रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज अपनी अंतिम इच्छा जाहिर की... उनकी अंतिम इच्छा है कि वे राज्यसभा जाएं. यह बयान आज उन्होंने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया है. चरणदास महंत से जब सवाल किया गया कि क्या आपने राज्यसभा जाने की दावेदारी की है. तो उनका कहना था कि दावेदारी नहीं की है, मैंने 11 बार चुनाव लड़ा. अब एक बार राज्यसभा जाने की इच्छा है. पर मैंने दावेदारी नहीं की है.
इच्छा अलग होती है दावेदारी अलग, मैं दावेदारी नहीं करूंगा...
महंत ने कहा कि मैं दावेदारी नहीं करूंगा, क्योंकि इच्छा अलग होती है और दावेदारी अलग. इच्छा कुछ भी हो सकती है. दावेदारी मेरी नहीं है. मैं 5 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका हूं. चार बार विधायक रहा हूं. 5 बार लोकसभा चुनाव लड़ा, तीन बार जीता हूं. 11वीं बार मेरी पत्नी चुनाव लड़ी, वह भी जीत गई. जो संसदीय व्यवस्था है, भारत देश की संवैधानिक जानकारी लेने की एक राज्यसभा बची हुई है. वह अंतिम इच्छा हो सकती है.
इस बार विधानसभा सत्र होगा हंगामेदार, अध्यक्ष चरणदास महंत ने जतायी संभावना
राज्यसभा की 2 सीटें होने वाली हैं खाली
छत्तीसगढ़ में 29 जून 2022 को राज्यसभा की 2 सीटें (Chhattisgarh Rajya Sabha seat) खाली होने वाली हैं. इन 2 सीटों में से एक-एक पर बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा है. भाजपा से रामविचार नेताम राज्यसभा सांसद है तो वहीं कांग्रेस से छाया वर्मा को राज्यसभा सदस्य बनाया गया था.