ETV Bharat / state

Ticket To New Faces In BJP: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, बीजेपी की पहली सूची में 16 नए चेहरों को टिकट, कितना बदल सकता है सियासी समीकरण ?

Ticket To New Faces In BJP छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची 17 अगस्त को जारी की. इस लिस्ट में 21 उम्मीदवारों पर पार्टी ने भरोसा जताया. जिसमें अधिकांश चेहरे नए हैं. बीजेपी के कुल 21 कैंडिडेट में 16 उम्मीदवार नए हैं. जबकि पांच पुराने नेताओं को टिकट दिया गया है. ऐसा क्यों किया गया है. आईए इस विश्लेषण के जरिए इसे समझने की कोशिश करते हैं. BJP First List In CG Elections

Ticket To New Faces In BJP
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 8:36 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. बीजेपी ने पांच पूर्व विधायक और 16 नए चेहरों को उम्मीदवार के तौर पर शामिल कर अपनी पहली लिस्ट की घोषणा की है. जानकार बताते हैं कि बीजेपी ने इस लिस्ट में राजनीति समीकरण के साथ साथ क्षेत्रीय समीकरण का ख्याल रखा है. इनमें से अधिकांश सीटें ऐसी हैं. जहां पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही कमजोर रहा

"जीत की रणनीति को ध्यान में रखकर नए चेहरों को मौका": बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बीते दो विधानसभा चुनाव से कई सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. इसमें कुल 16 सीटें शामिल हैं. जिसमें मरवाही सीट और खरसिया सीट है. यहां बीते दो चुनाव में बीजेपी को जीत नहीं मिली है. मरवाही सीट अजीत जोगी का गढ़ माना जाता था. यहां साल 2013 और साल 2018 में जोगी परिवार का दबदबा रहा. अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी. खरसिया सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता नंदकुमार पटेल का गढ़ रहा है. उनके बेटे उमेश पटेल यहां से कांग्रेस के विधायक हैं. इस सीट पर भी बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि जीत की रणनीति को ध्यान में रखकर 16 नए चेहरों को मौका दिया गया है. बीजेपी को ऐसा लगता है कि नए चेहरे चुनाव का समीकरण बदल सकते हैं.

Ticket To New Faces In BJP
बीजेपी की पहली सूची में 16 नए चेहरों को टिकट

छत्तीसगढ़ के रण में बीजेपी का 'नया' वाला दांव, पहली सूची में इन नए चेहरों को दिया टिकट

  1. बस्तर: मनीराम कश्यप
  2. प्रेमनगर: भूलन सिंह मरावी
  3. भटगांव: लक्ष्मी राजवाड़े
  4. प्रतापपुर: शंकुतला सिंह पोर्ते
  5. लुंड्रा: प्रबोध मिंज
  6. खरसिया: महेश साहू
  7. धर्मजयगढ़: हरिशचंद्र राठिया
  8. मरवाही: प्रणव कुमार मरपच्ची
  9. सरायपाली: सरला कोसरिया
  10. खल्लारी: अल्का चंद्राकर
  11. अभनपुर: इंद्रकुमार साहू
  12. राजिम: रोहित साहू
  13. डौंडीलोहारा: देवलाल ठाकुर
  14. खैरागढ़: विक्रांत सिंह
  15. खुज्जी: गीता घासी साहू
  16. कांकेर: आशाराम नेताम

2019 लोकसभा चुनाव वाला फैसला बीजेपी ने दोहराया: विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे की पहली लिस्ट में बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव वाला फैसला दोहराया है. साल 2019 में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में सभी सीटिंग एमपी की टिकट काट दी थी और सभी 11 सीटों पर नए उम्मीदवारों का एलान किया था. बीजेपी ने सभी मौजूदा 10 सांसदों के टिकट काट दिए थे. उसी तरह बीजेपी ने जिन सीटों पर ज्यादा खराब परफॉर्मेंस रही है. वहां 16 नए चेहरों को मैदान में उतारा है.

Congress Working Committee: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा, मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में छत्तीसगढ़ से दो नेताओं को जगह
Mohla Manpur Assembly Seat Chhattisgarh Election 2023: मोहला मानपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस का किला भेद पाएगी बीजेपी?
Chhattisgarh Election 2023 : रामानुजगंज से पुराने चेहरे पर बीजेपी ने खेला दांव, क्या रामविचार नेताम पार लगा पाएंगे नैय्या ?

पूर्व विधायकों पर भी बीजेपी ने खेला दांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में बीजेपी ने पूर्व विधायकों पर दी दांव खेला है. इसमें पाटन से पूर्व विधायक और दुर्ग के मौजूदा सांसद विजय बघेल शामिल हैं. उन्हें दुर्ग विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा रामानुजगंज से पूर्व विधायक और राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम को पार्टी ने मैदान में उतारा है. कोरबा की बात करें तो यहां से पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन पर पार्टी ने भरोसा जताया है. मोहला मानपुर से बीजेपी ने पूर्व विधायक संजीव शाह को टिकट दिया है. उसी तरह धमतरी की सिहावा सीट से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पर भरोसा जताया गया है. इस तरह बीजेपी ने पूर्व विधायकों को 21 में से चुनिंदा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया है. लेकिन टिकट बंटवारे में नए उम्मीदवारों और नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दी गई है.

