बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर में जारपल्ली के जनताना सरकार के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी धर्मारम कैंप में फायरिंग की घटना में शामिल था. पामेड़ में कोबरा 204 और सीआरपीएफ 151 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है.
CG BREAKING NEWS: बीजापुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जारपल्ली जनताना सरकार का अध्यक्ष गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
18:14 January 18
बीजापुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जारपल्ली जनताना सरकार का अध्यक्ष गिरफ्तार
12:18 January 18
बिलासपुर दौरे पर सीएम भूपेश बघेल
बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं. वे तखतपुर ब्लॉक के बेलपान में भेंट मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री बेलपान हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंच गए हैं. वे यहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता से रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. इसके बाद वे ग्राम खूंटी पहुंच कर वहां भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इस समय बेलपान के हेलीपैड पहुंच गए हैं. जहां आम जनता और जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आम जनता से रूबरू होने और उनकी समस्या सुनने भेंट मुलाकात कर रहे है, ताकि प्रदेश की जनता को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके. मुख्यमंत्री ने आम जनता की निजी समस्याओं को भी सुनकर निराकरण करते हैं और यही कारण है कि लोग उनके भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए दूर दूर से पहुंच रहे हैं.
10:37 January 18
गरियाबंद: कुर्रुभाटा में मर्डर हुआ है. दोस्त ने दोस्त पर चाकू से कई बार हमला किया. मौके पर युवक की मौत हो गई. शराब पीने के बाद हुए विवाद के बीच हुई घटना. आरोपी ने खरीदा था चाकू. मृतक नुतन ध्रुव की लाश स्कूल के सामने मिली. लाश को गरियाबंद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
09:22 January 18
नारायणपुर में नक्सलियों ने किया ओरछा मार्ग बंद
नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग पर पिनगुंडा नाला के पास नक्सलियों ने बीती रात पत्थर रखकर और बैनर बांधकर मार्ग बंद किया. मार्ग बंद होने के चलते रात को ओरछा जाने वाली बस वापस छोटेडोंगर लौटी. आज ओरछा का साप्ताहिक बाजार है. अबूझमाड़ के ग्रामीण अपनी दैनिक उपयोग की सामग्री की खरीदारी करने पैदल मिलो का सफर तय करके ओरछा एक दिन पहले पहुंचते है. अचनाक बंद हो जाने से ओरछा के साफ्ताहिक बाजार पर बड़ा असर पड़ेगा. नारायणपुर ओरछा मार्ग पर नक्सलियों की उपस्थिति से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. माओवादी नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर लगाया.
08:52 January 18
मनेंद्रगढ़ में आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया
मनेंद्रगढ़: जनकपुर क्षेत्र के लोगों के लिए आज सुबह राहत भरी खबर आई है.दहशत का पर्याय बना तेंदुआ पिंजरे में फंसा. ग्राम नौडिया में पिजरा रखा गया था. वन अमले के साथ क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. बीते एक सप्ताह से तेंदुए को पकड़ने की कोशिस की जा रही थी. वनविभाग की ओर से आदमखोर तेंदुए पर लगातार निगरानी की जा रही थी और सफलता मिल गई.
06:18 January 18
chhattisgarh breaking news
प्रदेश में हवा की दिशा फिर बदली है. पूर्व से शुष्क हवा आ रही है. यह उत्तरी हवा जैसी ठंडी नहीं है. इससे प्रदेश में रात का तापमान बढ़ गया है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान बढ़ा गया है. तापमान सभी जगह सामान्य से ऊपर है. इसमें गिरावट की संभावना अभी नहीं है. वृद्धि का ट्रेंड जारी रहेगा. मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होने लगा है. इससे तापमान में वृद्धि होने लगती है. प्रदेश में अब रात के तापमान में वृद्धि का ट्रेंड शुरू हो गया है. पिछले दो दिन से पारा बढ़ने लगा है.
