रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण करते ही विष्णु देव साय आधिकारिक तौर पर प्रदेश के चौथे सीएम बन जाएंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. वहीं जब से विष्णु देव साय को सीएम बनाए जाने की घोषणा हुई है, तब से ही उनके गृह गांव बगिया में जश्न का महौल है.
आतिशबाजी कर अपनी खुशियों का किया इजहार: छत्तीसगढ़ के नए सीएम के लिए विष्णुदेव साय का नाम फायनल होते ही उनके गृह गांव बगिया समेत आसपास के गांवों में जश्न का महौल है. श्री विष्णु देव साय के गृह ग्राम बगिया में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आम से लेकर वीआईपी लोग नए सीएम के घर बधाई देने पहुंच रहे हैं. साथ ही लोग लगातार आतिशबाजी कर अपनी खुशियों का इजहार कर रहे हैं.
लोक गीतों की धुन में थिरके लोग: जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगीचा, फरसाबहार सहित जिले भर के ग्रामीण अंचल के लोग जश्न में सराबोर हैं. लोग जशपुर के माटी पुत्र और आदिवासी समाज के नेता विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने की खुशियां मना रहे हैं. सुबह से लेकर रात तक लोक गीतों की धुन में नृत्य का दौर चल रहा है. लोग अपने अपने गांव में इकट्ठे होकर सुबह से रात तक जश्न मना रहे हैं.