रायपुर: छत्तीसगढ़ का बजट इस बार 3 मार्च को पेश किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल 3 मार्च को सदन में वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगे . सोमवार से शुरू हुआ बजट सत्र 1 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें कुल 22 बैठकें होंगी.
इन मुद्दों पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
माना जा रहा है कि इस बार भूपेश बघेल 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश करेंगे. हर बार की तरह इस बार भी बजट में कृषि और किसानों पर खास फोकस किया जाएगा. धान खरीदी की अंतर राशि को लेकर बजट में सरकार करीब 5 हजार करोड़ का प्रावधान कर सकती है. इसके अलावा बजट में शिक्षा पर भी खास ध्यान दिया जा सकता है. खास तौर पर शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों के हालात सुधारने को लेकर बड़े प्रावधान किए जा सकते हैं.
इससे पहले माना जा रहा था कि 29 फरवरी को बजट पेश किया जा सकता है, लेकिन इसी दिन कोरबा के सतरेंगा में राज्य कैबिनेट की बैठक होनी है लिहाजा अब 3 मार्च को बजट पेश किया जाएगा.