़े और सैकड़ों नेताओं से मुलाकात भी हुई.
छत्तीसगढ़ में कोरोना
शनिवार को प्रदेश में 2686 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटे में रायपुर में 328 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 27 हजार 3 सौ 69 है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 2 सौ 36 लोगों की मौत हो चुकी है.