ETV Bharat / state

Raipur News: छत्तीसगढ़ में शूट हुई विदेशी फिल्म, लोकल कलाकारों ने अनुभव किए साझा - shooting of short film medicine

New Zealand artists in Chhattisgarh रायपुर में न्यूजीलैंड की टीम ने शॉर्ट फिल्म शूट की है.इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के लोकल कलाकारों ने भी काम किया है. फिल्म शूटिंग के दौरान लोकल कलाकारों और विदेशी टीम की जुगलबंदी देखते ही बनती थी.ईटीवी भारत की टीम के साथ फिल्म में काम करने वाले कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किए.

foreign artists in raipur
छॉलीवुड और हॉलीवुड का मेल
author img

By

Published : May 20, 2023, 12:07 PM IST

Updated : May 20, 2023, 9:03 PM IST

छत्तीसगढ़ बना फिल्मी कलाकारों का डेस्टिनेशन

रायपुर : न्यूजीलैंड से कुल 4 लोगों की टीम एक शार्ट फिल्म मेडिसिन की शूटिंग करने छत्तीसगढ़ पहुंची थी. इस फिल्म की शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने लोकल छत्तीसगढ़ी कलाकारों को भी कास्ट किया था. जिसमें चाइल्ड आर्टिस्ट, मेन आर्टिस्ट और जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे. मेडिसिन शॉर्ट फिल्म में 34 जूनियर आर्टिस्ट, 4 चाइल्ड आर्टिस्ट और 4 मेन आर्टिस्ट शामिल थे. न्यूजीलैंड की टीम ने इन कलाकारों के साथ काफी मस्ती भी की थी. लोकल कलाकारों ने विदेशी कलाकारों को लोकल भाषा सीखने में भी मदद की.

समोसा और पोहा आया पसंद : लोकल आर्टिस्ट ने बताया कि '' न्यूजीलैंड की टीम को समोसा और पोहा बहुत ही पसंद आता था.लेकिन वह समोसा को पूरी तरह से बोल नहीं पाते थे. इसलिए वे सा सा बस करते थे. हम समझ जाते थे कि उन्हें समोसा खाना है. चंदखुरी में गर्मी 40 से 42 डिग्री पड़ रही थी. सुबह यदि हम 6 बोरी पानी की लेकर जाते थे तो वह दोपहर तक गर्म हो जाती थी. इसके बावजूद विदेशी कलाकारों ने किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की.''

एक ही कपड़ों में फिल्म की शूट : चार दिन चली इस सूट में विदेशी कलाकारों ने एक ही कपड़े में पूरा शूट खत्म किया.फिल्म की लीड एक्ट्रेस फिनिक्स लोकल कलाकारों से काफी घुल मिल गईं थी. सबको गले लगा कर हंसी मजाक करके फोटो क्लिक कराया करती थी. फिनिक्स और जॉर्ज जो फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस हैं. इन्होंने आखिरी दिन लाइन प्रोड्यूसर अमित जैन के एक्टिवा लेकर पूरे रायपुर का भ्रमण किया.चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ भी विदेशी कलाकार आम ले लो तोता और मैना उड़ जैसे लोकल गेम्स खेले.

  1. Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर
  2. Chhattisgarh News: 10 साल के बच्चे के साथ विधवा महिला ने की अश्लील हरकत
  3. Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ आया पसंद : विदेशी कलाकारों को छत्तीसगढ़ का वातावरण यहां का रहन-सहन साथ ही यहां की गर्मी खूब अच्छी लगी. फिनिक्स को छत्तीसगढ़ी महिलाओं की वेशभूषा बहुत पसंद आया इतना पसंद आया कि फिनिक्स ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को पहन कर कई सारी फोटोस भी क्लिक करायी. लोकल आर्टिस्ट की माने तो उन्हें न्यूजीलैंड की टीम ने काम का मेहनताना भी दिया. कलाकारों की माने तो उन्होंने इस शॉर्ट फिल्म में काम इसलिए किया क्योंकि छत्तीसगढ़ की कला और कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है.

छत्तीसगढ़ बना फिल्मी कलाकारों का डेस्टिनेशन

रायपुर : न्यूजीलैंड से कुल 4 लोगों की टीम एक शार्ट फिल्म मेडिसिन की शूटिंग करने छत्तीसगढ़ पहुंची थी. इस फिल्म की शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड की टीम ने लोकल छत्तीसगढ़ी कलाकारों को भी कास्ट किया था. जिसमें चाइल्ड आर्टिस्ट, मेन आर्टिस्ट और जूनियर आर्टिस्ट शामिल थे. मेडिसिन शॉर्ट फिल्म में 34 जूनियर आर्टिस्ट, 4 चाइल्ड आर्टिस्ट और 4 मेन आर्टिस्ट शामिल थे. न्यूजीलैंड की टीम ने इन कलाकारों के साथ काफी मस्ती भी की थी. लोकल कलाकारों ने विदेशी कलाकारों को लोकल भाषा सीखने में भी मदद की.

समोसा और पोहा आया पसंद : लोकल आर्टिस्ट ने बताया कि '' न्यूजीलैंड की टीम को समोसा और पोहा बहुत ही पसंद आता था.लेकिन वह समोसा को पूरी तरह से बोल नहीं पाते थे. इसलिए वे सा सा बस करते थे. हम समझ जाते थे कि उन्हें समोसा खाना है. चंदखुरी में गर्मी 40 से 42 डिग्री पड़ रही थी. सुबह यदि हम 6 बोरी पानी की लेकर जाते थे तो वह दोपहर तक गर्म हो जाती थी. इसके बावजूद विदेशी कलाकारों ने किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की.''

एक ही कपड़ों में फिल्म की शूट : चार दिन चली इस सूट में विदेशी कलाकारों ने एक ही कपड़े में पूरा शूट खत्म किया.फिल्म की लीड एक्ट्रेस फिनिक्स लोकल कलाकारों से काफी घुल मिल गईं थी. सबको गले लगा कर हंसी मजाक करके फोटो क्लिक कराया करती थी. फिनिक्स और जॉर्ज जो फिल्म के लीड एक्टर और एक्ट्रेस हैं. इन्होंने आखिरी दिन लाइन प्रोड्यूसर अमित जैन के एक्टिवा लेकर पूरे रायपुर का भ्रमण किया.चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ भी विदेशी कलाकार आम ले लो तोता और मैना उड़ जैसे लोकल गेम्स खेले.

  1. Ambikapur Road Accident: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 3 की मौत 3 गंभीर
  2. Chhattisgarh News: 10 साल के बच्चे के साथ विधवा महिला ने की अश्लील हरकत
  3. Raipur Viral Video: सिगरेट के लिए बुजुर्ग दुकानदार से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ आया पसंद : विदेशी कलाकारों को छत्तीसगढ़ का वातावरण यहां का रहन-सहन साथ ही यहां की गर्मी खूब अच्छी लगी. फिनिक्स को छत्तीसगढ़ी महिलाओं की वेशभूषा बहुत पसंद आया इतना पसंद आया कि फिनिक्स ने छत्तीसगढ़ी वेशभूषा को पहन कर कई सारी फोटोस भी क्लिक करायी. लोकल आर्टिस्ट की माने तो उन्हें न्यूजीलैंड की टीम ने काम का मेहनताना भी दिया. कलाकारों की माने तो उन्होंने इस शॉर्ट फिल्म में काम इसलिए किया क्योंकि छत्तीसगढ़ की कला और कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है.

Last Updated : May 20, 2023, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.