ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी, यूपीएससी छात्रों के लिए बड़ी घोषणा - छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी

New Nalanda Complex In Raipur छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने पीएससी, यूपीएससी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है. जिससे छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा. Chhattisgarh News

new Nalanda complex in Raipur
रायपुर में नया नालंदा परिसर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2023, 10:08 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्रों के हित में एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि राजधानी रायपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर एक और नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री साय ने युवाओं की मांग पर यह घोषणा सुशासन दिवस पर नालंदा परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान की. यह प्रदर्शनी भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित है.

रायपुर में नया नालंदा परिसर बनेगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी रायपुर में नये नालंदा परिसर के निर्माण के साथ-साथ वर्तमान में संचालित नालंदा परिसर की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से पीएससी, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा लाभ होगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की.

ढाई हजार लोग एक साथ बैठकर पढ़ सकते हैं: नालंदा परिसर में वर्तमान में ढाई हजार पाठकों के बैठने की सर्वसुविधा युक्त व्यवस्था है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यह लायब्रेरी मददगार साबित हो रही है. यह लायब्रेरी 24 घंटे संचालित हो रही है. मुख्यमंत्री ने लायब्रेरी में विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी और विधायक आरंग खुशवंत साहेब , विधायक रायपुर (ग्रामीण) मोतीलाल साहू भी उपस्थित रहे.बता दें कि ओपी चौधरी जब रायपुर के कलेक्टर थे तब उनकी पहल पर नालंदा परिसर का निर्माण कराया गया.

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आते ही लोगों को मिलने लगे फायदे, पीवीटीजी के लिए पोषण चौपाल, प्रधानमंत्री जनमन योजना में और क्या खास, जानिए
बोनस वितरण करते वक्त भावुक हुए मंत्री टंकराम वर्मा, मंच से छत्तीसगढ़ी गीत भी सुनाया
हसदेव में पेड़ों की कटाई, टीएस सिंहदेव ने कहा- सीएम विष्णुदेव साय खुद आदिवासी, जरूर समझेंगे जल जंगल जमीन का अस्तित्व

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छात्रों के हित में एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि राजधानी रायपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर एक और नालंदा परिसर का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री साय ने युवाओं की मांग पर यह घोषणा सुशासन दिवस पर नालंदा परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान की. यह प्रदर्शनी भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित है.

रायपुर में नया नालंदा परिसर बनेगा: मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी रायपुर में नये नालंदा परिसर के निर्माण के साथ-साथ वर्तमान में संचालित नालंदा परिसर की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से पीएससी, यूपीएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ा लाभ होगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान नालंदा परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की.

ढाई हजार लोग एक साथ बैठकर पढ़ सकते हैं: नालंदा परिसर में वर्तमान में ढाई हजार पाठकों के बैठने की सर्वसुविधा युक्त व्यवस्था है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यह लायब्रेरी मददगार साबित हो रही है. यह लायब्रेरी 24 घंटे संचालित हो रही है. मुख्यमंत्री ने लायब्रेरी में विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी और विधायक आरंग खुशवंत साहेब , विधायक रायपुर (ग्रामीण) मोतीलाल साहू भी उपस्थित रहे.बता दें कि ओपी चौधरी जब रायपुर के कलेक्टर थे तब उनकी पहल पर नालंदा परिसर का निर्माण कराया गया.

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आते ही लोगों को मिलने लगे फायदे, पीवीटीजी के लिए पोषण चौपाल, प्रधानमंत्री जनमन योजना में और क्या खास, जानिए
बोनस वितरण करते वक्त भावुक हुए मंत्री टंकराम वर्मा, मंच से छत्तीसगढ़ी गीत भी सुनाया
हसदेव में पेड़ों की कटाई, टीएस सिंहदेव ने कहा- सीएम विष्णुदेव साय खुद आदिवासी, जरूर समझेंगे जल जंगल जमीन का अस्तित्व
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.