रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के कुछ ही घंटे बाद ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इसके पहले बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की थी.
अरुण साव ने किया प्रदेश में जीत का दावा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रत्याशी लिस्ट को लेकर कहा कि बीजेपी ने 90 विधानसभा में से 85 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 5 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही पार्टी कर देगी. प्रदेश अध्यक्ष ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत का दावा किया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की बात भी कही है.
बीजेपी ने 90 में से 85 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. 85 विधानसभा सीटों में आदिवासी समाज से 30 प्रत्याशी, अनुसूचित जाति से 10 प्रत्याशी, अन्य पिछड़ा वर्ग से 31 प्रत्याशी और 14 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इस 85 प्रत्याशी में से 34 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम और युवा है. इसके साथ ही पार्टी के अनुभवी और दिग्गज नेताओं को भी इस बार भाजपा ने चुनाव के मैदान में उतारा है. -अरुण साव, अध्यक्ष, बीजेपी प्रदेश
43 नए चेहरे को पार्टी ने दिया मौका: साव ने बताया कि इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 43 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से 85 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जल्द ही पार्टी की ओर से अन्य 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.