ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां - पीएल पुनिया

सावरकर (Savarkar) पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्मा गई है. सीएम बघेल (CM Baghel) ने बयान दिया है कि सावरकर की वजह से ही देश का बंटवारा हुआ. बीजेपी ने इस मामले में सीएम को इतिहास पढ़ने की नसीहत दे डाली. कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी (Coal Minister Prahlad Joshi) ने कोरबा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोयला संकट की बात स्वीकारी लेकिन इसे जल्द दूर करने का भरोसा भी दिलाया. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां

chhattisgarh big news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 11:08 PM IST

सावरकर से शुरू बापू पर टिके : राजनाथ के बयान पर विपक्ष का हल्ला-बोल, सावरकर के पोते बोले-मुझे नहीं लगता गांधी राष्ट्रपिता हैं

आरएसएस प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को टारगेट किया है. धीरे-धीरे यह पूरा मामला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तक जा पहुंचा है. वहीं सावरकर के पोते ने कह डाला कि भारत जैसे देश का एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता, आजादी के बाद कइयों को भुला दिया गया. जबकि हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये लोग सावरकर को ही राष्ट्रपिता बना डालेंगे...Click here

CM भूपेश बघेल ने नक्सलियों से की RSS की तुलना

आरएसएस को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की है.Click here

RSS को नक्सली कहने का मामला : सुरजेराम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं सीएम, जरा बताएंगे : संतोष पांडे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आरएसएस को नक्सली कह देने पर भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछ लिये हैं. यह भी पूछ दिया कि आखिर सीएम सुरजेराम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं ?Click here

कोयले की कमी तो है लेकिन यह पूरी हो जाएगी, सुधरेंगे हालात- प्रहलाद जोशी

कोयला संकट के बीच कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी (Coal Minister Prahlad Joshi ) कोरबा पहुंचे. इस दौरान खदानों के भीतर सायलो का निरीक्षण किया. दीपका खदान का जायजा लेने के बाद कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी अब कुसमुंडा खदान गए. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद प्रहलाद जोशी ने कहा कि कोयले की कमी तो है. लेकिन इस कमी को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने मांग के आधार पर सप्लाई जारी रखने की भी बात कही है.Click here

देश की जरूरत का 20% कोयला उत्पादन करता है छत्तीसगढ़, यहां कमी हुई तो कई राज्य झेलेंगे परेशानी

देश की कुल जरूरत का 20 फीसदी कोयला अकेले छत्तीसगढ़ उपलब्ध कराता है. लेकिन यहां की कुछ खदानों में उत्पादन बंद है और जो चालू हैं, उनमें मांग के अनुरूप कोयला उत्पादन हो नहीं रहा है. ऐसे में जो राज्य कोयले की आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर हैं, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. Click here

अन्नदाता पर आफत : केंद्र-राज्य सरकार के विवाद में पिस रहे किसान, पूल में सिर्फ अरवा चावल लेने का केंद्र का निर्णय

केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे विवाद के कारण किसानों पर आफत आन पड़ी है. केंद्र सरकार ने चावल खरीद का कोटा तो जरूर बढ़ा दिया है, लेकिन केंद्र ने इस बार सिर्फ अरवा चावल ही लेने का निर्णय लिया है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. Click here

मेरी शुरू से है मांग कि राहुल ही संभालें कांग्रेस की कमान : भूपेश बघेल

देश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होनी है. इस बैठक में आगामी उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बीच इस बैठक से पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपे जाने की वकालत कर दी है. Click here

आरएसएस को नक्सली कहना सीएम की ओछी मानसिकता : रमन

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस को नक्सली कहना सीएम की ओछी मानसिकता को उजागर करता है. Click here

तो क्या सावरकर ने 60 रुपये महीना वजीफा भी गांधी के कहने पर किया था स्वीकार: पीएल पुनिया

बीजेपी नेताओं के बयान पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (Congress leader PL Punia) ने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी और माफी मांगने के अलावा 60 रुपये महीना वजीफा के रूप में भी पाए. यह सब रिकॉर्ड में है, तो क्या वजीफा भी गांधी जी के कहने पर उन्होंने स्वीकार किया था. Click here

बस्तर की उड़ान: जगदलपुर में एयर अलायंस नये रूटों पर भी देगी सेवाएं

जल्द ही विशखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर- नागपुर और विशखापट्टनम-जगदलपुर-झारसुगुड़ा-कोलकाता इन दोनों रूटों पर सेवा शुरू होगी. जिससे बस्तर हवाई कनेक्टिविटी के मामले में विकसित हो जाएगा.Click here

