रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने छात्रों को तनाव से बचाने के लिए नई पहल की है. इसके विभाग विशेष सत्र आयोजित कर रहा है. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी शामिल हो रहे हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने छात्रों को बोर्ड कक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं पिछले महीने शुरू की थी. हफ्ते के अंतिम दिनों मंडल ऑनलाइन खास कक्षाएं संचालित कर रहा है.
बता दें छात्र इन कक्षाओं से सीधे ऑनलाइन जुड़ कर इसका लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही इन कक्षाओं के वीडियो बाद में यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी देखा जा सकता है. जो छात्र सीधे ऑनलाइन इसका लाभ नहीं ले पाएंगे. उनके लिए इन कक्षाओं को ऑनलाइव प्लेटफॉर्म में अपलोड़ किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के दौर में खुद को सुरक्षित रखना, संघर्ष के दौर में आत्मविश्वास बनाए रखने जैसे मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. ताकि छात्रों का आत्मविश्वास बना रहे. माशिमं का उद्देश्य है कि इन खास सत्रों की मदद से छात्रों का मनोबल बढ़ाया जा सके. उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जाए. व्यक्ति विकास में विद्यार्थियों को मदद मिले.
पढ़ें: SPECIAL: ट्रेन नहीं चलने का साइड इफेक्ट, होटल-रेस्टोरेंट पर लगा ताला, कई घरों के बुझे चूल्हे
नई कक्षाओं की पढ़ाई भी शुरू
माशिमं ने पहले केवल बोर्ड कक्षाओं के छात्रों के लिए ही ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की थी. लेकिन अब शिक्षा मंडल ने 9वीं और 11वींं के छात्रों के लिए भी ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी है. इन कक्षाओं के लिए भी समय सारणी मंडल ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. हालांकि इसके बाद भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑनलाइन कक्षाओं से अधिक छात्र नहीं जुड़ रहे हैं. ऐसे में विभाग को अपने प्रयास तेज करने की जरूरत है.
पढ़ें: सतनामी समाज पर फेसबुक में अभद्र जातिसूचक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ FIR
छात्रों का सत्र में बचे कम दिन
कोरोना संक्रमण काल में स्कूलों के नए सत्र का आधा वक्त निकल चुका है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई और उनका साल दोनों ही बर्बाद हो रहा था. इसको देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन क्लास को एक विकल्प के रूप में शुरू किया था. अब बच्चों को मानसिक तौर पर भी मजबूती देने के लिए नए प्रयोग किए जा रहे हैं. देखना होगा कि छात्रों को इसका कितना लाभ मिल पाता है. साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ऑनलाइन क्लास में छात्रों को जोड़ पाने में कितना कामयाब हो पाता है.