गौरेला पेड्रा मरवाही में होली के दिन दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां होली के बाद स्टॉप डैम में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई है. गौरेला के हर्राटोला के स्टॉप डैम में यह हादसा हुआ है. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. गौरेला पुलिस केस की जांच में जुट गई है
chhattisgarh breaking news: गौरेला पेंड्रा मरवाही में होली के दिन हादसा, दो बच्चों की डैम में डूबने से मौत - छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज
19:09 March 08
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसा, दो बच्चों की मौत
10:35 March 08
धमतरी: मुखबिरी के शक में ग्रामीण की नक्सलियों ने की हत्या
धमतरी के सिहावा में मंगलवार की रात मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की गला रेतकर नक्सलियों ने हत्या कर दी है. मृतक का नाम नारद मरकाम पिता गणेश मरकाम उम्र 45 वर्ष है, जो ग्राम चमेदा का रहने वाला था. पूरा मामला धमतरी जिले के थाना खल्लारी का है. घटना की धमतरी पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है.
06:13 March 08
chhattisgarh breaking news
कांकेर के आमाबेड़ा से राजपुर मार्ग में नक्सलियों ने बैनर लगाया और पर्चे भी फेंके हैं. पर्चा फेंककर नक्सलियों ने महिला दिवस को जोरशोर से मनाने बात कही है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्यचार के खिलाफ संघर्ष करने कहा है. बैनर में अग्निवीर, बस्तर फाइटर, पुलिस भर्ती सहित अन्य का बहिष्कार और विरोध करने बात कही है. साथ ही पुलिस विभाग के कार्यक्रमों में ग्राम प्रमुखों को शामिल नहीं होने कहा है.
19:09 March 08
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसा, दो बच्चों की मौत
गौरेला पेड्रा मरवाही में होली के दिन दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां होली के बाद स्टॉप डैम में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई है. गौरेला के हर्राटोला के स्टॉप डैम में यह हादसा हुआ है. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. गौरेला पुलिस केस की जांच में जुट गई है
10:35 March 08
धमतरी: मुखबिरी के शक में ग्रामीण की नक्सलियों ने की हत्या
धमतरी के सिहावा में मंगलवार की रात मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की गला रेतकर नक्सलियों ने हत्या कर दी है. मृतक का नाम नारद मरकाम पिता गणेश मरकाम उम्र 45 वर्ष है, जो ग्राम चमेदा का रहने वाला था. पूरा मामला धमतरी जिले के थाना खल्लारी का है. घटना की धमतरी पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है.
06:13 March 08
chhattisgarh breaking news
कांकेर के आमाबेड़ा से राजपुर मार्ग में नक्सलियों ने बैनर लगाया और पर्चे भी फेंके हैं. पर्चा फेंककर नक्सलियों ने महिला दिवस को जोरशोर से मनाने बात कही है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्यचार के खिलाफ संघर्ष करने कहा है. बैनर में अग्निवीर, बस्तर फाइटर, पुलिस भर्ती सहित अन्य का बहिष्कार और विरोध करने बात कही है. साथ ही पुलिस विभाग के कार्यक्रमों में ग्राम प्रमुखों को शामिल नहीं होने कहा है.