रायपुर: राजधानी में पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आउटर में स्थित कॉलोनियों में लगातार टीम बनाकर सघन चेकिंग कर रही है. रायपुर पुलिस ने आउटर में बसे हिमालया हाइट्स के 400 फ्लैट्स में चेकिंग की.
इस चेकिंग में पुलिस के 100 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें लगभग 30 संदिग्धों को पड़ताल के लिए थाना लाया गया. रेड की कार्रवाई में संदिग्ध एवं बिना किरायानामा के लोगों पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई भी की गई.
पुलिस का ये चेकिंग अभियान लोकसभा चुनाव तक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया. पुलिस को बिना सूचना दिए किराए पर मकान देने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी की कार्रवाई की जाएगी.