ETV Bharat / state

BIG BREAKING: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता: अमित शाह

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 6:52 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:54 PM IST

chattisgarh breaking news december 2021
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

22:53 December 28

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता: अमित शाह

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता: अमित शाह ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

19:40 December 28

बचपन का प्यार गाने वाले सहदेव को सड़क हादसे में गंभीर चोट

बचपन का प्यार गाने वाला सहदेव सड़क हादसे का शिकार

सुकमा से जगदलपुर किया गया रेफर

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से लगी गंभीर चोट

बचपन का प्यार गाना गाकर सोशल मीडिया में मचाई थी धूम

18:53 December 28

कोरबा का नर्स अपहरण कांड, पांच आरोपी गिरफ्तार

कोरबा के नर्स अपहरण कांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला के करीबी ने ही अपहरण की साजिश रची थी. चार अन्य को 3 लाख की सुपारी देकर अपहरण कांड में शामिल किया गया था. पुलिस की नाकेबंदी और खबर फैलने के बाद महिला को जंगल में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक वाहन नंबर के जरिए पहुंची थी.

18:12 December 28

रायपुर: फरार कालीचरण बाबा की तलाश में जुटी पुलिस टीम

रायपुर: फरार कालीचरण बाबा की तलाश में जुटी पुलिस टीम

पुलिस की कई टीमें हुई रवाना

कालीचरण को पकड़ने दूसरे राज्यों के लिए निकली पुलिस टीम

महात्मा गांधी पर टिप्पणी के मामले में हुई FIR

रायपुर टिकरापारा थाना में कालीचरण के खिलाफ धारा 294, 505 (2) तहत दर्ज है केस

16:55 December 28

गौरेला पेंड्रा मरवाही: शाम होते ही शुरू हुई झमाझम बारिश

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मौसम ने ली करवट

शाम होते ही शुरू हुई झमाझम बारिश

बारिश के बाद इलाके में बढ़ी ठंड

15:25 December 28

सरगुजा में बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ा

सरगुजा में मौसम ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आसमान में बादल छाए हैं. यहां पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश शुरू हो गई है. जिले में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी के आसार बन गए हैं.

14:08 December 28

विभा सिंह ने की प्रेस कांफ्रेंस, खुद पर लगे आरोपों को बताया निराधार

दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर रही हैं. इसमें उन्होंने अपने ऊपर लगाये गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. बता दें कि खैरागढ़ राज परिवार में इन दिनों लगातार विवाद चल रहा है.

13:38 December 28

राजनांदगांव में मुख्यमंत्री और विधायक के पोस्टर पर असामाजिक तत्वों ने फेंका गोबर

राजनांदगांव में असामाजिक तत्वों ने यात्री प्रतीक्षालय में लगे मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक इंदरशाह मंडावी के पोस्टर पर गोबर फेंक दिया. मामला कोहका थाना के कोहका का है.

13:18 December 28

ID ब्लास्ट में दो बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल

नारायणपुर में आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल हो गए हैं. खोडगांव अंजरेल कैम्प के पास पाइप लाइन सुधारने का काम कर रहे थे. तभी ब्लास्ट हुआ. इससे पहले नक्सलियों द्वारा सुबह पंंप हॉउस में तोड़फोड़ की गई थी. सुधार कार्य के दौरान प्रेसर आईडी की चपेट आकर कर्मचारी घायल हो गए. दोनों कर्मचारियों को जिला अस्पताल में घायल अवस्था में लाया गया.

10:18 December 28

फूड ऑफिसर के समर्थन में उतरीं भाजपा पार्षद विश्वदिनी, कहा-तानाशाही है फूड ऑफिसर का निलंबन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर धर्म गुरु कालीचरण के बयान के बाद यह मामला और बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर बापू के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में निलंबित फूड ऑफिसर संजय दुबे के समर्थन में अब भाजपा पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय भी उतर गई हैं. अब विश्वदिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि "मैं भी महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानती." पांडे ने महात्मा गांधी को देश के विभाजन का दोषी बताया है. जबकि फूड ऑफिसर के निलंबन को तानाशाही बताया है.