सावरकर से शुरू बापू पर टिके : राजनाथ के बयान पर विपक्ष का हल्ला-बोल, सावरकर के पोते बोले-मुझे नहीं लगता गांधी राष्ट्रपिता हैं

आरएसएस प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को टारगेट किया है. धीरे-धीरे यह पूरा मामला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तक जा पहुंचा है. वहीं सावरकर के पोते ने कह डाला कि भारत जैसे देश का एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता, आजादी के बाद कइयों को भुला दिया गया. जबकि हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये लोग सावरकर को ही राष्ट्रपिता बना डालेंगे...Click here

CM भूपेश बघेल ने नक्सलियों से की RSS की तुलना

आरएसएस को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की है.Click here

RSS को नक्सली कहने का मामला : सुरजेराम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं सीएम, जरा बताएंगे : संतोष पांडे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आरएसएस को नक्सली कह देने पर भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछ लिये हैं. यह भी पूछ दिया कि आखिर सीएम सुरजेराम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं ?Click here

कोयले की कमी तो है लेकिन यह पूरी हो जाएगी, सुधरेंगे हालात- प्रहलाद जोशी

कोयला संकट के बीच कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी (Coal Minister Prahlad Joshi ) कोरबा पहुंचे. इस दौरान खदानों के भीतर सायलो का निरीक्षण किया. दीपका खदान का जायजा लेने के बाद कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी अब कुसमुंडा खदान गए. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद प्रहलाद जोशी ने कहा कि कोयले की कमी तो है. लेकिन इस कमी को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने मांग के आधार पर सप्लाई जारी रखने की भी बात कही है.Click here

देश की जरूरत का 20% कोयला उत्पादन करता है छत्तीसगढ़, यहां कमी हुई तो कई राज्य झेलेंगे परेशानी

देश की कुल जरूरत का 20 फीसदी कोयला अकेले छत्तीसगढ़ उपलब्ध कराता है. लेकिन यहां की कुछ खदानों में उत्पादन बंद है और जो चालू हैं, उनमें मांग के अनुरूप कोयला उत्पादन हो नहीं रहा है. ऐसे में जो राज्य कोयले की आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर हैं, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. Click here

अन्नदाता पर आफत : केंद्र-राज्य सरकार के विवाद में पिस रहे किसान, पूल में सिर्फ अरवा चावल लेने का केंद्र का निर्णय

केंद्र और राज्य सरकार के बीच चल रहे विवाद के कारण किसानों पर आफत आन पड़ी है. केंद्र सरकार ने चावल खरीद का कोटा तो जरूर बढ़ा दिया है, लेकिन केंद्र ने इस बार सिर्फ अरवा चावल ही लेने का निर्णय लिया है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. Click here

मेरी शुरू से है मांग कि राहुल ही संभालें कांग्रेस की कमान : भूपेश बघेल

देश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होनी है. इस बैठक में आगामी उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इस बीच इस बैठक से पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपे जाने की वकालत कर दी है. Click here

आरएसएस को नक्सली कहना सीएम की ओछी मानसिकता : रमन

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा है कि आरएसएस को नक्सली कहना सीएम की ओछी मानसिकता को उजागर करता है. Click here

तो क्या सावरकर ने 60 रुपये महीना वजीफा भी गांधी के कहने पर किया था स्वीकार: पीएल पुनिया

बीजेपी नेताओं के बयान पर कांग्रेस नेता पीएल पुनिया (Congress leader PL Punia) ने कहा कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी और माफी मांगने के अलावा 60 रुपये महीना वजीफा के रूप में भी पाए. यह सब रिकॉर्ड में है, तो क्या वजीफा भी गांधी जी के कहने पर उन्होंने स्वीकार किया था. Click here

बस्तर की उड़ान: जगदलपुर में एयर अलायंस नये रूटों पर भी देगी सेवाएं

जल्द ही विशखापट्टनम-जगदलपुर-रायपुर- नागपुर और विशखापट्टनम-जगदलपुर-झारसुगुड़ा-कोलकाता इन दोनों रूटों पर सेवा शुरू होगी. जिससे बस्तर हवाई कनेक्टिविटी के मामले में विकसित हो जाएगा.Click here

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.