रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को धान के बोनस के रूप में चौथी किस्त का भुगतान किया. सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों के खाते में एक हजार 104 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि भेजी. कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वर्चुअली जुड़े.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को तीन किस्तों में 4500 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. इसी तरह प्रमाणित बीज उत्पादक 4 हजार 777 किसानों को तीन किस्तों में 23 करोड़ 62 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है. वहीं गन्ना उत्पादक के लिए 34 हजार 292 किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन और आदान सहायता के रूप में 74 करोड़ 24 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना में अब तक किसानों को 4597 करोड़ 86 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है.
किसानों को चौथी किस्त की राशि देने भूपेश सरकार फिर लेगी कर्ज !
ये फसलें हैं शामिल
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई 2020 से प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रमुख फसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है. इसेक तहत कृषि आदान सहायता राशि प्रदाय किया जाना है. इस योजना में खरीफ फसलों में धान के साथ-साथ 13 अन्य फसलों मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी को शामिल किया गया है. वहीं रबी फसल में गन्ना को शामिल किया गया है.