ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां - Forest Minister Mohammad Akbar

नक्सली संगठन को जोरदार झटका लगा है. नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल (Naxalites top leader Akki Raju Hargopal) उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे की आज दक्षिण बस्तर के जंगल (south bastar forest) में अज्ञात बीमारी से मौत हो जाने की सूचना है. जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस ने विधवा से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म (molestation and attempted rape) करने के प्रयास के मामले में 55 वर्षीय बुजुर्ग जेठ को गिरफ्तार किया. उसे न्यायालय में पेश किया गया है.

Big news of today
दिनभर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 10:24 PM IST

उपद्रव करने वालों की हो रही है पहचान, अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: मोहम्मद अकबर

कवर्धा हिंसा के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) और वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) ने कहा कि बाहरी लोगों की वजह से कवर्धा का माहौल खराब हुआ था. इसलिए वीडियो के आधार पर सब की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. Click Here

धर्मांतरण पर "पुलिस अलर्ट" : पुलिस बरत रही खास निगरानी ताकि फिर न हो जाए कवर्धा जैसी घटना

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर सियासत जारी है. मामले पर आये दिन पक्ष-विपक्ष सहित धार्मिक संगठन आमने-सामने होते हैं. पुलिस प्रशासन कवर्धा मामले से सीख लेते हुए अब कोई भी रिस्क लेना नहीं चाह रहा है, इसलिए राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है. अब तक धर्मांतरण मुद्दे पर क्या हुआ. Click Here

SECL के सर्कुलर से मचा हड़कंप, प्रबंधन ने कहा पावर और नॉन पावर दोनों सेक्टर को देंगे कोयला

14 अक्टूबर को SECL प्रबंधन सामने आया और कहा कि इस सर्कुलर की गलत व्याख्या की गई है. पॉवर और नॉन पावर सेक्टर सभी को SECL समान रूप से कोयले की आपूर्ति करेगा. Click Here

विजयदशमी 2021: रायपुर में 50 से 60 फीट के रावण का होगा दहन

इस बार रायपुर के अलग-अलग इलाकों में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया है. इनमें से रायपुर के दो प्रमुख बड़े दशहरा उत्सव (Dussehra festival) रावण भाटा और डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में दशहरा उत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है. Click Here

नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल की बस्तर में मौत, लंबे समय से बीमार चल रहा था

नक्सली संगठन को जोरदार झटका लगा है. नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल (Naxalites top leader Akki Raju Hargopal) उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे की आज दक्षिण बस्तर के जंगल (south bastar forest) में अज्ञात बीमारी से मौत हो जाने की सूचना है. Click Here

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आदिवासियों से मुलाकात नहीं करना उनका अपमान है: बृजमोहन अग्रवाल

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम के पास आदिवासियों से मिलने का समय नहीं है. Click Here

ढाई-ढाई साल का सीएम भाजपा के लिए मुद्दा, हमारे लिए नहीं: पीएल पूनिया

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (Congress state executive meeting ) रायपुर में आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शामिल हुए हैं. Click Here

कोंडागांव में पुलिस-अधिकारियों के साथ युवाओं ने की मारपीट, कांग्रेस प्रदेश महासचिव का बेटा भी शामिल

कोंडागांव में पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ शहर के कुछ युवाओं ने मारपीट (police officer and jawans assaulted) की है. मारपीट में कांग्रेस प्रदेश महासचिव के बेटे सिद्धार्थ श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है. Click Here

जशपुर में विधवा से छेड़छाड़ का आरोपी 55 वर्षीय जेठ गिरफ्तार

जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस ने विधवा से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म (molestation and attempted rape) करने के प्रयास के मामले में 55 वर्षीय बुजुर्ग जेठ को गिरफ्तार किया. उसे न्यायालय में पेश किया गया है. Click Here

हसदेव अरण्य मामलाः टीएस सिंहदेव के साथ मिल गए भाजपा प्रवक्ता के 'सुर', मुख्यमंत्री को बताया आदिवासी विरोधी

हसदेव अरण्य (Hasdeo Aranya) को बचाने को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. पहले सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh dev) और अब तो भाजपा ने भी मुद्दे को हाथों-हाथ ले लिया है. भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP spokesperson Gaurishankar Srivas) ने कहा है कि सरकार उद्योगपतियों के हाथों कठपुतली बन गई है. Click Here

