रायपुर: कांग्रेस ने आगामी चुनाव को देखते हुए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. युवाओं के साथ कांग्रेस ने रणनीति बनाई है. इतना ही नहीं भाजपा के खिलाफ वाक युद्ध लड़ने को कांग्रेस एक युवाओं की फौज भी तैयार कर रही है. यंग इंडिया के बोल सीजन-2 के तहत धुरंधर प्रवक्ताओं को कांग्रेस तैयार कर रही है, जो भाजपा के द्वारा लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप का मुंहतोड़ जवाब उन्हीं के तरीके से देंगे. आगामी चुनाव में इन प्रवक्ताओं की अहम भूमिका होगी. इन प्रवक्ताओं को भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप का मुंहतोड़ जवाब देने जिम्मेदारी दी गई है.
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने बुधवार से प्रदेश भर में "यंग इंडिया के बोल सीजन-2' का आगाज कर दिया. इसके जरिए संगठन प्रदेश भर के तेज तर्रार वक्ताओं को संगठन में मौका देगा. पिछले साल संगठन ने इसी प्रतियोगिता के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर 27 प्रवक्ताओं का चयन किया था. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में युवा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल, यंग इंडिया के बोल की छत्तीसगढ़ प्रभारी शिल्पा एक्का, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अमरजीत चावला और प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने अभियान का आगाज किया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मॉडल से प्रदेश में बेरोजगारी दर घटी या यह महज आंकड़ों की बाजीगरी, कांग्रेस-भाजपा में रार
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने बताया कि युवा कांग्रेस, यंग इंडिया के बोल के माध्यम से देश भर से प्रतिभावान युवाओं को मौका दे रही है. इसके तहत 31 मई तक गूगल फॉर्म के जरिए प्रतिभागी आमंत्रित किए जाएंगे. एक जून से 31 जुलाई तक विधानसभा और जिला स्तर पर उनके बीच प्रतियोगिता कराई जाएगी. यहां से चुने हुए प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाएगा. यह प्रतियोगिता एक अगस्त से 31 सितम्बर के बीच होनी है. यहां से चुने हुए प्रतिभागियों को 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर के बीच राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली स्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
युवा कांग्रेस ने पिछले साल भी बड़े स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इस विषय में सुबोध हरितवाल कहते हैं कि पिछले साल 1600 प्रतिभागी इसके लिए आये थे. उनमें से प्रत्येक जिले के 3-3 विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बुलाया गया. रायपुर में 90 लोगों के बीच प्रतियोगिता हुई. वहां से टॉप रहे 15 लोगों को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया. वहीं दो लोगों को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है.
हालांकि इस दौरान जब सुबोध से पूछा गया कि भाजपा का सोशल मीडिया विंग काफी तेजी से काम कर रहा है और यही वजह है कि वह कहीं ना कहीं कांग्रेस के विंग को टक्कर देता नजर आ रहा है जिस पर सुबोध ने कहा कि भाजपा झूठ फैलाने में माहिर है और हम सच बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Politics In Chhattisgarh : पुनिया बोले-मुनाफाखोरी कर रही केंद्र सरकार, भाजपा का जवाब-धर्म और महंगाई अलग-अलग मुद्दे
वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी का कहना था कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस का मीडिया विंग कमजोर है. साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इस विंग ने बेहतर काम किया और उसका परिणाम सामने दिख रहा है. खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में भी आप देख सकते हैं कि कांग्रेस का मीडिया विंग किस तरह काम कर रहा है और भाजपा आज कहां पर है.हालांकि कांग्रेस के युवा विंग द्वारा तैयार किए जा रहे प्रवक्ताओं की फौज को भाजपा एक सामान्य प्रक्रिया बता रही है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव कहना है कि कांग्रेसी या भाजपा दोनों ही दल अपने संगठन को मजबूत करने इस तरह की कवायद करते रहते हैं. जिसके तहत प्रवक्ताओं की नियुक्ति हो या फिर अन्य कोई पदाधिकारी का चयन, लगातार यह क्रम जारी रहता है. संजय श्रीवास्तव का यह भी आरोप था कि कांग्रेस पार्टी के अंदर में ईमानदारी नहीं है और अगर उनमे इमानदारी होती तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल नही होता है.
संजय कहते हैं कि, समय के साथ परिवर्तन हो रहा है. आज के समय में सोशल मीडिया सेल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और आईटी का जो दौर चला है. अर्थात कम समय में उसका विस्तार किस तरीके से किया जाय. अपनी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक किस तरीके से घर-घर तक पहुंचाई जाए. इसके लिए तमाम प्रकार के टेक्नोलॉजी का उपयोग हो रहा है और अपने कार्यकर्ताओं को भी अपडेट करना पड़ता है.
वहीं, वरिष्ठ पत्रकार रामावतार तिवारी का कहना है कि, देश सहित प्रदेश में युवा मतदाताओं की संख्या बहुत ज्यादा है और यही वजह है कि हम राजनीतिक दल इन युवाओं को साधने में जुटे हुए हैं. इसके लिए उनके द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं. जहां एक ओर कांग्रेस यंग इंडिया के बोल अभियान के माध्यम से प्रवक्ताओं का चयन कर रही है. तो वहीं दूसरी और भाजपा भी सोशल मीडिया के लिए यूथ विंग तैयार कर रही है. आज युवा राजनीति से दूर होते जा रहे हैं. उसके पीछे कई कारण है यह बात भी सामने आ रही है कि राजनीति में पुराने लोग नए लोगों को आगे बढ़ने नहीं दे रहे हैं. जिस वजह से युवाओं का मोह राजनीति से भंग होता जा रहा है. इस चीज को अब राजनीतिक दल भी समझ गए हैं और यही वजह है कि युवाओं को न सिर्फ पार्टी में शामिल करने को प्रोत्साहित कर रहे हैं. बल्कि उन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्ति देकर हौसला भी बढ़ा रहे हैं. जिससे ये युवा आने वाले चुनावों में युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर सकें.