रायपुर : चीन के वुहान शहर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से 350 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसे देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ प्रशासन ने माना एयरपोर्ट पर मरीजों की जांच के लिए स्कैनर लगाने और जांच केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.
ETV भारत ने डॉ राकेश गुप्ता से कोरोना वायरस को लेकर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि, 'कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने फैमिली डॉक्टर से संपर्क करें. इसके आलावा नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाएं. फिलहाल अभी तक छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध मरीज देखे नहीं गए हैं फिर भी माना के अस्पताल को कोरोना वायरस के संक्रमित या संदिग्ध मरीजों के लिए रखा गया है, ताकि वहां मरीजों का इलाज किया जा सके'. डॉ गुप्ता ने बताया कि, 'सबसे अच्छी बात यह है कि अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या शून्य है'.
पढ़ें : चीन से अंबिकापुर लौटा युवक, दिखे कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस का चौथा और पांचवां फेस
कोरोना वायरस आम वायरस की तरह ही है, जो कि हमें सर्दी खांसी, जुकाम जैसी बीमारियों में पाया जाता है, लेकिन यह अभी तक सिर्फ तीन ही स्टेज पर पाया जाता था. अब चौथे और पांचवें स्टेज में जो वायरस पाया गया है, वह जानलेवा साबित हो रहा है. चीन में इसका लक्षण पाया गया था, जिसके बाद यह वायरस भारत भी पहुंचा है.
क्या हैं लक्षण
कोरोना वायरस आम बीमारी की तरह ही होता है. इसमें खांसी, बुखार, जुकाम, शरीर में दर्द, पेट में दर्द होता है, लेकिन जब यह बेहोशी और ऑर्गन फेलियर में सामने आता है तो इसका असर बेहद ही जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए अगर आपको इन दिनों ऐसे लक्षण हैं तो एक बार डॉक्टर से सलाह लें. इसमें अहम बात यह है कि कोरोना वायरस सिर्फ उन्हें हो सकता है, जो किसी तरह चीन से जुड़े हों या फिर इस बीमारी के वाले मरीज के साथ रहे हों.
कैसे करें बचाव
कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी. इसमें N95 मास्क लगाकर बाहर निकलें. खाना खाते से वक्त हाथ धोएं, ऐसे लोगों से दूर रहें जो इस बीमारी से ग्रसित हैं. डॉक्टर का कहना है कि अगर हम इन सभी उपाय को फॉलो करते हैं, तो इस वायरस से बचा जा सकता है.