रायपुर: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए छतीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जनता से सावधान रहने की अपील की है. महंत ने कोरोना वायरस को पूरे विश्व के लिए खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि एक वक्त के लिए छत्तीसगढ़ ने कोरोना पर लगभग काबू पा लिया था. पूरा छतीसगढ़ बेहतर स्थिति में था, लेकिन बाहर से मजदूर आने के बाद से कोरोना के संक्रमित लोग मिल रहे हैं और खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जो चिंता की बात है, इसके साथ ही आम जनता को खतरा महसूस होने लगा है.
चरणदास महंत ने जनता से अपील की है कि हम सभी को इस बीमारी से लड़ना है, हम चाहें तो अपने व्यक्तिगत जीवन में सुधार कर इससे बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं. छतीसगढ़ की जनता से प्रार्थना है कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है.
पढ़ें: फिर बढ़ी कोरबा में मरीजों की संख्या, देखिए ETV भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सरकार लगातार जिला कलेक्टरों को निर्देश दे रही है कि बाहर से आ रहे श्रमिकों को सरक्षित स्थान में रखें. उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें. उसके बाद जांच किए जाएं. प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाए. इसके अलावा ग्रामीणों से भी निवेदन किया कि यह संकट को घड़ी है, इस समय बिना किसी भेदभाव के हम सभी एक है सभी को मिलकर इस बीमारी को हराना है.
प्रदेश में कोरोना मरीजों के आकड़ें बढ़ रहे हैं. फिलहाल 172 कुल मरीजों की प्रदेश में पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 110 एक्टिव मामले हैं. बता दें पिछले 24 घंटे में 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.