नए चेहरों को टिकट देने से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के लिए क्या समीकरण बदल सकता है. यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन बीजेपी ने पहली सूची को जारी कर इशारा कर दिया है कि टिकट बंटवारे में पार्टी हर तरह के सियासी गुणा गणित का ख्याल रखती है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. बीजेपी ने पांच पूर्व विधायक और 16 नए चेहरों को उम्मीदवार के तौर पर शामिल कर अपनी पहली लिस्ट की घोषणा की है. जानकार बताते हैं कि बीजेपी ने इस लिस्ट में राजनीति समीकरण के साथ साथ क्षेत्रीय समीकरण का ख्याल रखा है. इनमें से अधिकांश सीटें ऐसी हैं. जहां पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही कमजोर रहा

"जीत की रणनीति को ध्यान में रखकर नए चेहरों को मौका": बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बीते दो विधानसभा चुनाव से कई सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. इसमें कुल 16 सीटें शामिल हैं. जिसमें मरवाही सीट और खरसिया सीट है. यहां बीते दो चुनाव में बीजेपी को जीत नहीं मिली है. मरवाही सीट अजीत जोगी का गढ़ माना जाता था. यहां साल 2013 और साल 2018 में जोगी परिवार का दबदबा रहा. अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी. खरसिया सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता नंदकुमार पटेल का गढ़ रहा है. उनके बेटे उमेश पटेल यहां से कांग्रेस के विधायक हैं. इस सीट पर भी बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि जीत की रणनीति को ध्यान में रखकर 16 नए चेहरों को मौका दिया गया है. बीजेपी को ऐसा लगता है कि नए चेहरे चुनाव का समीकरण बदल सकते हैं.

Ticket To New Faces In BJP
बीजेपी की पहली सूची में 16 नए चेहरों को टिकट

छत्तीसगढ़ के रण में बीजेपी का 'नया' वाला दांव, पहली सूची में इन नए चेहरों को दिया टिकट

  1. बस्तर: मनीराम कश्यप
  2. प्रेमनगर: भूलन सिंह मरावी
  3. भटगांव: लक्ष्मी राजवाड़े
  4. प्रतापपुर: शंकुतला सिंह पोर्ते
  5. लुंड्रा: प्रबोध मिंज
  6. खरसिया: महेश साहू
  7. धर्मजयगढ़: हरिशचंद्र राठिया
  8. मरवाही: प्रणव कुमार मरपच्ची
  9. सरायपाली: सरला कोसरिया
  10. खल्लारी: अल्का चंद्राकर
  11. अभनपुर: इंद्रकुमार साहू
  12. राजिम: रोहित साहू
  13. डौंडीलोहारा: देवलाल ठाकुर
  14. खैरागढ़: विक्रांत सिंह
  15. खुज्जी: गीता घासी साहू
  16. कांकेर: आशाराम नेताम

2019 लोकसभा चुनाव वाला फैसला बीजेपी ने दोहराया: विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे की पहली लिस्ट में बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव वाला फैसला दोहराया है. साल 2019 में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में सभी सीटिंग एमपी की टिकट काट दी थी और सभी 11 सीटों पर नए उम्मीदवारों का एलान किया था. बीजेपी ने सभी मौजूदा 10 सांसदों के टिकट काट दिए थे. उसी तरह बीजेपी ने जिन सीटों पर ज्यादा खराब परफॉर्मेंस रही है. वहां 16 नए चेहरों को मैदान में उतारा है.

Congress Working Committee: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की घोषणा, मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में छत्तीसगढ़ से दो नेताओं को जगह
Mohla Manpur Assembly Seat Chhattisgarh Election 2023: मोहला मानपुर विधानसभा सीट में कांग्रेस का किला भेद पाएगी बीजेपी?
Chhattisgarh Election 2023 : रामानुजगंज से पुराने चेहरे पर बीजेपी ने खेला दांव, क्या रामविचार नेताम पार लगा पाएंगे नैय्या ?

पूर्व विधायकों पर भी बीजेपी ने खेला दांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में बीजेपी ने पूर्व विधायकों पर दी दांव खेला है. इसमें पाटन से पूर्व विधायक और दुर्ग के मौजूदा सांसद विजय बघेल शामिल हैं. उन्हें दुर्ग विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. इसके अलावा रामानुजगंज से पूर्व विधायक और राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम को पार्टी ने मैदान में उतारा है. कोरबा की बात करें तो यहां से पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन पर पार्टी ने भरोसा जताया है. मोहला मानपुर से बीजेपी ने पूर्व विधायक संजीव शाह को टिकट दिया है. उसी तरह धमतरी की सिहावा सीट से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पर भरोसा जताया गया है. इस तरह बीजेपी ने पूर्व विधायकों को 21 में से चुनिंदा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया है. लेकिन टिकट बंटवारे में नए उम्मीदवारों और नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दी गई है.

नए चेहरों को टिकट देने से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी के लिए क्या समीकरण बदल सकता है. यह तो आने वाला वक्त बताएगा. लेकिन बीजेपी ने पहली सूची को जारी कर इशारा कर दिया है कि टिकट बंटवारे में पार्टी हर तरह के सियासी गुणा गणित का ख्याल रखती है.

Last Updated : Aug 20, 2023, 8:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.