रायपुर : लॉकडाउन के बाद से ही देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही सभी तरह के व्यापार बंद हैं. जहां कुछ महीने पहले ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री देश में घाटे पर चल रही थी. वहीं छत्तीसगढ़ में इसके विपरीत ऑटोमोबाइल सेक्टर ग्रो कर रहा था. लेकिन कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद से मार्च के जो आंकड़े सामने आए हैं, इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री 6% के घाटे में है.
ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया ने बताया कि, 'लॉगडाउन के बाद से ही किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं हो रहा है, जिसके चलते मार्च के जो फिगर आए हैं उसमें ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री घाटे में है'.
सिंघानिया ने बताया कि, 'ऑटोमोबाइल सेक्टर की पहली प्राथमिकता में नहीं आता, लेकिन जिस तरह के हालात नोटबंदी के दौरान हुए थे उस समय भी ऑटोमोबाइल सेक्टर ने बहुत जल्दी ग्रो किया था. उम्मीद है कि सरकार के सहयोग से जब लॉकडाउन समाप्त होगा तो निश्चित ही ऑटोमोबाइल सेक्टर ग्रो करेगा.