18:14 January 18
बीजापुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जारपल्ली जनताना सरकार का अध्यक्ष गिरफ्तार
बीजापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर में जारपल्ली के जनताना सरकार के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी धर्मारम कैंप में फायरिंग की घटना में शामिल था. पामेड़ में कोबरा 204 और सीआरपीएफ 151 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है.
12:18 January 18
बिलासपुर दौरे पर सीएम भूपेश बघेल
बिलासपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर जिले के दौरे पर हैं. वे तखतपुर ब्लॉक के बेलपान में भेंट मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री बेलपान हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंच गए हैं. वे यहां भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता से रूबरू होंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे. इसके बाद वे ग्राम खूंटी पहुंच कर वहां भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री इस समय बेलपान के हेलीपैड पहुंच गए हैं. जहां आम जनता और जनप्रतिनिधियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आम जनता से रूबरू होने और उनकी समस्या सुनने भेंट मुलाकात कर रहे है, ताकि प्रदेश की जनता को होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके. मुख्यमंत्री ने आम जनता की निजी समस्याओं को भी सुनकर निराकरण करते हैं और यही कारण है कि लोग उनके भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए दूर दूर से पहुंच रहे हैं.
10:37 January 18
गरियाबंद: कुर्रुभाटा में मर्डर हुआ है. दोस्त ने दोस्त पर चाकू से कई बार हमला किया. मौके पर युवक की मौत हो गई. शराब पीने के बाद हुए विवाद के बीच हुई घटना. आरोपी ने खरीदा था चाकू. मृतक नुतन ध्रुव की लाश स्कूल के सामने मिली. लाश को गरियाबंद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
09:22 January 18
नारायणपुर में नक्सलियों ने किया ओरछा मार्ग बंद
नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग पर पिनगुंडा नाला के पास नक्सलियों ने बीती रात पत्थर रखकर और बैनर बांधकर मार्ग बंद किया. मार्ग बंद होने के चलते रात को ओरछा जाने वाली बस वापस छोटेडोंगर लौटी. आज ओरछा का साप्ताहिक बाजार है. अबूझमाड़ के ग्रामीण अपनी दैनिक उपयोग की सामग्री की खरीदारी करने पैदल मिलो का सफर तय करके ओरछा एक दिन पहले पहुंचते है. अचनाक बंद हो जाने से ओरछा के साफ्ताहिक बाजार पर बड़ा असर पड़ेगा. नारायणपुर ओरछा मार्ग पर नक्सलियों की उपस्थिति से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. माओवादी नेलनार एरिया कमेटी ने बैनर लगाया.
08:52 January 18
मनेंद्रगढ़ में आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया
मनेंद्रगढ़: जनकपुर क्षेत्र के लोगों के लिए आज सुबह राहत भरी खबर आई है.दहशत का पर्याय बना तेंदुआ पिंजरे में फंसा. ग्राम नौडिया में पिजरा रखा गया था. वन अमले के साथ क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली. बीते एक सप्ताह से तेंदुए को पकड़ने की कोशिस की जा रही थी. वनविभाग की ओर से आदमखोर तेंदुए पर लगातार निगरानी की जा रही थी और सफलता मिल गई.
06:18 January 18
chhattisgarh breaking news
प्रदेश में हवा की दिशा फिर बदली है. पूर्व से शुष्क हवा आ रही है. यह उत्तरी हवा जैसी ठंडी नहीं है. इससे प्रदेश में रात का तापमान बढ़ गया है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान बढ़ा गया है. तापमान सभी जगह सामान्य से ऊपर है. इसमें गिरावट की संभावना अभी नहीं है. वृद्धि का ट्रेंड जारी रहेगा. मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होने लगा है. इससे तापमान में वृद्धि होने लगती है. प्रदेश में अब रात के तापमान में वृद्धि का ट्रेंड शुरू हो गया है. पिछले दो दिन से पारा बढ़ने लगा है.