कवर्धा में युवक की लाश तलाब में तैरते हुए मिली है. मृतक का नाम अनिल साहू निवासी रेगाखार खूर्द बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. भोरमदेव थाना के भोरमदेव मंदिर के सामने तलाब का यह पूरा मामला है.
Breaking news: कवर्धा: तलाब में तैरते हुए मिली युवक की लाश
15:59 September 22
कवर्धा: तलाब में तैरते हुए मिली युवक की लाश
20:28 September 21
कवर्धा: सीएम भूपेश बघेल का 22 सितम्बर को प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थगित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कवर्धा जिले में गुरुवार 22 सितम्बर को प्रस्तावित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थगित हो गया है.
20:00 September 21
धमतरी में बाइक और पिकअप में भिड़ंत के बाद आग लगी
धमतरी में बाइक और पिकअप में भिड़ंत के बाद आग लगी. नगरी धमतरी रोड में यह घटना हुई है. धमतरी से 7 किमी दूर भोयना के पास बाइक पिकअप से जा भिड़ी. चश्मदीदों के मुताबिक बाइक सवार नशे में थे. पुलिस की खोजबीन में बाइक सवार एक कि मौत हुई है. गड्ढे में शव गिरा मिला है. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची है.
19:58 September 21
बिलासपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार. सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई. नाबालिग को गिफ्ट देने के बहाने आरोपी ने बनाया था शिकार. दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज किया है केस.
19:55 September 21
बिलासपुर: मौत के तीन महीने बाद कब्र खोदकर ग्रामीण के शव की हुई जांच
बिलासपुर: सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीण की मौत का मामला है. मौत के तीन महीने बाद कब्र खोदकर ग्रामीण के शव की हुई जांच. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया पोस्टमार्टम. तीन महीने पहले हुई थी दुर्घटना. इलाज के बाद घर में ग्रामीण की हो गई थी मौत.
पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला है.
19:08 September 21
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर लगे लापरवाही के आरोप
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं. नवजात की ब्लड बैंक पर्ची में O पॉजिटिव के जगह B पॉजिटिव लिखने का आरोप लगा है. परिजनों के साथ भाजपा युवा मोर्चा नेताओं ने आरोप लगाया है. अस्पताल प्रबंधन ने 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया है. जांच दल मामले की जांच कर कार्रवाई तय करेगी.
19:02 September 21
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को किया भुगतान
रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 4 लाख रूपए राशि का भुगतान किया है. गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 335.36 करोड़ का भुगतान अब तक हो चुका है. गोबर से वर्मी कम्पोस्ट और गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र और जीवामृत बना रहे महिला समूहों की 81.84 करोड़ रूपए की आय हुई है. गौठानों में अब तक 35,346 लीटर गौमूत्र की खरीदी की जा चुकी है. 8000 लीटर ब्रम्हास्त्र और जीवामृत के विक्रय से 3.85 लाख की आय हुई है.
18:05 September 21
धमतरी कलेक्टर ने मेघा मगरलोड के पटवारी को किया निलंबित
धमतरी कलेक्टर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. कलेक्टर ने मेघा मगरलोड के पटवारी को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि किसानों से नामांतरण प्रमाणीकरण के नाम पर पटवारी रिश्वत लेता था. कुछ दिनों पहले ही पटवारी कमलनारायण ध्रुव का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लंघन पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है. पटवारी को निलंबन की अवधि में कुरूद एसडीएम कार्यालय नियत किया गया है.
17:40 September 21
गरियाबंद के सुपेबेड़ा में लंग कैंसर और शुगर से दो की मौत
गरियाबंद के सुपेबेड़ा में लंग कैंसर से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. एक मरीज की मौत कल हुई थी. आज भी एक मरीज की मौत हो गई है. चिकित्सकों का कहना एक की लंग कैंसर और दूसरे की इन्फेक्शन शुगर समेत दूसरी अन्य बीमारियों के चलते मौत हुई है. जबकि ग्रामीणों का कहना किडनी बीमारी से मरीज की मौत हुई है. सुपेबेड़ा में लगातार मौत सवालों के घेरे में है.
14:56 September 21
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 सितंबर को कवर्धा विधानसभा का करेंगे दौरा
24 सितम्बर को सीएम भूपेश बघेल कवर्धा विधानसभा के वनांचल ग्राम झलमला में जन चौपाल व भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. नगर पंचायत लोहारा में जन चौपाल व भेंट मुलाकात कर रोड शो भी निकालेंगे. खेड़ापति हनुमान मंदिर से महामाया मंदिर तक रोड शो कर सीएम समाजिक लोगों से भेंट मुलाकात भी करेंगे.
