ETV Bharat / state

'शूर्पणखा' के बहाने छत्तीसगढ़ कांग्रेस का स्मृति ईरानी पर निशाना, फूलो देवी बोली- 'ये टिप्पणी ठीक नहीं'

छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर ट्वीट करके निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "शूर्पणखा" ने "उर्मिला" के पति लक्ष्मण को उनसे छीनना चाह था. रामायण में ऐसा लिखा है.

Chhattisgarh Congress targets Smriti Irani
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधा
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 3:58 PM IST

रायपुर: सियासत में गाहे बगाहे धार्मिक चरित्रों का इस्तेमाल किसी को महिमा मंडित या किसी की खंडित करने के लिए होता रहा है. इसी तर्ज पर रामायण के दो चरित्र छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया एकाउंट से याद किए गए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) पर निशाना साधने के लिए. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि "शूर्पणखा" ने "उर्मिला" के पति लक्ष्मण को उनसे छीनना चाह था. रामायण में ऐसा लिखा है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस पोस्ट के जवाब में भी लोग कई तरह की बातें लिख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे किसी के व्यक्तिगत जीवन पर हमला मानते हुए सियासी 'लक्ष्मण रेखा' टूटने की बात भी कह रहे हैं. कल देर रात किए गए इस पोस्ट को 26 सौ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं 687 रिट्वीट किया जा चुका है.

chhattisgarh congress tweet
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट

पहले राहुल पर स्मृति ने किया था प्रहार-

दरअसल ये पूरा मामला शुरू होता है राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस ट्विट से जिसमें उन्होंने लिखा था 'मैं ये मानने को तैयार नहीं हूँ कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं. ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है.' राहुल गांधी के इस ट्विट को 44 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि 11 हजार से ज्यादा अकाउंट से रिट्वीट किया गया है.

Rahul Gandhi's tweet
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल के ट्वीट पर स्मृति ईरानी का करार जवाब आता है -

'जिसकी पार्टी ने एफिडेविट में भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया, जो स्वयं हिंदुओं को आतंकवादी कह चुका है, वो आज भगवान राम के नाम को बदनाम करे इस बात से कोई स्तब्ध नहीं. मगर जनाब FIR की कॉपी में लिखे नामों को पढ़ लेते तो वोट बैंक के मोह में आकर यह ट्वीट करने की हिम्मत नहीं करते.' स्मृति ईरानी के इस ट्विट को 17 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं 5500 से ज्यादा रिट्विट हुआ है.

सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा ये टिप्पणी उचित नहीं-

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा कि 'कांग्रेस हो या बीजेपी इस तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहिए. मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं.'

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम

कौन है 'शूर्पणखा' और 'उर्मिला'-

रामायण में शूर्पणखा रावण की बहन थी, वो दंडकारण्य में भगवान राम सीता और लक्ष्मण को देखकर उनके पास आती है और उन पर विवाह करने का दबाव बनाने लगती है, ऐसा नहीं करने पर सीता को मारने की बात कहने लगती है. इस विवाद के बीच जब वो सीता की ओर मारने के लिए बढ़ती है तो लक्ष्मण उसका नाक काट देते हैं.

उर्मिला - लक्ष्मण की पत्नी थी जिन्हें पौराणिक इतिहास महान पतिव्रता नारी और उनके त्याग और कठोर तप के लिए हमेशा याद किया जाता है.

रायपुर: सियासत में गाहे बगाहे धार्मिक चरित्रों का इस्तेमाल किसी को महिमा मंडित या किसी की खंडित करने के लिए होता रहा है. इसी तर्ज पर रामायण के दो चरित्र छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सोशल मीडिया एकाउंट से याद किए गए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) पर निशाना साधने के लिए. छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि "शूर्पणखा" ने "उर्मिला" के पति लक्ष्मण को उनसे छीनना चाह था. रामायण में ऐसा लिखा है.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस पोस्ट के जवाब में भी लोग कई तरह की बातें लिख रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे किसी के व्यक्तिगत जीवन पर हमला मानते हुए सियासी 'लक्ष्मण रेखा' टूटने की बात भी कह रहे हैं. कल देर रात किए गए इस पोस्ट को 26 सौ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं 687 रिट्वीट किया जा चुका है.

chhattisgarh congress tweet
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट

पहले राहुल पर स्मृति ने किया था प्रहार-

दरअसल ये पूरा मामला शुरू होता है राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उस ट्विट से जिसमें उन्होंने लिखा था 'मैं ये मानने को तैयार नहीं हूँ कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं. ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है.' राहुल गांधी के इस ट्विट को 44 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है जबकि 11 हजार से ज्यादा अकाउंट से रिट्वीट किया गया है.

Rahul Gandhi's tweet
राहुल गांधी का ट्वीट

राहुल के ट्वीट पर स्मृति ईरानी का करार जवाब आता है -

'जिसकी पार्टी ने एफिडेविट में भगवान राम के अस्तित्व को नकार दिया, जो स्वयं हिंदुओं को आतंकवादी कह चुका है, वो आज भगवान राम के नाम को बदनाम करे इस बात से कोई स्तब्ध नहीं. मगर जनाब FIR की कॉपी में लिखे नामों को पढ़ लेते तो वोट बैंक के मोह में आकर यह ट्वीट करने की हिम्मत नहीं करते.' स्मृति ईरानी के इस ट्विट को 17 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं 5500 से ज्यादा रिट्विट हुआ है.

सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा ये टिप्पणी उचित नहीं-

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा कि 'कांग्रेस हो या बीजेपी इस तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहिए. मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं.'

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम

कौन है 'शूर्पणखा' और 'उर्मिला'-

रामायण में शूर्पणखा रावण की बहन थी, वो दंडकारण्य में भगवान राम सीता और लक्ष्मण को देखकर उनके पास आती है और उन पर विवाह करने का दबाव बनाने लगती है, ऐसा नहीं करने पर सीता को मारने की बात कहने लगती है. इस विवाद के बीच जब वो सीता की ओर मारने के लिए बढ़ती है तो लक्ष्मण उसका नाक काट देते हैं.

उर्मिला - लक्ष्मण की पत्नी थी जिन्हें पौराणिक इतिहास महान पतिव्रता नारी और उनके त्याग और कठोर तप के लिए हमेशा याद किया जाता है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.