रायपुर: कोरोना काल के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने लोकार्पण और भूमिपूजन का आंकड़ा जारी कर प्रदेश में तेजी से विकास कार्य होने का दावा किया है. कांग्रेस ने एक आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने के साथ ही पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में कई विकास कार्य किए गए हैं. इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेश भर में किए गए भूमिपूजन और लोकार्पण के आंकड़े भी जारी किए हैं.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने (Congress spokesperson RP Singh) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी में भी प्रदेश सरकार ने विकास का पहिया थमने नहीं दिया. कोरोना संक्रमण नियंत्रण में होने के बाद अब भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) का पूरा फोकस फिर से विकास कार्यों की तरफ हो गया है. विकास की जो रफ्तार करोना काल की वजह से बाधित हुई थी. अब वह दोगुनी रफ्तार पकड़ चुकी है.
![chhattisgarh Congress released the data of the inauguration and Bhoomi Pujan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12096648_56.jpg)
17 जून: अजय चंद्राकर ने पोस्ट की दिनकर की पंक्तियां- 'क्या है उचित उसे मारें हम न्याय छोड़कर छल से?
6 जिले में 1742 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि मात्र पिछले 3 दिनों में ही महासमुंद, बलौदा बाजार, भाटापारा, बालोद, दुर्ग, गरियाबंद और कबीरधाम जिले में 1742.71 करोड रुपए के 1808 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन हुआ है. इसमें कुल 1015 कार्यों का भूमिपूजन किया गया. जिसकी कुल लागत 1244.84 करोड़ रुपए है. वहीं 793 कार्यों का लोकार्पण किया गया. जिसकी कुल लागत 497.86 करोड़ रुपए है.
गरियाबंद गौरवपथ पर पाइपलाइन फूटने से बना फव्वारा, लोगों ने नगरपालिका पर कसा तंज
भूपेश है तो भरोसा है
आरपी सिंह ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश के सभी जिलो का विकास तीव्रतम गति से होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद इन विकास कार्यों की निरंतर और नियमित निगरानी कर रहे हैं. जिससे सुनिश्चित समय अवधि के भीतर यह सभी निर्माण कार्य संपन्न हो सके. प्रदेश की जनता को सुविधाएं उपलब्ध हो सके. विकास की रफ्तार बताती है कि आम जनता ने 'भूपेश है तो भरोसा है' का जो नारा दिया था वह अब फलीभूत होता नजर आ रहा है.