रायपुर: हाल ही में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आए थे. यहां उन्होंने कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरा. पीएम ने इस दौरान G20 को लेकर एक बयान दिया. इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ओर पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. इस पर बीजेपी ने सफाई दी है. बीजेपी ने नया रायपुर में जी-20 यूथ विंग की बैठक होने का हवाला देते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है.
कांग्रेस ने पीएम पर झूठ बोलने का लगाया आरोप: कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी की ओर से जिस बैठक का हवाला दिया जा रहा है, जिसका जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में किया था. दोनों अलग-अलग है. हो सकता है प्रधानमंत्री ने गलती से ये भाषण दे दिया हो या फिर भाषण लिखने वाले की गलती रही हो.
बीजेपी ने किया पलटवार: कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी के भाषण पर झूठे आरोप लगा रही है. चौधरी ने कहा कि G20 के यूथ विंग का कार्यक्रम नया रायपुर के आईआईएम में 25 फरवरी 2023 को आयोजित हुआ था, जिसमें 15 देश से ज्यादा युवाओं का डेलीगेट पहुंचा था. उसके फोटोग्राफ, कार्यक्रम के मिनट 2 मिनट जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी कांग्रेस को भेजेगी. देश का प्रधानमंत्री एक संवैधानिक पद हैं. वे केवल किसी पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. कांग्रेस इस तरह की हरकत न करे.
हाल ही में रायगढ़ आए थे पीएम मोदी: बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों बाद ही विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर लागातार केन्द्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है. गुरुवार को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने कई मुद्दों को लेकर बघेल सरकार को घेरा.