ETV Bharat / state

वादाखिलाफी के मुद्दे बघेल सरकार को सदन में घेरेगी बीजेपी - BJP state in-charge d Purandeswari devised a strategy to surround Bhupesh government

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने रविवार को मैराथन बैठकें ली. प्रदेश प्रभारी ने आगामी विधानसभा सत्र को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तय की है.

chhattisgarh bjp-state-in-charge-d-purandeswari-devised-a-strategy-to-surround-bhupesh-government
बीजेपी विधायक दल की बैठक
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 9:03 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने रविवार को मैराथन बैठकें ली. प्रदेश प्रभारी ने विधायक दल की बैठक में आगामी सत्र में सरकार को घेरने के लिए रणनीति तय की. वहीं जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को फील्ड में सक्रिय होने और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने को कहा है.

बीजेपी विधायक दल की बैठक

मैराथन बैठकों का चला दौर

रायपुर प्रवास के दूसरे दिन बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने एक के बाद एक बैठकें ली. इसी कड़ी में रविवार को पुरंदेश्वरी ने सभी जिलों के प्रभारी और जिला अध्यक्षों की बैठक ली. इसके बाद उन्होंने विधायक दल की बैठक ली. बैठक में सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन समय समेत बीजेपी के विधायक मौजूद रहे.

मिशन 2023: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने ली जिला प्रभारियों की बैठक

सरकार को घेरने के लिए बनी रणनीति

इन बैठकों में जहां पार्टी के अंदरूनी मुद्दों के समाधान पर विचार विमर्श किया गया. वहीं राज्य सरकार के खिलाफ जनता के मुद्दों को लेकर किस तरह आक्रामक रुख अपनाना है उसकी रणनीति भी बनाई गई. साथ ही आगामी विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई.

विधानसभा सत्र में मुद्दे तैयार

बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी पुरंदेश्वरी ने बताया कि संगठनात्मक तौर पर हमारी पार्टी कैसी चल रही है. इसकी समीक्षा के लिए बैठकें ली जाती हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी 2 दिन का दौरा है. पुरंदेश्वरी ने कहा कि विधानसभा सत्र भी शुरू होने वाला है, इसमें मुद्दे कैसे उठाना है. इस पर चर्चा हुई है.

बढ़ते अपराध के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरेगी बीजेपी

अंदरूनी खींचतान पर हुई चर्चा

वहीं पार्टी में तालमेल की कमी पर पुरंदेश्वरी ने कहा कि जो भी है. पार्टी के अंदर बात करेंगे. यदि इस तरह की कुछ बात है तो उस पर चर्चा की जाएगी. अलग-अलग लोगों से बात कर दूरी को कम करने की कोशिश की गई है.

अपने वादों पर खरी नहीं उतरी भूपेश सरकार-पुरंदेश्वरी

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर आंदोलन की रणनीति बना रही है. पुरंदेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले बहुत सारे वादे किए थे, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है. जिस उम्मीद से जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई, उन वादों पर भूपेश सरकार खरी नहीं उतरी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने रविवार को मैराथन बैठकें ली. प्रदेश प्रभारी ने विधायक दल की बैठक में आगामी सत्र में सरकार को घेरने के लिए रणनीति तय की. वहीं जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को फील्ड में सक्रिय होने और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने को कहा है.

बीजेपी विधायक दल की बैठक

मैराथन बैठकों का चला दौर

रायपुर प्रवास के दूसरे दिन बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने एक के बाद एक बैठकें ली. इसी कड़ी में रविवार को पुरंदेश्वरी ने सभी जिलों के प्रभारी और जिला अध्यक्षों की बैठक ली. इसके बाद उन्होंने विधायक दल की बैठक ली. बैठक में सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन समय समेत बीजेपी के विधायक मौजूद रहे.

मिशन 2023: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने ली जिला प्रभारियों की बैठक

सरकार को घेरने के लिए बनी रणनीति

इन बैठकों में जहां पार्टी के अंदरूनी मुद्दों के समाधान पर विचार विमर्श किया गया. वहीं राज्य सरकार के खिलाफ जनता के मुद्दों को लेकर किस तरह आक्रामक रुख अपनाना है उसकी रणनीति भी बनाई गई. साथ ही आगामी विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई.

विधानसभा सत्र में मुद्दे तैयार

बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी पुरंदेश्वरी ने बताया कि संगठनात्मक तौर पर हमारी पार्टी कैसी चल रही है. इसकी समीक्षा के लिए बैठकें ली जाती हैं. उन्होंने कहा कि इस बार भी 2 दिन का दौरा है. पुरंदेश्वरी ने कहा कि विधानसभा सत्र भी शुरू होने वाला है, इसमें मुद्दे कैसे उठाना है. इस पर चर्चा हुई है.

बढ़ते अपराध के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरेगी बीजेपी

अंदरूनी खींचतान पर हुई चर्चा

वहीं पार्टी में तालमेल की कमी पर पुरंदेश्वरी ने कहा कि जो भी है. पार्टी के अंदर बात करेंगे. यदि इस तरह की कुछ बात है तो उस पर चर्चा की जाएगी. अलग-अलग लोगों से बात कर दूरी को कम करने की कोशिश की गई है.

अपने वादों पर खरी नहीं उतरी भूपेश सरकार-पुरंदेश्वरी

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बताया कि आने वाले समय में पार्टी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर आंदोलन की रणनीति बना रही है. पुरंदेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले बहुत सारे वादे किए थे, जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया है. जिस उम्मीद से जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई, उन वादों पर भूपेश सरकार खरी नहीं उतरी है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.