ETV Bharat / state

CG Breaking News: रायगढ़: बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने उद्योगपति नवीन जिंदल को दी धमकी - latest chhattisgarh news

chhattisgarh breaking news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 4:58 PM IST

16:01 January 24

रायगढ़: बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने उद्योगपति नवीन जिंदल को दी धमकी

रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील एन्ड पावर लिमिटेड के चैयरमेन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को जान से मारने धमकी भरा खत मिला है. बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद अपराधी ने पत्र भेज कर जान से मार देने की धमकी दी है. पत्र JSPL कंपनी पतरापाली में डाक से भेजा गया था. पत्र भेजने वाले ने अपना हस्ताक्षर करते हुए कैदी संख्या 4563/97 केंद्रीय जेल बिलासपुर लिखा है. बताया जा रहा है कि डाक से लिफाफा 18 जनवरी को प्राप्त हुआ था, जिसे 23 जनवरी को खोल कर देखा गया. नवीन जिंदल को धमकी भरा खत मिलने पर कोतरा रोड थाने में जिंदल प्रबंधन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने प्राप्त चिट्ठी के आधार पर आरोपी कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

14:30 January 24

बालको प्लांट के मजदूरों ने किया टूल डाउन

कोरबा ब्रेक: बालको प्लांट के मजदूरों ने किया टूल डाउन. एलुमिनियम उत्पादन के दौरान सेफ्टी किट की डिमांड करने पर निजी कंपनी ने कर्मचारियों को किया सस्पेंड. नाराज होकर 3500 से 4000 कर्मचारियों ने पूरी तरह से किया टूल डाउन.निजी ठेका कंपनी की मनमानी से नाराज है बालकोकर्मी.पोर्ट रूम सहित कास्ट हाउस का कार्य हुआ प्रभावित, बालको प्रबंधन को इससे हो सकता है बड़ा नुकसान

14:06 January 24

आज खत्म हो सकती है जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल

रायपुर ब्रेकिंग: आज खत्म हो सकती है जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल. CM ने जूडा की मांग पर दी सैद्धांतिक सहमति. आज शाम सीएम से मिलेगा जूडा का प्रतिनिधि मंडल. मुलाकात के बाद हड़ताल समाप्ति का फैसला ले सकते हैं जूनियर डॉक्टर्स

13:13 January 24

50 शहरों में रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सेवाओं की घोषणा

रिलायंस जियो ने 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं के अब तक के सबसे बड़े लॉन्च की घोषणा की.

10:38 January 24

कोहरे के कारण देरी से चल रही उत्तर रेलवे की 10 ट्रेनें

कोहरे के कारण देश के उत्तरी क्षेत्र में दस ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

06:28 January 24

breaking news

कांकेर ब्रेकिंग: असमाजिक तत्वों ने बस में लगाई आग. नए बस स्टैंड के पीछे खड़ी थी निजी बस. बस में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास.

16:01 January 24

रायगढ़: बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी ने उद्योगपति नवीन जिंदल को दी धमकी

रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील एन्ड पावर लिमिटेड के चैयरमेन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को जान से मारने धमकी भरा खत मिला है. बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद अपराधी ने पत्र भेज कर जान से मार देने की धमकी दी है. पत्र JSPL कंपनी पतरापाली में डाक से भेजा गया था. पत्र भेजने वाले ने अपना हस्ताक्षर करते हुए कैदी संख्या 4563/97 केंद्रीय जेल बिलासपुर लिखा है. बताया जा रहा है कि डाक से लिफाफा 18 जनवरी को प्राप्त हुआ था, जिसे 23 जनवरी को खोल कर देखा गया. नवीन जिंदल को धमकी भरा खत मिलने पर कोतरा रोड थाने में जिंदल प्रबंधन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने प्राप्त चिट्ठी के आधार पर आरोपी कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

14:30 January 24

बालको प्लांट के मजदूरों ने किया टूल डाउन

कोरबा ब्रेक: बालको प्लांट के मजदूरों ने किया टूल डाउन. एलुमिनियम उत्पादन के दौरान सेफ्टी किट की डिमांड करने पर निजी कंपनी ने कर्मचारियों को किया सस्पेंड. नाराज होकर 3500 से 4000 कर्मचारियों ने पूरी तरह से किया टूल डाउन.निजी ठेका कंपनी की मनमानी से नाराज है बालकोकर्मी.पोर्ट रूम सहित कास्ट हाउस का कार्य हुआ प्रभावित, बालको प्रबंधन को इससे हो सकता है बड़ा नुकसान

14:06 January 24

आज खत्म हो सकती है जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल

रायपुर ब्रेकिंग: आज खत्म हो सकती है जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल. CM ने जूडा की मांग पर दी सैद्धांतिक सहमति. आज शाम सीएम से मिलेगा जूडा का प्रतिनिधि मंडल. मुलाकात के बाद हड़ताल समाप्ति का फैसला ले सकते हैं जूनियर डॉक्टर्स

13:13 January 24

50 शहरों में रिलायंस जियो की ट्रू 5जी सेवाओं की घोषणा

रिलायंस जियो ने 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों में अपनी ट्रू 5जी सेवाओं के अब तक के सबसे बड़े लॉन्च की घोषणा की.

10:38 January 24

कोहरे के कारण देरी से चल रही उत्तर रेलवे की 10 ट्रेनें

कोहरे के कारण देश के उत्तरी क्षेत्र में दस ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

06:28 January 24

breaking news

कांकेर ब्रेकिंग: असमाजिक तत्वों ने बस में लगाई आग. नए बस स्टैंड के पीछे खड़ी थी निजी बस. बस में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास.

Last Updated : Jan 24, 2023, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.