रायपुर: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव का आगाज हो गया है. चुनाव को लेकर सभी व्यापारियों में माहौल गरमाने लगा है. प्रत्याशी चुनाव के लिए अपना नामांकन 18 फरवरी से 21 फरवरी तक दे सकते हैं. इस बार 16000 से अधिक मतदाता अपने पसंद के प्रतिनिधि को वोट करेंगे.
पंजाब निकाय चुनाव : थम गया शोर-गुल, रविवार को होगा मतदान
व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल चुनाव लड़ने के लिए हाईटेक पद्धति का इस्तेमाल कर रहें है. चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए हाईटेक पद्धति का इस्तेमाल किया जा रहा है. दोनों पैनल जोर शोर से चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में लगे हैं. दोनों पैनल अपनी टीम बनाकर चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. व्यापारी एकता पैनल शहर में कंट्रोल रूम बनाया है.
हाईटेक तरीके से हो रहा है प्रचार प्रसार
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के तरीके में बदलाव आ गया है. अब हाईटेक तरीके से चुनाव के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है. दोनों पैनल चुनावी सर्वे टेलीकॉलिंग वोटर लिस्ट की जांच फेसबुक अकाउंट, टेलीग्राम, ट्विटर के माध्यम से कर रहें हैं.
दोनों ही पैनल कर रहे जीत का दावा
चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के लिए जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल लगातार व्यापारियों से मुलाकात कर रहे हैं. दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है.