14:54 September 21
कल से मुख्यमंत्री का 2 दिवसीय पंडरिया विधानसभा का दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 से 24 सितंबर के बीच कवर्धा जिले 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम 22 सितंबर को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर ग्राम इंदौरी व ग्राम कुकदूर में जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे. पंडरिया में महामाया मंदिर में दर्शन कर वे रोड शो करेंगे. 23 सितंबर को सुबह विभागीय कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगें.
13:55 September 21
बिलासपुर: ट्रेन कैंसिलेशन को लेकर रेलवे जीएम कार्यालय का घेराव
बिलासपुर: नागरिक सुरक्षा मंच ने ट्रेनों के कैंसिलेशन को लेकर रेलवे जीएम कार्यालय का घेराव किया. बिलासपुर जोनल कार्यालय के सामने गेट पर प्रदर्शन हो रहा है. कैंसल ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही है. जोन कार्यालय में प्रवेश को लेकर प्रदर्शनकारी, आरपीएफ और जिला पुलिस बल से बहस हुई है. इस मंच में सर्वदलीय राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी सदस्य शामिल हैं.
13:53 September 21
दंतेवाड़ा: नक्सलियों के खात्मे के लिए सीआरपीएफ की नई रणनीति
दंतेवाड़ा: नक्सलियों के खात्मे के लिए सीआरपीएफ की नई रणनीति. आंतरिक एवं दूरस्थ क्षेत्रों के मूल आदिवासी युवाओं को मिलेगा अवसर. स्थानीय बोली के जानकार बस्तर के 400 युवकों की भर्ती होगी. दंतेवाड़ा से 128 ,बीजापुर से 128 एवं सुकमा से 144 युवकों की 10 अक्टूबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
13:50 September 21
छत्तीसगढ़ में 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक तिमाही परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तिमाही परीक्षा की समय सारणी घोषित. 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगी परीक्षा. 9 वीं और 11वीं के लिए समय सारणी घोषित. प्रदेश के सभी स्कूलों में इसी समय सारणी के आधार पर होगी परीक्षाएं आयोजित. कोरोना के चलते पिछले सालों से तिमाही परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ एक तिथि पर की जायेगी परीक्षा आयोजित. समय सारणी के मुताबिक सुबह 11 बजे से 1 बजे तक परीक्षा होगी.
13:18 September 21
धमतरी: स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश
धमतरी: स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश. स्कूल में ही चूहा मारने की दवा खाया. आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया. छात्रा का इलाज जारी है. जहर सेवन करने का कारण अज्ञात है. धमतरी के छाती शासकीय स्कूल का यह मामला है. 12 वीं की छात्रा ने चूहा मारने की दवा खाया है.
11:08 September 21
बिलासपुर: डांस बार में विवाद
बिलासपुर: शहर के बार में डांस के दौरान विवाद हो गया. एक लड़की ने दूसरी की जमकर पिटाई कर दी. एमिगोस बार की घटना है. तारबाहर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक नशे की हालत में युवती ने दूसरे के पैर को कुचला था. फिर डांस फ्लोर पर ही जमकर मारपीट हुई.
10:58 September 21
कांकेर पुलिस देर रात अटल आवास में दी दबिश, हिरासत में 12 संदिग्ध
कांकेर: कांकेर पुलिस देर रात नगर के अटल आवास में दबिश दी. 96 घरों में पुलिस ने पूछताछ किया. पुलिस ने 12 संदिग्ध को हिरासत में लिया. संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर थाना कांकेर पुलिस ने पूछताछ किया. 200 पुलिस के जवान शामिल थे.
10:57 September 21
कॉमेडी राजू श्रीवास्तव का निधन
नई दिल्ली: राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती कराए गए थे. परिजनों ने इसकी पुष्टि की है.
06:49 September 21
chhattisgarh breaking news
नई दिल्ली: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा दोनों पूर्वोत्तर राज्यों के बीच लंबे समय से कायम सीमा विवाद का हल निकालने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में बैठक करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेता नई दिल्ली में असम हाउस में दोपहर एक बजे मुलाकात करेंगे.
