गौरेला पेंड्रा मरवाही में राइस मिलर के फर्जीवाड़े पर कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है. यह रिपोर्ट छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के महाप्रबंधक ने मांगी है. महाप्रबंधक ने अंजनी इलाके में संचालित 4 राइस मिलर की जानकारी मांगी है. श्याम इंडस्ट्रीज अंजनी गौरेला, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश राइस मिल अंजनी गौरेला और यश मार्डन फूड के संबंध में यह जानकारी मांगी गई है.
Breaking News: राइस मिलर के फर्जीवाड़े पर रिपोर्ट तलब - हीराबेन मोदी
22:06 December 30
राइस मिलर के फर्जीवाड़े पर रिपोर्ट तलब
20:43 December 30
GPM: फर्जी बैंक गारन्टी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, जिला विपणन अधिकारी निलंबित
गौरेला पेंड्रा मरवाही: फर्जी बैंक गारन्टी घोटाला मामला में जांच के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन निलबिंत हो गए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के सचिव संदीप गुप्ता ने निलंबित किया है. साल 2020-21 और 2022-23 में कूटरचित बैंक गारण्टी जमा कर धान उठाव करने का कृत्य करने के मामले में कार्रवाई की है. अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चावल व्यवसाई और राइस मिलर के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी बैंक गारंटी लगाकर धान का उठाव कराए जाने के मामले में एक्शन लिया गया है. इस फर्म को साल 2021-22 में लगभग 24 करोड़ की बैंक गारंटी की मंजूरी मिली थी. 24 करोड़ की जगह 44 करोड़ का लगाया गया था फर्जी बैंक गारन्टी. मामले में जांच के बाद कार्रवाई.
11:15 December 30
रायगढ़: खदान में गिरी कार, 4 लोगों की मौत
रायगढ़ ब्रेकिंग: खदान में गिरी कार, 4 लोगों की मौत. ग्राम टिमरलगा के सरपंच की कार एनएच मार्ग किनारे स्थित खदान में गिर गई. गुडे़ली-टिमरलगा के पास हादसा. जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला कोतवाली के टीआई के साथ पुलिस की पूरी टीम मौजूद
11:14 December 30
कांकेर पुलिस ने 127 मोबाइल बरामद किए
कांकेर ब्रेकिंग: कांकेर पुलिस ने 127 नग गुम मोबाइल किये बरामद. साइबर सेल की मदद से सभी मोबाइल को बरामद करने में मिली सफलता. बरामद किए गए मोबाइल की कुल कीमत 14 लाख 64 हजार रुपये. मोबाइल धारकों को वापस लौटाए गए सभी मोबाइल. वर्ष 2022 में साइबर सेल की मदद से अब तक 34 लाख 72 हजार रुपये के कुल 309 नग मोबाइल बरामद करने में मिल चुकी है सफलता.
08:53 December 30
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती. डिवाईडर से टकराई कार. रुड़की से लौटते वक्त गाड़ी का एक्सीडेंट
07:54 December 30
भूपेश बघेल का आज बेमेतरा दौरा
मुख्यमंत्री बघेल आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. वहां विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में आयोजित गुरु घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
07:09 December 30
सीएम भूपेश की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज
भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित है. बैठक का आयोजन 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में किया गया है.
06:14 December 30
breaking news
-
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. Heeraben Modi passed away
22:06 December 30
राइस मिलर के फर्जीवाड़े पर रिपोर्ट तलब
गौरेला पेंड्रा मरवाही में राइस मिलर के फर्जीवाड़े पर कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी गई है. यह रिपोर्ट छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के महाप्रबंधक ने मांगी है. महाप्रबंधक ने अंजनी इलाके में संचालित 4 राइस मिलर की जानकारी मांगी है. श्याम इंडस्ट्रीज अंजनी गौरेला, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश राइस मिल अंजनी गौरेला और यश मार्डन फूड के संबंध में यह जानकारी मांगी गई है.
20:43 December 30
GPM: फर्जी बैंक गारन्टी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, जिला विपणन अधिकारी निलंबित
गौरेला पेंड्रा मरवाही: फर्जी बैंक गारन्टी घोटाला मामला में जांच के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन निलबिंत हो गए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के सचिव संदीप गुप्ता ने निलंबित किया है. साल 2020-21 और 2022-23 में कूटरचित बैंक गारण्टी जमा कर धान उठाव करने का कृत्य करने के मामले में कार्रवाई की है. अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चावल व्यवसाई और राइस मिलर के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी बैंक गारंटी लगाकर धान का उठाव कराए जाने के मामले में एक्शन लिया गया है. इस फर्म को साल 2021-22 में लगभग 24 करोड़ की बैंक गारंटी की मंजूरी मिली थी. 24 करोड़ की जगह 44 करोड़ का लगाया गया था फर्जी बैंक गारन्टी. मामले में जांच के बाद कार्रवाई.
11:15 December 30
रायगढ़: खदान में गिरी कार, 4 लोगों की मौत
रायगढ़ ब्रेकिंग: खदान में गिरी कार, 4 लोगों की मौत. ग्राम टिमरलगा के सरपंच की कार एनएच मार्ग किनारे स्थित खदान में गिर गई. गुडे़ली-टिमरलगा के पास हादसा. जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला कोतवाली के टीआई के साथ पुलिस की पूरी टीम मौजूद
11:14 December 30
कांकेर पुलिस ने 127 मोबाइल बरामद किए
कांकेर ब्रेकिंग: कांकेर पुलिस ने 127 नग गुम मोबाइल किये बरामद. साइबर सेल की मदद से सभी मोबाइल को बरामद करने में मिली सफलता. बरामद किए गए मोबाइल की कुल कीमत 14 लाख 64 हजार रुपये. मोबाइल धारकों को वापस लौटाए गए सभी मोबाइल. वर्ष 2022 में साइबर सेल की मदद से अब तक 34 लाख 72 हजार रुपये के कुल 309 नग मोबाइल बरामद करने में मिल चुकी है सफलता.
08:53 December 30
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती. डिवाईडर से टकराई कार. रुड़की से लौटते वक्त गाड़ी का एक्सीडेंट
07:54 December 30
भूपेश बघेल का आज बेमेतरा दौरा
मुख्यमंत्री बघेल आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. वहां विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में आयोजित गुरु घासीदास लोक महोत्सव एवं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
07:09 December 30
सीएम भूपेश की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक आज
भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित है. बैठक का आयोजन 11 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में किया गया है.
06:14 December 30
breaking news
-
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। pic.twitter.com/yE5xwRogJi
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गया. Heeraben Modi passed away