ETV Bharat / state

लंबे समय बाद बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा ने विपक्ष के रूप में दर्ज कराई मौजूदगी

छत्तीसगढ़ में धान बड़ा सियासी मुद्दा है. बोनी से लेकर धान के खरीदी केंद्रों में पहुंचने तक इस पर जमकर राजनीति होती है. 2 साल तक लगभग खामोश रही भाजपा ने एक बार फिर धान, किसान के मुद्दे पर सरकार को घेरा. भाजपा ने लंबे समय बाद कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदेश भर में बड़ा प्रदर्शन किया.भाजपा ने लंबे समय बाद इस प्रदर्शन के जरिए विपक्ष के रूप में अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई है.

bjp-protests-against-bhupesh-baghel-government
भाजपा का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 9:04 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने 2 साल बाद सरकार को घेरने के लिए बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा ने हल्ला बोला. भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी इस प्रदर्शन में शामिल होने वाली थीं, लेकिन कुछ कारणों से वे शामिल नहीं हो पाईं. उनकी गैरमौजूदगी में सह प्रभारी नितिन नवीन ने आंदोलन की अगुवाई की.

धान खरीदी पर भाजपा का आंदोलन

किसानों से वादाखिलाफी कर रही सरकार: नितिन नवीन

भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने राज्य सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भूपेश सरकार चलना मुश्किल कर देंगे. सरकार से सवाल है कि आखिर क्या हुआ कि चावल जमा नहीं कर पाए हैं? FCI को सितंबर में चावल जमा करना था लेकिन 4 महीने बाद भी राज्य सरकार चावल जमा नहीं कर पाई है.

पढ़ें: वादाखिलाफी के मुद्दे पर बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा

'नड्डा', 'पप्पू' पर सियासत

कांग्रेस की ओर से बार-बार नड्डा जी को लेकर सवाल करने पर नितिन नवीन ने कहा है कि इस देश की जनता जानती है कि पप्पू कौन है? जो ना तो देश के बारे में जानता है और ना किसानों के बारे में जानता है. वह तो आलू को भी कारखाने से निकालता है और सोना बनाता है. छत्तीसगढ़ की यह सरकार किसानों के हित की सरकार नहीं है. सरकार किसानों की बात नहीं करती है तो आने वाले समय में हमारे किसान और भाजपा कार्यकर्ता इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

भूपेश सरकार ने बारदानों के नाम पर किसानों को रुला दिया

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज हम जेल भरो आंदोलन के लिए आए हैं. हमारे कार्यकर्ताओं के सामने इनकी जेल भी छोटी पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि बारदानों के नाम पर राज्य सरकार ने जमकर राजनीति की है. बारदानों की व्यवस्था करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है लेकिन सरकार ने बारदानों के नाम पर किसानों को रुला कर रख दिया है. आज प्रदेश में भय और आतंक का राज है. छत्तीसगढ़ में लिकर, लैंड, सेंड और कोल माफिया का राज है. इनके मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं. सवाल पूछ रहे हैं कि 15 साल में क्या किया? हम इनके लिए 1 रुपए किलो की खाद्यान्न योजना लाए हैं. जीरो प्रतिशत ब्याज में 33 करोड़ कर्ज देने वाली सरकार रही है. इनके मुख्यमंत्री मर्यादाओं को लांघ कर अनाप-शनाप बयानबाजी में लगे हुए हैं.

पढ़ें: रायगढ़: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल

किसानों को 2500 का दाम 16 महीने बाद मिल रहा

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि सरकार लगातार कहती रही है कि विपक्ष गायब हो गया है, लेकिन विपक्ष ने सरकार को 2 साल का समय दिया था. बावजूद उसके इन 2 सालों में सरकार ने कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आज से युद्ध शुरू हो गया है. अब यह युद्ध आगे और बढ़ेगा.

पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसी बार-बार कहते हैं कि हमारी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के हंटर से भाजपा डर गई है. हम डरे नहीं हैं. हंटर से तो कांग्रेसी कांपे हुए हैं. इनके हंटर से तो कांग्रेसी और भूपेश बघेल डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 1 नवंबर से धान खरीदी की जाती थी लेकिन इन लोगों ने एक महीने बाद 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक की धान खरीदी की है. समिति में बारदाना नहीं है. हमारे किसान बाहर से 50 रुपए में बारदाना खरीदने मजबूर हो रहे हैं. राजीव गांधी किसान योजना के नाम पर अन्याय किया जा रहा है. किसानों को 2500 रुपए का दाम 16 महीने बाद दिया जा रहा है.

पढ़ें: रायपुर: कृषि कानून के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल

सभा के संबोधन के बाद भाजपा कार्यकर्ता रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े. पुलिस ने उन्हें सप्रे शाला के पास रोक लिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई.