15:59 September 22
कवर्धा: तलाब में तैरते हुए मिली युवक की लाश
कवर्धा में युवक की लाश तलाब में तैरते हुए मिली है. मृतक का नाम अनिल साहू निवासी रेगाखार खूर्द बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. भोरमदेव थाना के भोरमदेव मंदिर के सामने तलाब का यह पूरा मामला है.
20:28 September 21
कवर्धा: सीएम भूपेश बघेल का 22 सितम्बर को प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थगित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कवर्धा जिले में गुरुवार 22 सितम्बर को प्रस्तावित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थगित हो गया है.
20:00 September 21
धमतरी में बाइक और पिकअप में भिड़ंत के बाद आग लगी
धमतरी में बाइक और पिकअप में भिड़ंत के बाद आग लगी. नगरी धमतरी रोड में यह घटना हुई है. धमतरी से 7 किमी दूर भोयना के पास बाइक पिकअप से जा भिड़ी. चश्मदीदों के मुताबिक बाइक सवार नशे में थे. पुलिस की खोजबीन में बाइक सवार एक कि मौत हुई है. गड्ढे में शव गिरा मिला है. मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची है.
19:58 September 21
बिलासपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार. सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई. नाबालिग को गिफ्ट देने के बहाने आरोपी ने बनाया था शिकार. दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज किया है केस.
19:55 September 21
बिलासपुर: मौत के तीन महीने बाद कब्र खोदकर ग्रामीण के शव की हुई जांच
बिलासपुर: सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीण की मौत का मामला है. मौत के तीन महीने बाद कब्र खोदकर ग्रामीण के शव की हुई जांच. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कराया गया पोस्टमार्टम. तीन महीने पहले हुई थी दुर्घटना. इलाज के बाद घर में ग्रामीण की हो गई थी मौत.
पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला है.
19:08 September 21
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर लगे लापरवाही के आरोप
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं. नवजात की ब्लड बैंक पर्ची में O पॉजिटिव के जगह B पॉजिटिव लिखने का आरोप लगा है. परिजनों के साथ भाजपा युवा मोर्चा नेताओं ने आरोप लगाया है. अस्पताल प्रबंधन ने 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया है. जांच दल मामले की जांच कर कार्रवाई तय करेगी.
19:02 September 21
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को किया भुगतान
रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 7 करोड़ 4 लाख रूपए राशि का भुगतान किया है. गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 335.36 करोड़ का भुगतान अब तक हो चुका है. गोबर से वर्मी कम्पोस्ट और गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र और जीवामृत बना रहे महिला समूहों की 81.84 करोड़ रूपए की आय हुई है. गौठानों में अब तक 35,346 लीटर गौमूत्र की खरीदी की जा चुकी है. 8000 लीटर ब्रम्हास्त्र और जीवामृत के विक्रय से 3.85 लाख की आय हुई है.
18:05 September 21
धमतरी कलेक्टर ने मेघा मगरलोड के पटवारी को किया निलंबित
धमतरी कलेक्टर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. कलेक्टर ने मेघा मगरलोड के पटवारी को निलंबित कर दिया है. आरोप है कि किसानों से नामांतरण प्रमाणीकरण के नाम पर पटवारी रिश्वत लेता था. कुछ दिनों पहले ही पटवारी कमलनारायण ध्रुव का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था. सिविल सेवा आचरण नियम के उल्लंघन पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है. पटवारी को निलंबन की अवधि में कुरूद एसडीएम कार्यालय नियत किया गया है.
17:40 September 21
गरियाबंद के सुपेबेड़ा में लंग कैंसर और शुगर से दो की मौत
गरियाबंद के सुपेबेड़ा में लंग कैंसर से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. एक मरीज की मौत कल हुई थी. आज भी एक मरीज की मौत हो गई है. चिकित्सकों का कहना एक की लंग कैंसर और दूसरे की इन्फेक्शन शुगर समेत दूसरी अन्य बीमारियों के चलते मौत हुई है. जबकि ग्रामीणों का कहना किडनी बीमारी से मरीज की मौत हुई है. सुपेबेड़ा में लगातार मौत सवालों के घेरे में है.
14:56 September 21
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 24 सितंबर को कवर्धा विधानसभा का करेंगे दौरा
24 सितम्बर को सीएम भूपेश बघेल कवर्धा विधानसभा के वनांचल ग्राम झलमला में जन चौपाल व भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. नगर पंचायत लोहारा में जन चौपाल व भेंट मुलाकात कर रोड शो भी निकालेंगे. खेड़ापति हनुमान मंदिर से महामाया मंदिर तक रोड शो कर सीएम समाजिक लोगों से भेंट मुलाकात भी करेंगे.
