रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के लिए आज का दिन काफी अहम रहा. चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जानी मानी हस्तियों ने भाजपा में प्रवेश किया है. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार पद्मश्री अनुज शर्मा, पद्मश्री पंथी नर्तक डॉ राधेश्याम बारले, रिटायर्ड आईएसएस और पूर्व कांग्रेस नेता राजपाल सिंह त्यागी, मरार पटेल समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र नायक पटेल, विजय कुमार ध्रुव, रायपुर नगर निगम निर्दलीय पार्षद अमर बंसल सहित सैंकड़ों लोगों ने भाजपा प्रवेश किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इन हस्तियों ने भाजपा का दामन थामा.
छॉलीवुड सुपरस्टार अनुज शर्मा: छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार अनुज शर्मा पहचान के मौहताज नहीं हैं. इन्हें छॉलीवुड का सुपर स्टार भी कहा जाता है. अनुज पहले अपने गानों से छत्तीसगढ़वासियों के दिलों पर राज करते थे लेकिन साल 2000 के पहले से ही अनुज शर्मा ने अभिनय में हाथ आजमाना शुरु किया. छत्तीसगढ़ी फिल्म "मोर छइया भुइंया" उनकी पहली फिल्म थी. जिसके बाद फिल्म झन भूलव मां बाप ला, मया दे दे मयारू जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें छॉलीवुड सुपरस्टार बना दिया. कला के क्षेत्र में योगदान के लिए अनुज शर्मा को भारत सरकार ने 2014 में पद्म श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया है.
राधेश्याम बारले: दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के ग्राम खोला निवासी राधेश्याम बारले ने 1978 से पंथी नृत्य की शुरुआत की. पहले गांव में सतनाम पंथी सांस्कृतिक सेवा समिति के नाम से टीम तैयार की. इसके बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पंथी की प्रस्तुति देकर पंथी नृत्य को जन जन तक पहुंचाया. इस कला में अपना जीवन समर्पित करने वाले राधेश्याम बारले को केंद्र सरकार ने साल 2021 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया.