ETV Bharat / state

CG Breaking News: बीजापुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी को किया अगवा, थोड़ी देर बाद किया रिहा

breaking news
छत्तीसगढ़ की ताजा खबर
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Jan 8, 2023, 9:34 PM IST

21:33 January 08

बीजापुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी को किया अगवा, थोड़ी देर बाद किया रिहा

बीजापुर: रविवार को बीजापुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी को अगवा कर लिया. थोड़ी देर बाद मुंशी को नक्सलियों ने रिहा कर दिया. बताया जा रहा है कि उससे पूछताछ के बाद नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ दिया. नक्सलियों को बस में पुलिस जवानों के सफर की जानकारी मिली थी. जिसमें बाद नक्सलियों ने हाईवे पर पहुंचकर बस को रोका और मुंशी कृष्णा केजी को यात्री बस से उतारकर अपने साथ ले गए. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन कोई बड़ी घटना को उन्होंने अंजाम नहीं दिया. लेकिन नक्सली की इस हरकत से इलाके में दहशत फैल गई है.

मुंशी को सकुशल किया रिहा: नक्सलियों ने मुंशी को सकुशल रिहा किया है. इस घटना के बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बीजापुर से बासागुड़ा तक चलने वाली बस को स्टेट हाईवे पर रोका और बस में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों की तलाश करने लगे. लेकिन बस में पुलिस और सुरक्षाबल का कोई जवान नहीं मिला. जिसके बाद नक्सलियों ने मुंशी कृष्णा केजी को अगवा किया और अपने साथ ले गए. बस में और भी यात्री सवार थे. जिन्हें नक्सलियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. मुंशी को अगवा करने के बाद नक्सली उसे ले जाकर पूछताछ करने लगे. फिर उसे आधा घंटे बाद रिहा कर दिया. मुंशी कृष्णा केजी को नक्सलियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन इस तरह की वारदात से एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप है.

15:31 January 08

अम्बिकापुर के पुराना बस स्टैंड में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, ठंड से मौत की आशंका

अम्बिकापुर के पुराना बस स्टैंड में अज्ञात शव मिला है. मृतक दिव्यांग युवक है, जो भीख मांग कर जीवन यापन करता था. तेज ठंड में खुले में सोने के कारण हाइपोथर्मिया से मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सरगुजा में 3 दिन से बेतहाशा ठंड पड़ रही है. शनिवार को भी जिले में ठंड के कारण एक मौत हो चुकी है.

14:38 January 08

रायपुर: शीतला तालाब में गिरा कार, 2 युवकों की मौके पर मौत

रायपुर: राजधानी रायपुर के गोंदवारा शीतला तालाब में आधी रात करीब 3 बजे एक कार गिर गई. जिसमें सवार 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है. देर रात तालाब किनारे खड़े होकर 2 युवक शराब पी रगे थे. इस बीच गाड़ी स्टार्ट करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर गिरी. जिसमें गोंदवारा निवासी भूषण ध्रुव और प्रवीण सिंह की मौत हो गई. घचना खमतराई थाना इलाके की है.

14:16 January 08

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रायपुर में 'छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23' के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने कहा " फाइनल मैच 3 दिनों तक चलेगा. इसमें 14 खेलों को शामिल किया गया है. खेलों में लगभग 36 लाख लोगों ने भाग लिया है. छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के प्रति लोगों का रहा सकारात्मक रूख है.

14:05 January 08

अमित शाह के दौरे के बाद भूपेश बघेल ने मोदी को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मिलेट फसलों के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा देने इसे जन आंदोलन बनाने के लिए पहल करने का आग्रह किया. पत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले अनाजों में मिलेट को शामिल करने की मांग रखी. मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, पोषण आहार और आश्रम-छात्रावासों के छात्रों को दिये जा रहे रियायती अनाज में 20 से 25 प्रतिशत मात्रा मिलेट फसलों की रखने की भी मांग की. राज्य सरकारों को मिलेट फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहण करने की अनुमति देने को कहा. अनाज वितरण और पोषण आहार कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार रियायती दर पर राज्यों को मिलेट उपलब्ध कराने की भी मांग की.

14:02 January 08

अखिलेश यादव का पुलिस मुख्यालय पर बहुत बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में चाय पीने से इंकार किया. उन्होंने कहा,"हम यहां की चाय नहीं पीयेंगे. हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे. हम नहीं पी सकते, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं. हम बाहर से मंगा लेंगे."

10:49 January 08

दुर्ग: शिवनाथ नदी ओवर ब्रिज के ऊपर सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत

दुर्ग ब्रेकिंग: शिवनाथ नदी ओवर ब्रिज के ऊपर सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत. कार ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर. राजनांदगांव से दुर्ग लौटे समय हुआ हादसा. घटना के बाद कार सवार मौके से फरार. पुलगांव पुलिस जांच में जुटी.

09:56 January 08

कवर्धा सहकारी शक्कर कारखाना में मशीन में फंसने से मजदूर की मौत

कवर्धा ब्रेकिंग: सहकारी शक्कर कारखाना में काम कर रहे मजदूर की मौत. रविवार सुबह काम करने के दौरान सायलो मशीन में फसने से हुई मौत. मृतक मजदूर का नाम जेठू मीरे उम्र 25 साल. बिना पंचनामा के शव को मौके से हटाने से परिजन नाराज. जिले के पंडरिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना की घटना.

09:41 January 08

खराब मौसम के कारण IGIA से देरी से चल रही फ्लाइट्स

दिल्ली के आईजीआईए में खराब मौसम के कारण उड़ानों में देरी हो रही है.

08:31 January 08

महासमुंद में करंट लगने से दंतैल हाथी की मौत

महासमुंद ब्रेकिंग: करंट लगने से एक दंतैल हाथी की मौत.बीती रात विचरण करते समय कोडार के पास हुआ हादसा. दो दंतैल हाथी गरियाबंद से विचरण करते हुवे महासमुंद आये थे. पिछले तीन दिनों से महासमुंद वनपरिक्षेत्र में कर रहे थे विचरण. करंट लगाने वाले का नहीं चला पता. वन अमला मौके पर पहुंचा. महासमुंद वनपरिक्षेत्र की घटना

07:12 January 08

breaking news

पूर्वी चीन में सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत, 22 घायल

21:33 January 08

बीजापुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी को किया अगवा, थोड़ी देर बाद किया रिहा

बीजापुर: रविवार को बीजापुर में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मुंशी को अगवा कर लिया. थोड़ी देर बाद मुंशी को नक्सलियों ने रिहा कर दिया. बताया जा रहा है कि उससे पूछताछ के बाद नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ दिया. नक्सलियों को बस में पुलिस जवानों के सफर की जानकारी मिली थी. जिसमें बाद नक्सलियों ने हाईवे पर पहुंचकर बस को रोका और मुंशी कृष्णा केजी को यात्री बस से उतारकर अपने साथ ले गए. नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन कोई बड़ी घटना को उन्होंने अंजाम नहीं दिया. लेकिन नक्सली की इस हरकत से इलाके में दहशत फैल गई है.

मुंशी को सकुशल किया रिहा: नक्सलियों ने मुंशी को सकुशल रिहा किया है. इस घटना के बारे में पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बीजापुर से बासागुड़ा तक चलने वाली बस को स्टेट हाईवे पर रोका और बस में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों की तलाश करने लगे. लेकिन बस में पुलिस और सुरक्षाबल का कोई जवान नहीं मिला. जिसके बाद नक्सलियों ने मुंशी कृष्णा केजी को अगवा किया और अपने साथ ले गए. बस में और भी यात्री सवार थे. जिन्हें नक्सलियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. मुंशी को अगवा करने के बाद नक्सली उसे ले जाकर पूछताछ करने लगे. फिर उसे आधा घंटे बाद रिहा कर दिया. मुंशी कृष्णा केजी को नक्सलियों ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. लेकिन इस तरह की वारदात से एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप है.

15:31 January 08

अम्बिकापुर के पुराना बस स्टैंड में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, ठंड से मौत की आशंका

अम्बिकापुर के पुराना बस स्टैंड में अज्ञात शव मिला है. मृतक दिव्यांग युवक है, जो भीख मांग कर जीवन यापन करता था. तेज ठंड में खुले में सोने के कारण हाइपोथर्मिया से मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सरगुजा में 3 दिन से बेतहाशा ठंड पड़ रही है. शनिवार को भी जिले में ठंड के कारण एक मौत हो चुकी है.

14:38 January 08

रायपुर: शीतला तालाब में गिरा कार, 2 युवकों की मौके पर मौत

रायपुर: राजधानी रायपुर के गोंदवारा शीतला तालाब में आधी रात करीब 3 बजे एक कार गिर गई. जिसमें सवार 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है. देर रात तालाब किनारे खड़े होकर 2 युवक शराब पी रगे थे. इस बीच गाड़ी स्टार्ट करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर गिरी. जिसमें गोंदवारा निवासी भूषण ध्रुव और प्रवीण सिंह की मौत हो गई. घचना खमतराई थाना इलाके की है.

14:16 January 08

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल रायपुर में 'छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23' के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने कहा " फाइनल मैच 3 दिनों तक चलेगा. इसमें 14 खेलों को शामिल किया गया है. खेलों में लगभग 36 लाख लोगों ने भाग लिया है. छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक के प्रति लोगों का रहा सकारात्मक रूख है.

14:05 January 08

अमित शाह के दौरे के बाद भूपेश बघेल ने मोदी को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मिलेट फसलों के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा देने इसे जन आंदोलन बनाने के लिए पहल करने का आग्रह किया. पत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले अनाजों में मिलेट को शामिल करने की मांग रखी. मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, पोषण आहार और आश्रम-छात्रावासों के छात्रों को दिये जा रहे रियायती अनाज में 20 से 25 प्रतिशत मात्रा मिलेट फसलों की रखने की भी मांग की. राज्य सरकारों को मिलेट फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर संग्रहण करने की अनुमति देने को कहा. अनाज वितरण और पोषण आहार कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार रियायती दर पर राज्यों को मिलेट उपलब्ध कराने की भी मांग की.

14:02 January 08

अखिलेश यादव का पुलिस मुख्यालय पर बहुत बड़ा आरोप

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में चाय पीने से इंकार किया. उन्होंने कहा,"हम यहां की चाय नहीं पीयेंगे. हम अपनी (चाय) लाएंगे, कप आपका ले लेंगे. हम नहीं पी सकते, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं. हम बाहर से मंगा लेंगे."

10:49 January 08

दुर्ग: शिवनाथ नदी ओवर ब्रिज के ऊपर सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत

दुर्ग ब्रेकिंग: शिवनाथ नदी ओवर ब्रिज के ऊपर सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत. कार ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर. राजनांदगांव से दुर्ग लौटे समय हुआ हादसा. घटना के बाद कार सवार मौके से फरार. पुलगांव पुलिस जांच में जुटी.

09:56 January 08

कवर्धा सहकारी शक्कर कारखाना में मशीन में फंसने से मजदूर की मौत

कवर्धा ब्रेकिंग: सहकारी शक्कर कारखाना में काम कर रहे मजदूर की मौत. रविवार सुबह काम करने के दौरान सायलो मशीन में फसने से हुई मौत. मृतक मजदूर का नाम जेठू मीरे उम्र 25 साल. बिना पंचनामा के शव को मौके से हटाने से परिजन नाराज. जिले के पंडरिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना की घटना.

09:41 January 08

खराब मौसम के कारण IGIA से देरी से चल रही फ्लाइट्स

दिल्ली के आईजीआईए में खराब मौसम के कारण उड़ानों में देरी हो रही है.

08:31 January 08

महासमुंद में करंट लगने से दंतैल हाथी की मौत

महासमुंद ब्रेकिंग: करंट लगने से एक दंतैल हाथी की मौत.बीती रात विचरण करते समय कोडार के पास हुआ हादसा. दो दंतैल हाथी गरियाबंद से विचरण करते हुवे महासमुंद आये थे. पिछले तीन दिनों से महासमुंद वनपरिक्षेत्र में कर रहे थे विचरण. करंट लगाने वाले का नहीं चला पता. वन अमला मौके पर पहुंचा. महासमुंद वनपरिक्षेत्र की घटना

07:12 January 08

breaking news

पूर्वी चीन में सड़क दुर्घटना में 17 लोगों की मौत, 22 घायल

Last Updated : Jan 8, 2023, 9:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.