10:14 December 28

नारायणपुर में नक्सलियों का मचाया उत्पात, पम्प हाउस में की तोड़फोड़

नारायणपुर में एक बार फिर से नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. रावघाट एरिया कमेटी के नक्सलियों ने यहां पंप हाउस में तोड़फोड़ की है. साथ ही बैनर-पोस्टर बांधकर रावघाट परियोजना का विरोध किया है. नक्सलियों ने यहां के अंजरेल पहाड़ स्थित पंप हाउस में तोड़फोड़ की है. ये पंप हाउस बीएसएफ के दो कैंपों के बीच स्थित है.

09:32 December 28

FIR के बाद कालीचरण का चैलेंज कहा-गांधी को गाली दी अफसोस नहीं, मृत्युदंड भी स्वीकार, गोडसे को मेरा साष्टांग प्रणाम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के बाद एक बार फिर से धर्म गुरु कालीचरण ने खुला चैलेंज दिया है. खुद पर FIR दर्ज होने के बाद धर्म गुरु कालीचरण ने कहा है कि गांधी को गाली दी अफसोस नहीं, मृत्युदंड भी स्वीकार है. गोडसे को मेरा साष्टांग प्रणाम...बता दें कि रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी के लिए मंच से अपशब्द का प्रयोग कर कालीचरण फरार हो गए थे.

इधर, सोमवार देर रात कालीचरण ने इस पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर FIR हुई है. मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है. मैं गांधी से नफरत करता हूं. मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है.

अपने ताजा बयान में कालीचरण ने गोडसे को महात्मा बताते हुए कहा है कि मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं. उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है.

09:11 December 28

रायपुर फूड ऑफिसर पर एफआईआर दर्ज करने को कांग्रेसियों ने गंज थाने में दिया आवेदन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में रायपुर सहायक खाद्य अधिकारी के खिलाफ एफआईआर के लिए कांग्रेसियों ने गंज थाना में लिखित आवेदन दिया है. बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित कमेंट करने के मामले में विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

06:40 December 28

BIG BREAKING

आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह आज होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की खास बात ये है कि ये कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बायो बबल में होगा. दीक्षांत समारोह हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें फैकल्टी और कर्मचारियों के साथ लगभग 870 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा 850 से अधिक वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे. संस्थान ने दावा किया कि यह भारत में पहली बार होगा, जहां बायो-बबल के अंदर दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.

22:53 December 28

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता: अमित शाह

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कोई नहीं रोक सकता: अमित शाह ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना

19:40 December 28

बचपन का प्यार गाने वाले सहदेव को सड़क हादसे में गंभीर चोट

बचपन का प्यार गाने वाला सहदेव सड़क हादसे का शिकार

सुकमा से जगदलपुर किया गया रेफर

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से लगी गंभीर चोट

बचपन का प्यार गाना गाकर सोशल मीडिया में मचाई थी धूम

18:53 December 28

कोरबा का नर्स अपहरण कांड, पांच आरोपी गिरफ्तार

कोरबा के नर्स अपहरण कांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक महिला के करीबी ने ही अपहरण की साजिश रची थी. चार अन्य को 3 लाख की सुपारी देकर अपहरण कांड में शामिल किया गया था. पुलिस की नाकेबंदी और खबर फैलने के बाद महिला को जंगल में छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक वाहन नंबर के जरिए पहुंची थी.

18:12 December 28

रायपुर: फरार कालीचरण बाबा की तलाश में जुटी पुलिस टीम

रायपुर: फरार कालीचरण बाबा की तलाश में जुटी पुलिस टीम

पुलिस की कई टीमें हुई रवाना

कालीचरण को पकड़ने दूसरे राज्यों के लिए निकली पुलिस टीम

महात्मा गांधी पर टिप्पणी के मामले में हुई FIR

रायपुर टिकरापारा थाना में कालीचरण के खिलाफ धारा 294, 505 (2) तहत दर्ज है केस

16:55 December 28

गौरेला पेंड्रा मरवाही: शाम होते ही शुरू हुई झमाझम बारिश

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मौसम ने ली करवट

शाम होते ही शुरू हुई झमाझम बारिश

बारिश के बाद इलाके में बढ़ी ठंड

15:25 December 28

सरगुजा में बारिश से ठंड का प्रकोप बढ़ा

सरगुजा में मौसम ने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. आसमान में बादल छाए हैं. यहां पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश शुरू हो गई है. जिले में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी के आसार बन गए हैं.

14:08 December 28

विभा सिंह ने की प्रेस कांफ्रेंस, खुद पर लगे आरोपों को बताया निराधार

दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की दूसरी पत्नी विभा सिंह राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर रही हैं. इसमें उन्होंने अपने ऊपर लगाये गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. बता दें कि खैरागढ़ राज परिवार में इन दिनों लगातार विवाद चल रहा है.