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

धान खरीदी को लेकर भाजपा के प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में ही बालोद जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर आज भाजपा का दामन थाम लिया है. धरना स्थल में चल रहे प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और सह प्रभारी नितिन नवीन ने आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर को गमझा पहना कर पार्टी में प्रवेश कराया.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने 2 साल बाद सरकार को घेरने के लिए बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में भाजपा ने हल्ला बोला. भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी इस प्रदर्शन में शामिल होने वाली थीं, लेकिन कुछ कारणों से वे शामिल नहीं हो पाईं. उनकी गैरमौजूदगी में सह प्रभारी नितिन नवीन ने आंदोलन की अगुवाई की.

धान खरीदी पर भाजपा का आंदोलन

किसानों से वादाखिलाफी कर रही सरकार: नितिन नवीन

भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने राज्य सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता भूपेश सरकार चलना मुश्किल कर देंगे. सरकार से सवाल है कि आखिर क्या हुआ कि चावल जमा नहीं कर पाए हैं? FCI को सितंबर में चावल जमा करना था लेकिन 4 महीने बाद भी राज्य सरकार चावल जमा नहीं कर पाई है.

पढ़ें: वादाखिलाफी के मुद्दे पर बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा

'नड्डा', 'पप्पू' पर सियासत

कांग्रेस की ओर से बार-बार नड्डा जी को लेकर सवाल करने पर नितिन नवीन ने कहा है कि इस देश की जनता जानती है कि पप्पू कौन है? जो ना तो देश के बारे में जानता है और ना किसानों के बारे में जानता है. वह तो आलू को भी कारखाने से निकालता है और सोना बनाता है. छत्तीसगढ़ की यह सरकार किसानों के हित की सरकार नहीं है. सरकार किसानों की बात नहीं करती है तो आने वाले समय में हमारे किसान और भाजपा कार्यकर्ता इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

भूपेश सरकार ने बारदानों के नाम पर किसानों को रुला दिया

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज हम जेल भरो आंदोलन के लिए आए हैं. हमारे कार्यकर्ताओं के सामने इनकी जेल भी छोटी पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि बारदानों के नाम पर राज्य सरकार ने जमकर राजनीति की है. बारदानों की व्यवस्था करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है लेकिन सरकार ने बारदानों के नाम पर किसानों को रुला कर रख दिया है. आज प्रदेश में भय और आतंक का राज है. छत्तीसगढ़ में लिकर, लैंड, सेंड और कोल माफिया का राज है. इनके मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं. सवाल पूछ रहे हैं कि 15 साल में क्या किया? हम इनके लिए 1 रुपए किलो की खाद्यान्न योजना लाए हैं. जीरो प्रतिशत ब्याज में 33 करोड़ कर्ज देने वाली सरकार रही है. इनके मुख्यमंत्री मर्यादाओं को लांघ कर अनाप-शनाप बयानबाजी में लगे हुए हैं.

पढ़ें: रायगढ़: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल

किसानों को 2500 का दाम 16 महीने बाद मिल रहा

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि सरकार लगातार कहती रही है कि विपक्ष गायब हो गया है, लेकिन विपक्ष ने सरकार को 2 साल का समय दिया था. बावजूद उसके इन 2 सालों में सरकार ने कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि आज से युद्ध शुरू हो गया है. अब यह युद्ध आगे और बढ़ेगा.

पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेसी बार-बार कहते हैं कि हमारी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के हंटर से भाजपा डर गई है. हम डरे नहीं हैं. हंटर से तो कांग्रेसी कांपे हुए हैं. इनके हंटर से तो कांग्रेसी और भूपेश बघेल डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 1 नवंबर से धान खरीदी की जाती थी लेकिन इन लोगों ने एक महीने बाद 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक की धान खरीदी की है. समिति में बारदाना नहीं है. हमारे किसान बाहर से 50 रुपए में बारदाना खरीदने मजबूर हो रहे हैं. राजीव गांधी किसान योजना के नाम पर अन्याय किया जा रहा है. किसानों को 2500 रुपए का दाम 16 महीने बाद दिया जा रहा है.

पढ़ें: रायपुर: कृषि कानून के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला बोल

सभा के संबोधन के बाद भाजपा कार्यकर्ता रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट घेराव के लिए निकले. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े. पुलिस ने उन्हें सप्रे शाला के पास रोक लिया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी भी हुई.

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

धान खरीदी को लेकर भाजपा के प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन में ही बालोद जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर आज भाजपा का दामन थाम लिया है. धरना स्थल में चल रहे प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और सह प्रभारी नितिन नवीन ने आदिवासी नेता देवलाल ठाकुर को गमझा पहना कर पार्टी में प्रवेश कराया.

Last Updated : Jan 22, 2021, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.