उपद्रव करने वालों की हो रही है पहचान, अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: मोहम्मद अकबर

कवर्धा हिंसा के बाद पहली बार कवर्धा पहुंचे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) और वन मंत्री मोहम्मद अकबर (Transport Minister Mohammad Akbar) ने कहा कि बाहरी लोगों की वजह से कवर्धा का माहौल खराब हुआ था. इसलिए वीडियो के आधार पर सब की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. Click Here

धर्मांतरण पर "पुलिस अलर्ट" : पुलिस बरत रही खास निगरानी ताकि फिर न हो जाए कवर्धा जैसी घटना

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर सियासत जारी है. मामले पर आये दिन पक्ष-विपक्ष सहित धार्मिक संगठन आमने-सामने होते हैं. पुलिस प्रशासन कवर्धा मामले से सीख लेते हुए अब कोई भी रिस्क लेना नहीं चाह रहा है, इसलिए राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है. अब तक धर्मांतरण मुद्दे पर क्या हुआ. Click Here

SECL के सर्कुलर से मचा हड़कंप, प्रबंधन ने कहा पावर और नॉन पावर दोनों सेक्टर को देंगे कोयला

14 अक्टूबर को SECL प्रबंधन सामने आया और कहा कि इस सर्कुलर की गलत व्याख्या की गई है. पॉवर और नॉन पावर सेक्टर सभी को SECL समान रूप से कोयले की आपूर्ति करेगा. Click Here

विजयदशमी 2021: रायपुर में 50 से 60 फीट के रावण का होगा दहन

इस बार रायपुर के अलग-अलग इलाकों में दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया है. इनमें से रायपुर के दो प्रमुख बड़े दशहरा उत्सव (Dussehra festival) रावण भाटा और डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में दशहरा उत्सव की तैयारी जोरों से चल रही है. Click Here

नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल की बस्तर में मौत, लंबे समय से बीमार चल रहा था

नक्सली संगठन को जोरदार झटका लगा है. नक्सलियों के शीर्ष नेता अक्की राजू हरगोपाल (Naxalites top leader Akki Raju Hargopal) उर्फ ​​रामकृष्ण उर्फ ​​आरजे की आज दक्षिण बस्तर के जंगल (south bastar forest) में अज्ञात बीमारी से मौत हो जाने की सूचना है. Click Here

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आदिवासियों से मुलाकात नहीं करना उनका अपमान है: बृजमोहन अग्रवाल

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम के पास आदिवासियों से मिलने का समय नहीं है. Click Here

ढाई-ढाई साल का सीएम भाजपा के लिए मुद्दा, हमारे लिए नहीं: पीएल पूनिया

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक (Congress state executive meeting ) रायपुर में आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य शामिल हुए हैं. Click Here

कोंडागांव में पुलिस-अधिकारियों के साथ युवाओं ने की मारपीट, कांग्रेस प्रदेश महासचिव का बेटा भी शामिल

कोंडागांव में पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ शहर के कुछ युवाओं ने मारपीट (police officer and jawans assaulted) की है. मारपीट में कांग्रेस प्रदेश महासचिव के बेटे सिद्धार्थ श्रीवास्तव का नाम भी शामिल है. Click Here

जशपुर में विधवा से छेड़छाड़ का आरोपी 55 वर्षीय जेठ गिरफ्तार

जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस ने विधवा से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म (molestation and attempted rape) करने के प्रयास के मामले में 55 वर्षीय बुजुर्ग जेठ को गिरफ्तार किया. उसे न्यायालय में पेश किया गया है. Click Here

हसदेव अरण्य मामलाः टीएस सिंहदेव के साथ मिल गए भाजपा प्रवक्ता के 'सुर', मुख्यमंत्री को बताया आदिवासी विरोधी

हसदेव अरण्य (Hasdeo Aranya) को बचाने को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. पहले सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh dev) और अब तो भाजपा ने भी मुद्दे को हाथों-हाथ ले लिया है. भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP spokesperson Gaurishankar Srivas) ने कहा है कि सरकार उद्योगपतियों के हाथों कठपुतली बन गई है. Click Here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.