13:38 December 28

राजनांदगांव में मुख्यमंत्री और विधायक के पोस्टर पर असामाजिक तत्वों ने फेंका गोबर

राजनांदगांव में असामाजिक तत्वों ने यात्री प्रतीक्षालय में लगे मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक इंदरशाह मंडावी के पोस्टर पर गोबर फेंक दिया. मामला कोहका थाना के कोहका का है.

13:18 December 28

ID ब्लास्ट में दो बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल

नारायणपुर में आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 2 बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल हो गए हैं. खोडगांव अंजरेल कैम्प के पास पाइप लाइन सुधारने का काम कर रहे थे. तभी ब्लास्ट हुआ. इससे पहले नक्सलियों द्वारा सुबह पंंप हॉउस में तोड़फोड़ की गई थी. सुधार कार्य के दौरान प्रेसर आईडी की चपेट आकर कर्मचारी घायल हो गए. दोनों कर्मचारियों को जिला अस्पताल में घायल अवस्था में लाया गया.

10:18 December 28

फूड ऑफिसर के समर्थन में उतरीं भाजपा पार्षद विश्वदिनी, कहा-तानाशाही है फूड ऑफिसर का निलंबन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर धर्म गुरु कालीचरण के बयान के बाद यह मामला और बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर बापू के विरोध में आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में निलंबित फूड ऑफिसर संजय दुबे के समर्थन में अब भाजपा पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय भी उतर गई हैं. अब विश्वदिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि "मैं भी महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानती." पांडे ने महात्मा गांधी को देश के विभाजन का दोषी बताया है. जबकि फूड ऑफिसर के निलंबन को तानाशाही बताया है.

10:14 December 28

नारायणपुर में नक्सलियों का मचाया उत्पात, पम्प हाउस में की तोड़फोड़

नारायणपुर में एक बार फिर से नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. रावघाट एरिया कमेटी के नक्सलियों ने यहां पंप हाउस में तोड़फोड़ की है. साथ ही बैनर-पोस्टर बांधकर रावघाट परियोजना का विरोध किया है. नक्सलियों ने यहां के अंजरेल पहाड़ स्थित पंप हाउस में तोड़फोड़ की है. ये पंप हाउस बीएसएफ के दो कैंपों के बीच स्थित है.

09:32 December 28

FIR के बाद कालीचरण का चैलेंज कहा-गांधी को गाली दी अफसोस नहीं, मृत्युदंड भी स्वीकार, गोडसे को मेरा साष्टांग प्रणाम

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के बाद एक बार फिर से धर्म गुरु कालीचरण ने खुला चैलेंज दिया है. खुद पर FIR दर्ज होने के बाद धर्म गुरु कालीचरण ने कहा है कि गांधी को गाली दी अफसोस नहीं, मृत्युदंड भी स्वीकार है. गोडसे को मेरा साष्टांग प्रणाम...बता दें कि रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी के लिए मंच से अपशब्द का प्रयोग कर कालीचरण फरार हो गए थे.

इधर, सोमवार देर रात कालीचरण ने इस पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में उन्होंने कहा है कि गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर FIR हुई है. मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है. मैं गांधी से नफरत करता हूं. मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है.

अपने ताजा बयान में कालीचरण ने गोडसे को महात्मा बताते हुए कहा है कि मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं. उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है.

09:11 December 28

रायपुर फूड ऑफिसर पर एफआईआर दर्ज करने को कांग्रेसियों ने गंज थाने में दिया आवेदन

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट करने के मामले में रायपुर सहायक खाद्य अधिकारी के खिलाफ एफआईआर के लिए कांग्रेसियों ने गंज थाना में लिखित आवेदन दिया है. बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित कमेंट करने के मामले में विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

06:40 December 28

BIG BREAKING

आईआईटी कानपुर का दीक्षांत समारोह आज होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम की खास बात ये है कि ये कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बायो बबल में होगा. दीक्षांत समारोह हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा, जिसमें फैकल्टी और कर्मचारियों के साथ लगभग 870 छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है. इसके अलावा 850 से अधिक वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे. संस्थान ने दावा किया कि यह भारत में पहली बार होगा, जहां बायो-बबल के अंदर दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा.

Last Updated : Dec 28, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.