ETV Bharat / state

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार से हम कुछ सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

author img

By

Published : May 15, 2023, 10:55 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी में मंथन का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने अब इस मसले पर बड़ा बयान दिया है.

Chhattisgarh BJP state incharge Om Mathur
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

रायपुर: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं. इस दौरान उन्होंने रायपुर में कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. ओम माथुर ने कहा कि "कर्नाटक चुनाव में हार हुई है. इस हार से हम कुछ सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे"

छत्तीसगढ़ बीजेपी की अहम बैठक: ओम माथुर ने कहा कि "मंगलवार को रायपुर में बीजेपी की बैठक होगी. पॉलिटिकल प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. आगे तीन-चार महीने में रणनीति और कार्य योजना के बारे में बातचीत की जाएगी. इसके अलावा महामंत्रियों के साथ भी बैठक की जाएगी. यह मेरा संगठनात्मक दौरा है."

कांग्रेस के 75 सीट जीतने के दावे पर क्या बोले ओम माथुर: कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 75 सीट जीतने का दावा किया जा रहा है. इस सवाल के जवाब में ओम माथुर ने कहा कि" लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल के नेता को बोलने का अधिकार है. उनके बारे में जवाब देना मेरा अधिकार नहीं है. चुनाव आएगा और चुनाव का जब परिणाम आएगा तब सब पता चल जाएगा"

"ईडी का छापा रूटीन प्रोसेस": छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी पर ओम माथुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि" यूपीए 1 और यूपीए 2 में किसका दबाव था. उस समय कितने लोग मिनिस्टर रहते हुए भी जेल गए. ईडी जो कार्य कर रही है. वह उनका रूटीन प्रोसेस है. यह संवैधानिक संस्थाएं हैं. वह अपना काम करती है. मुख्यमंत्री को क्यों डर लग रहा है. पिछले 15 दिनों से शराब घोटाला निकल रहा है. कोई भी बात बोलने से पहले किसी वरिष्ठ व्यक्ति को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और संविधान का भी ध्यान रखना चाहिए"

  1. ये भी पढ़ें: BJP News : कर्नाटक में हार के बाद मंथन में जुटी भाजपा, राज्य में हो सकते हैं बदलाव
  2. ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result :कर्नाटक में प्यार की जीत हुई है - फारूक अब्दुल्ला

"नंदकुमार साय को कांग्रेस में नहीं जाना चाहिए था": नंद कुमार साय के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने के सवाल पर भी ओम माथुर ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि" कोई कुछ भी कहे लेकिन नंदकुमार साय को कांग्रेस में नहीं जाना चाहिए था. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया. विधायक, लोकसभा सांसद ,नेता प्रतिपक्ष ,राज्यसभा के सांसद, अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. कहीं भी आने जाने के लिए लोकतंत्र में हर व्यक्ति स्वतंत्र है"

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल आते ही राजनीतिक दलों में घमासान का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस की तरफ से राज्य में जीत का दावा किया जा रहा है. जबकि बीजेपी सत्ता में वापसी का दम भर रही है. ऐसे में यहां का चुनावी पारा चढ़ चुका है.

रायपुर: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में हैं. इस दौरान उन्होंने रायपुर में कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. ओम माथुर ने कहा कि "कर्नाटक चुनाव में हार हुई है. इस हार से हम कुछ सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे"

छत्तीसगढ़ बीजेपी की अहम बैठक: ओम माथुर ने कहा कि "मंगलवार को रायपुर में बीजेपी की बैठक होगी. पॉलिटिकल प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. आगे तीन-चार महीने में रणनीति और कार्य योजना के बारे में बातचीत की जाएगी. इसके अलावा महामंत्रियों के साथ भी बैठक की जाएगी. यह मेरा संगठनात्मक दौरा है."

कांग्रेस के 75 सीट जीतने के दावे पर क्या बोले ओम माथुर: कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 75 सीट जीतने का दावा किया जा रहा है. इस सवाल के जवाब में ओम माथुर ने कहा कि" लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल के नेता को बोलने का अधिकार है. उनके बारे में जवाब देना मेरा अधिकार नहीं है. चुनाव आएगा और चुनाव का जब परिणाम आएगा तब सब पता चल जाएगा"

"ईडी का छापा रूटीन प्रोसेस": छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी पर ओम माथुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि" यूपीए 1 और यूपीए 2 में किसका दबाव था. उस समय कितने लोग मिनिस्टर रहते हुए भी जेल गए. ईडी जो कार्य कर रही है. वह उनका रूटीन प्रोसेस है. यह संवैधानिक संस्थाएं हैं. वह अपना काम करती है. मुख्यमंत्री को क्यों डर लग रहा है. पिछले 15 दिनों से शराब घोटाला निकल रहा है. कोई भी बात बोलने से पहले किसी वरिष्ठ व्यक्ति को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और संविधान का भी ध्यान रखना चाहिए"

  1. ये भी पढ़ें: BJP News : कर्नाटक में हार के बाद मंथन में जुटी भाजपा, राज्य में हो सकते हैं बदलाव
  2. ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result :कर्नाटक में प्यार की जीत हुई है - फारूक अब्दुल्ला

"नंदकुमार साय को कांग्रेस में नहीं जाना चाहिए था": नंद कुमार साय के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में जाने के सवाल पर भी ओम माथुर ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि" कोई कुछ भी कहे लेकिन नंदकुमार साय को कांग्रेस में नहीं जाना चाहिए था. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया. विधायक, लोकसभा सांसद ,नेता प्रतिपक्ष ,राज्यसभा के सांसद, अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. कहीं भी आने जाने के लिए लोकतंत्र में हर व्यक्ति स्वतंत्र है"

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल आते ही राजनीतिक दलों में घमासान का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस की तरफ से राज्य में जीत का दावा किया जा रहा है. जबकि बीजेपी सत्ता में वापसी का दम भर रही है. ऐसे में यहां का चुनावी पारा चढ़ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.