14:54 September 21
कल से मुख्यमंत्री का 2 दिवसीय पंडरिया विधानसभा का दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 से 24 सितंबर के बीच कवर्धा जिले 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम 22 सितंबर को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर ग्राम इंदौरी व ग्राम कुकदूर में जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे. पंडरिया में महामाया मंदिर में दर्शन कर वे रोड शो करेंगे. 23 सितंबर को सुबह विभागीय कार्य का भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगें.
13:55 September 21
बिलासपुर: ट्रेन कैंसिलेशन को लेकर रेलवे जीएम कार्यालय का घेराव
बिलासपुर: नागरिक सुरक्षा मंच ने ट्रेनों के कैंसिलेशन को लेकर रेलवे जीएम कार्यालय का घेराव किया. बिलासपुर जोनल कार्यालय के सामने गेट पर प्रदर्शन हो रहा है. कैंसल ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की मांग की जा रही है. जोन कार्यालय में प्रवेश को लेकर प्रदर्शनकारी, आरपीएफ और जिला पुलिस बल से बहस हुई है. इस मंच में सर्वदलीय राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी सदस्य शामिल हैं.
13:53 September 21
दंतेवाड़ा: नक्सलियों के खात्मे के लिए सीआरपीएफ की नई रणनीति
दंतेवाड़ा: नक्सलियों के खात्मे के लिए सीआरपीएफ की नई रणनीति. आंतरिक एवं दूरस्थ क्षेत्रों के मूल आदिवासी युवाओं को मिलेगा अवसर. स्थानीय बोली के जानकार बस्तर के 400 युवकों की भर्ती होगी. दंतेवाड़ा से 128 ,बीजापुर से 128 एवं सुकमा से 144 युवकों की 10 अक्टूबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.
13:50 September 21
छत्तीसगढ़ में 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक तिमाही परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तिमाही परीक्षा की समय सारणी घोषित. 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगी परीक्षा. 9 वीं और 11वीं के लिए समय सारणी घोषित. प्रदेश के सभी स्कूलों में इसी समय सारणी के आधार पर होगी परीक्षाएं आयोजित. कोरोना के चलते पिछले सालों से तिमाही परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई थी. इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ एक तिथि पर की जायेगी परीक्षा आयोजित. समय सारणी के मुताबिक सुबह 11 बजे से 1 बजे तक परीक्षा होगी.
13:18 September 21
धमतरी: स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश
धमतरी: स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश. स्कूल में ही चूहा मारने की दवा खाया. आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया. छात्रा का इलाज जारी है. जहर सेवन करने का कारण अज्ञात है. धमतरी के छाती शासकीय स्कूल का यह मामला है. 12 वीं की छात्रा ने चूहा मारने की दवा खाया है.
11:08 September 21
बिलासपुर: डांस बार में विवाद
बिलासपुर: शहर के बार में डांस के दौरान विवाद हो गया. एक लड़की ने दूसरी की जमकर पिटाई कर दी. एमिगोस बार की घटना है. तारबाहर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक नशे की हालत में युवती ने दूसरे के पैर को कुचला था. फिर डांस फ्लोर पर ही जमकर मारपीट हुई.
10:58 September 21
कांकेर पुलिस देर रात अटल आवास में दी दबिश, हिरासत में 12 संदिग्ध
कांकेर: कांकेर पुलिस देर रात नगर के अटल आवास में दबिश दी. 96 घरों में पुलिस ने पूछताछ किया. पुलिस ने 12 संदिग्ध को हिरासत में लिया. संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर थाना कांकेर पुलिस ने पूछताछ किया. 200 पुलिस के जवान शामिल थे.
10:57 September 21
कॉमेडी राजू श्रीवास्तव का निधन
नई दिल्ली: राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. 10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद एम्स में भर्ती कराए गए थे. परिजनों ने इसकी पुष्टि की है.
06:49 September 21
chhattisgarh breaking news
नई दिल्ली: मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा दोनों पूर्वोत्तर राज्यों के बीच लंबे समय से कायम सीमा विवाद का हल निकालने के लिए बुधवार को नई दिल्ली में बैठक करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेता नई दिल्ली में असम हाउस में दोपहर एक बजे मुलाकात करेंगे.