बीजापुर: रविवार को बीजापुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी को अगवा कर लिया. थोड़ी देर बाद मुंशी को नक्सलियों ने रिहा कर दिया. बताया जा रहा है कि उससे पूछताछ के बाद नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ दिया. नक्सलियों को बस में पुलिस जवानों के सफर की जानकारी मिली थी. जिसमें बाद नक्सलियों ने हाईवे पर पहुंचकर बस को रोका और मुंशी कृष्णा केजी को यात्री बस से उतारकर अपने साथ ले गए. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन कोई बड़ी घटना को उन्होंने अंजाम नहीं दिया. लेकिन नक्सली की इस हरकत से इलाके में दहशत फैल गई है.
मुंशी को सकुशल किया रिहा: नक्सलियों ने मुंशी को सकुशल रिहा किया है. इस घटना के बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बीजापुर से बासागुड़ा तक चलने वाली बस को स्टेट हाईवे पर रोका और बस में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों की तलाश करने लगे. लेकिन बस में पुलिस और सुरक्षाबल का कोई जवान नहीं मिला. जिसके बाद नक्सलियों ने मुंशी कृष्णा केजी को अगवा किया और अपने साथ ले गए. बस में और भी यात्री सवार थे. जिन्हें नक्सलियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. मुंशी को अगवा करने के बाद नक्सली उसे ले जाकर पूछताछ करने लगे. फिर उसे आधा घंटे बाद रिहा कर दिया. मुंशी कृष्णा केजी को नक्सलियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन इस तरह की वारदात से एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप है.