रायपुर: भारतीय रिजर्व बैंक के अधीन राष्ट्रीयकृत बैंकों में 22 से 24 अक्टूबर 2022 तक दीपावली त्योहार होने के कारण लगातार तीन दिन अवकाश है. शनिवार धनतेरस के दिन बैंकों में अवकाश होने से दीपावली त्योहार के अवसर पर व्यापारी, उद्योगपति और आम नागरिकों को बैंकों से राशि आहरण करने जमा करने में कठिनाई होगी. छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है. जिसके माध्यम से जनहित में 22 अक्टूबर 2022 शनिवार को बैंक खुलवाने का अपील किया गया है.
यह भी पढ़ें: आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी छत्तीसगढ़ सरकार: सीएम भूपेश बघेल
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने पत्र के माध्यम से बताया कि "छत्तीसगढ़ प्रदेश में 32 पब्लिक सर्विस यूनिट कार्यरत हैं, जिनमें कार्यरत कर्मचारियों को वेतन और बोनस मिला है. गौरतलब हो कि बैंकों में प्रत्येक द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को अवकाश रहता है, साथ ही इस साल दीपावली त्योहार में चतुर्थ शनिवार को धनतेरस है. इसके लिए बैंक खुला रखा जाए. जिससे व्यापारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को नकद लेन देन करने में अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े."
दीपावली त्योहार में उपभोक्ताओं सूक्ष्म एवं लघु व्यापारियों द्वारा खरीदी भारी मात्रा में की जाती है. उपभोक्ता एवं व्यापारी अपनी आवश्यकताओं के अनुसार वस्तुओं की खरीदी बिक्री करते हैं. व्यापारी त्योहारों को ध्यान में रखकर सामानों का स्टॉक जमा कर विक्रय करते हैं. जिससे खरीदी-बिक्री में इजाफा होने के कारण प्राप्त राशि को बैंकों में प्रतिदिन जमा और आहरण करना पड़ता है.