रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हो रही है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री निवास में बैठक आयोजित की गई है. इस मीटिंग में कई जरूरी फैसलों पर मुहर लग सकती है. प्रदेश के किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना से जुड़ा बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
भूपेश सरकार ने किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये देने की घोषणा की थी. भूपेश सरकार जल्द किसानों के खाते में धान समर्थन मूल्य के अंतर की राशि 685 रुपए प्रति क्विंटल जमा करना शुरू कर देगी. यह राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के खातों में जमा कराई जाएगी. बैठक में इसे लेकर फैसला हो सकता है. बता दें कि इस अंतर की राशि को लेकर लगातार किसान सहित विपक्ष सरकार से मांग कर रहे थे.